Home अफवाहे/लीक्स Honor 10 हो सकता है 19 अप्रैल को लांच; Notch-डिस्प्ले और Kirin...

Honor 10 हो सकता है 19 अप्रैल को लांच; Notch-डिस्प्ले और Kirin 970 चिपसेट होगी खासियत

0

Honor 10 अभी कुछ दिन पहले अपने लांच डेट को लेकर काफी चर्चा में था। फोन के स्पेसिफिकेशन चीन की सर्टिफिकेशन साईट TENAA पर लीक हुए थे जिसमे Kirin 970 चिपसेट और Notch युक्त डिस्प्ले खास आकर्षण रहे थे। वैसे यह डिवाइस लेटेस्ट एंड्राइड OS पर रन करेगी। (Read in English)

इसके अलावा, TENAA पर Honor 10 के 4 मॉडल दिखाई दिए है जिनके कोड नाम – COL-AL10, COL-TL10, COL-AL00, और COL-TL00 रखे गये है। इन सभी मॉडलों के स्पेसिफिकेशन तो सामान है लेकिन रैम और इंटरनल स्टोरेज अलग-अलग है।

यह भी पढ़िए: Oppo A83 4GB रैम और AI ब्यूटी के साथ हुआ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Honor 10 के स्पेसिफिकेशन (लीक)

TENAA लिस्टिंग के अनुसार, Honor 10 में 2280 x 1080 पिक्सेल रेसोलुशन, 19:9 स्क्रीन रेश्यो वाली 5.84-इंच की Notch युक्त डिस्प्ले दी जा सकती है. नौच में फ्रंट कैमरा, इयरपिस और सेंसर को जगह दी गयी है.

आंतरिक रूप से डिवाइस में HiSilicon Kirin 970 चिपसेट के साथ 4GB/64GB और 6GB/128GB कॉम्बिनेशन वाले 2 वरिएन्त पेश किये जायेंगे.

यह भी पढ़िए: Vivo V9 Youth के स्पेसिफिकेशन हुए लीक; ड्यूल कैमरा और स्नैपड्रैगन 450

फोटोग्राफी के लिए फोन में सामने की तरफ 24MP का सेल्फी कैमरा तथा पीछे की तरफ 1080p विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा वाले 16MP + 24MP कैमरा कॉम्बिनेशन दिया जा सकता है. कैमरे में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को शामिल करने के साथ-साथ एक semantic image segmentation mode भी दिया गया है जो एक ही फोटो में मल्टी-सीन्स को पहचान सकता है.

सॉफ्टवेर की बात करे तो, Honor 10 में एंड्राइड ओरियो आधारित Honor के कस्टम UI EMUI 8.1 OS दिया जा सकता है. फोन में आपको इन-हाउस फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 3,320mAh वाली बैटरी भी दी जा सकती है.

कनेक्टिविटी के विकल्प के रूप में, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Wi-Fi Hotspot, ड्यूल-बैंड (2.4/5GHz), ब्लूटूथ V4.2, USB Type-C, GPS आदि की सुविधा भी दी जा सकती है.

Honor 10 की कीमत और उपलब्धता

पहले से प्राप्त लीक्स और आधिकारिक टीज़र के अनुसार Honor 10 ग्लॉसी डिजाईन के साथ ब्लू और स्लिवर रंग विकल्प में प्राप्त होगा. डिवाइस की कीमत और आधिकारिक डिटेल्स के बारे में तो 19 अप्रैल को चीन में आयोजित इवेंट में ही पता चल पायेगा इसलिए अपडेट पाने के लिए बने रहिये हमारे साथ!!!

7 Smartphones Expected to Launch In April 2018 In India

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version