दफ्तर की थकान या घर की रोज़ की ज़िन्दगी से एक ब्रेक लेने के लिए या किसी मौके का जश्न मनाने के लिए, लगभग सभी लोग एक ट्रिप या कहीं घूमने जाने की योजना बनाते हैं। ऐसे में जब से आप ट्रिप का प्लान करते हैं, तब से लेकर आपके घर वापस आने तक एक सही Android या iPhone एप्लिकेशन आपके इस अनुभव को बेहतरीन और कम तनावपूर्ण बना सकती है। ये ट्रेवल ऐप्स आपको सफर पर जाने के लिए हवाई जहाज़ या ट्रेन की टिकट से लेकर अंजानी जगहों पर बेहतरीन होटल, खाने के अच्छे रेस्टोरेंट, ATM, इत्यादि की सारी जानकारी देते हैं।
यहां ऐसी ही बेहतरीन ट्रेवल ऐप्स की एक लिस्ट हमने बनायी है, जो आपके हर ट्रिप या यात्रा को एक दम सरल और आरामदायक बना सकती हैं।
बेस्ट 5 ट्रेवल ऐप्स (Best Travel Apps 2023)
1. Trip Advisor
बेहतरीन ट्रेवल ऐप्स में TripAdvisor एक अच्छा विकल्प है, जो ट्रिप प्लान करने में आपकी काफी अच्छी तरह से मदद कर सकता है। इस पर अपने ट्रिप से सम्बंधित या जहां जान चाहते हैं, वहाँ से सम्बंधित कई ऑडियो, वीडियो, रिव्यु, लोगों की राय, इत्यादि देख और जान सकते हैं। इस ऐप पर किसी भी जगह के अच्छे रेस्टोरेंट, बार, होटल, एयरलाइन सर्विस के कई विकल्प और उनके बारे में लोगों की राय और रिव्यु मिलते हैं, जिन्हें देखकर आप अपने होटल, या जहां जाना है, उसके बारे में निर्णय ले सकते हैं। अगर आप कहीं छुट्टी मनाने निकल गए हैं और वहाँ क्या-क्या एक्टिविटी कर सकते हैं, या देखने की कौन सी जगह हैं, टैक्सी सर्विस, वहाँ कौन सा रेस्टोरेंट अच्छा है और इन सब के रिव्यु भी आपको tripadvisor पर फोटो के साथ मिलते हैं।
ये ऐप Android, iOS और web तीनों के लिए उपलब्ध है।
2 Google Maps
मैं अपनी बात करूँ तो, Google Maps मुझे ट्रिप की योजना बनाने से लेकर पूरे सफर में घूमने, सबसे किफ़ायती दाम पर होटल चुनने और वहाँ के रास्ते ढूंढने तक सबसे आसान और बेहतरीन ऐप लगती है। Google Maps पर कोई भी लोकेशन (उदाहरण के लिए डलहौज़ी) डालकर, आप वहाँ के होटल, नज़दीकी ATM, पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट, इत्यादि के कई विकल्प देख सकते हैं और सबसे अच्छी बात ये है, कि वहाँ तक का रास्ता भी आपको Google Maps फ्री में बताता है। लेकिन कहीं लोकल या थोड़े पिछड़े इलाकों में कई बार इसका नेविगेशन बहुत अच्छा गाइड नहीं करता, वहाँ आप लोकल लोगों से रास्ता पूछ सकते हैं या Google Maps के अन्य विकल्प Apple Maps, Maps.me और OsmAnd जैसे ऐप्स पर भी ढूंढ सकते हैं।
3. Make My Trip
MakeMyTrip भी अच्छी ट्रेवल ऐप्स की लिस्ट में शामिल है। यहां आप टहवाई जहाज़ की टिकट वहाँ से टैक्सी सर्विस, बेहतरीन होटल, इत्यादि सब बुक कर सकते हैं, जिसके बाद आपकी यात्रा काफी आसान होगी। यहां आप आसानी से डेबिट, क्रेडिट, UPI, इत्यादि किसी भी तरह पेमेंट कर सकते हैं और ये आपको किश्तों में पैसे देने का भी विकल्प देती है। इसके अलावा इसमें Forex Card and Currency का ऑप्शन भी है, जहां से आप किसी अपने सफर या ट्रिप के लिए अन्य देश की करेंसी भी प्राप्त कर सकते हैं।
4. Kayak
इन सबके अलावा Kayak भी एक काफी अच्छी ट्रेवल ऐप है, जो आपको होटल, हवाई जहाज़ के टिकट, कार, इत्यादि बुक करने में मदद करती है। ये ऐप कई सारी ऐप्स में सर्च करके, आपको होटल और टिकटों पर बेस्ट डील दिखाती है। आपको बस इसके आसान से इंटरफ़ेस पर अपनी ट्रिप की तारीख, जगह और यात्रियों का नंबर भरना है, बस फिर लिस्ट आपके सामने होगी। यहां आपको ट्रिप शेयर करने का विकल्प भी मिलता है, ताकि टैक्सी जैसी चीज़ों में आपको और कम खर्च करना पड़े। इसके अलावा इसमें फ्लाइट स्टेटस चेक करने का ट्रैकर, डेस्टिनेशन एक्स्प्लोरर टूल जैसे फ़ीचर भी हैं।
ये ऐप बह iOS, Android और web पर उपलब्ध है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।