Instagram दोस्त बनाने के लिए एक अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, लेकिन कई बार दूसरे यूजर्स हमें किसी भी कारण से ब्लॉक कर देते हैं, और हमें पता ही नहीं होता है, कि उन्होंने हमें ब्लॉक कर दिया है। इसके लिए आपको ये चेक करना आना चाहिए, कि हम Instagram पर ब्लॉक है कैसे पता करें? ये पता करने के कई तरीके हैं, जिनके बारे में हमनें इस लेख में बताया है। आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: एक iPhone से दूसरे iPhone में eSIM ट्रांसफर कैसे करें?
हम Instagram पर ब्लॉक है, कैसे पता करें
यदि आप पता करना चाहते हैं, कि आप Instagram पर किसी यूजर द्वारा ब्लॉक हैं, तो हम Instagram पर ब्लॉक हैं, पता करने के 7 तरीके इस प्रकार हैं:
Instagram Inbox चेक करें
यदि किसी यूजर से आपकी बात होती हो या आपने उसको Instagram पर मैसेज किया हो, तो आप अपने Instagram इनबॉक्स में उसकी चैट खोलें, और यदि उसके नाम की जगह “Instagram User” लिखा हुआ आ रहा है, तो उस यूजर ने आपको ब्लॉक किया है, या अपना अकाउंट डिलीट किया है।
Search फीचर का उपयोग करें
यदि आपने उस यूजर को कोई मैसेज नहीं किया है, तो आप “Search” फीचर का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए नीचे सर्च वाले आइकॉन पर क्लिक करें, और सर्च बॉक्स में उस यूजर का नाम सर्च करें। यदि आपको उस यूजर का प्रोफाइल मिल रहा है, तो उसने आपको ब्लॉक नही किया है, और यदि नहीं मिल रहा है, तो उसने आपको ब्लॉक किया है, या अपना यूजरनेम बदल दिया है।
अन्य Instagram अकाउंट का उपयोग करें
यदि सर्च करने पर आपको उस यूजर का अकाउंट नहीं मिल रहा है, तो आप कोई दूसरा अकाउंट बना कर या अपने किसी दोस्त के अकाउंट से उस यूजर को सर्च कर सकते हैं, अगर उसी यूजरनेम को सर्च करने पर उसका प्रोफाइल दूसरे अकाउंट में दिख रहा है, तो उस यूजर ने आपको ब्लॉक कर दिया है। ध्यान रहें, कि जब भी दूसरा अकाउंट बनाए तो उसे पुराने वाले ईमेल से न बनाएं, और न ही उस अकाउंट सेंटर में शामिल करें, जिसमें आपका पुराना अकाउंट है।
Instagram Web का उपयोग करें
आप चाहें तो Instagram Web का उपयोग भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने फोन या लेपटॉप में ब्राउज़र ओपन करना है, और इंस्टाग्राम की लिंक के साथ उसका यूजरनेम सर्च करना है, जैसे “https:// instagram.com/username” यदि ऐसा करने पर उसका प्रोफाइल ओपन हो रहा है, और आपके Instagram अकाउंट से सर्च करने पर नही हो रहा है, तो उस यूजर ने आपको Instagram पर ब्लॉक कर दिया है।
पुराने mentions और tags चेक करें
यदि आपको बाकी ऑप्शंस की सहायता से पता नहीं चल पा रहा है, कि किसी यूजर ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं, तो आप आपके पुराने पोस्ट या स्टोरी पर चेक कर सकते हैं, यदि आपने उनको mention किया होगा, तो उनके नाम पर क्लिक करने पर उनका प्रोफाइल खुल जायेगा, और यदि उन्होंने आपको ब्लॉक किया होगा तो उनका प्रोफाइल नहीं खुलेगा।
Mention और Tag करें
आपने यदि उनको पहले कभी किसी पोस्ट या स्टोरी में mention नहीं किया है, तो अब किसी स्टोरी या कॉमेंट में Mention करके देखें। यदि @ के बाद उनका यूजरनेम लिखने पर उन्हें mention कर पा रहे हैं, तो उन्होंने आपको ब्लॉक नहीं किया है, और यदि उनका नाम शो नहीं हो रहा है, तो उन्होंने आपको ब्लॉक कर दिया है।
बार बार फॉलो करने की कोशिश करें
यदि आप Instagram की पुरानी चैट्स की सहायता से उनका प्रोफाइल खोल लेते हैं, तो बार बार उन्हें फॉलो रिक्वेस्ट सेंड करें, यदि एक बार रिक्वेस्ट सेंड करने पर वापस से फॉलो करने का ऑप्शन आ रहा है, तो उन्होंने आपको ब्लॉक कर दिया है, इसके अतिरिक्त कभी कभी उनके प्रोफाइल पर उनके पोस्ट की संख्या दिखना भी बंद हो जाती है।
ये पढ़े: एंड्राइड फ़ोन में PlayStation गेम्स कैसे खेलें?
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।