एक वोटर आईडी (मतदाता पहचान पत्र) किसी भी भारतीय नागरिक के लिए ज़रूरी दस्तावेज है। ये आपके वोट देने के अधिकार में तो काम आता ही है, साथ ही पहचान प्रमाण पत्र की तरह भी काम करता है। ये वोट देने के समय मतदाता की पहचान सत्यापन (वेरिफिकेशन) का काम भी करता है और इसीलिए इस कार्ड में आपकी सही जानकारी होना बहुत ज़रूरी है, ख़ास तौर से आपका नाम। अक्सर हमने देखा है कि नाम की स्पेलिंग में गलती हो जाती है। कई बार हम फॉर्म भरते हुए चेक नहीं करते या अगर आप ऑफलाइन केंद्र पर जाकर फॉर्म भरवाते हैं, तो वहाँ गलती हो जाती है, या शादी के बाद स्त्रियों का नाम बदल जाता है। ऐसे में वोटर कार्ड को तुरंत अपडेट करवाना चाहिए। आप इसे ऑनलाइन भी अपडेट करवा सकते हैं। आइये जानते हैं कि ऑनलाइन वोटर कार्ड में नाम कैसे बदलें।
वोटर कार्ड को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें ?
इसके लिए आपको Voter’s Service Portal(मतदाता सेवा पोर्टल) पर जाकर फॉर्म 8 भरना होगा और ज़रूरी प्रमाण पत्र जमा करवाने होंगे।
इस फॉर्म में जो जानकारी आपको अपडेट करनी है या बदलनी है, उसे भरें और दोबारा जांच करते हुए फॉर्म जम करें। आप यहां नाम, पता, फ़ोन नंबर बदल सकते हैं।
वोटर आईडी में नाम बदलने के लिए ये कागज़ अनिवार्य हैं
ऑनलाइन आप वोटर आईडी में नाम बदलने के लिए आवेदन दे सकते हैं। लेकिन इसके साथ आपको इनमें से कुछ प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए अपलोड करने होंगे।
- आधार कार्ड
- लेटेस्ट बिजली या पानी के बिल
- वर्तमान बैंक अकाउंट की पासबुक का पहला पेज
- पासपोर्ट
- PAN कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
ऑनलाइन वोटर कार्ड में नाम कैसे बदलें ? – How to online change name in Voter Card
वोटर कार्ड में नाम कैसे बदलें – वोटर आईडी में नाम ठीक करवाने या अपडेट करवाने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना है और उसे इलेक्टोरल ऑफिस में सही नाम वाले प्रमाण पत्रों के साथ मेल करना या भेज देना है।
- सबसे पहले NVSP पोर्टल पर जाएँ या यहां क्लिक करें।
- अब यहां होम पेज पर ही Shifting of residence/correction of entries in existing electoral roll के विकल्प या इसके नीचे लिखे Form 8 पर क्लिक करें।
- अब ये आपसे लॉग-इन करने को कहेगा, अगर पहले आईडी नहीं बनायी है, तो Sign-up के पर क्लिक करके अकाउंट बनाएं।
- अब आपके सामने Form 8 खुलेगा, जिस पर मांगी गयी सारी जानकारी आपको यहां भरनी होगी।
- इसमें Self का विकल्प चुनें और भरकर Submit पर क्लिक करना है।
- इसके बाद ‘Correction of Entries in Existing Electoral Roll’ पर क्लिक करें और OK का बटन दबाएं।
- यहां आपके राज्य, ज़िला, असेंबली, इत्यादि आपके वोटर कार्ड के आधार पर पहले से भरे हुए होंगे। इन्हें जांच लें और Next का बटन दबाएं।
- अब अगले पेज पर आपको आधार कार्ड नंबर, ई-मेल और मोबाइल नंबर भरना होगा।
- अब आप उस जानकारी को चुनें, जिसे आप बदलना चाहते हैं। (उदाहरण के लिए – नाम बदलने के लिए Name टैब पर क्लिक करें)।
- अब यहां नाम की सही स्पेलिंग या सही नाम भरें और इसे सत्यापित करने वाले दस्तावेज़ अपलोड करें।
- इसके बाद Next की बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद declaration पर टिक करें और Submit का बटन दबा दें।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक रिफरेन्स नंबर दिखाया जायेगा, उसे कहीं नोट करें और संभल कर रखें
वोटर आईडी में नाम बदलने के लिए दिए आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें ?
एप्लीकेशन देने के बाद इस प्रक्रिया में 2-3 हफ्ते का समय लगता है। हालाँकि ये कार्य समय पर हो रहा है या नहीं, इसके लिए आप ऑनलाइन इसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
- मतदाता सेवा पोर्टल (https://voters.eci.gov.in/) पर जाएँ।
- अब यहां होम पेज पर ‘Track Application Status’ पर क्लिक करें।
- अब जो पेज सामने आएगा, उस पर रिफरेन्स नंबर डालें और अपना स्टेट (राज्य) चुनें।
- इसके बाद अब अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस ट्रैक कर पाएंगे।
ये पढ़ें: आसानी से बदलें आधार कार्ड का फोटो, बस फॉलो करें ये स्टेप्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।