Honda ने इलेक्ट्रिक स्कूटी के क्षेत्र में कदम रखते हुए, अपनी पहली Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटी लॉन्च कर दी है, इतना ही नहीं, कंपनी ने इसके साथ एक Honda QC1 मॉडल भी लॉन्च किया है, जो खास भारतीय जनता के लिए बनाया गया है। जहां इलेक्ट्रिक Activa में ग्राहकों को दो स्वैपेबल बैटरी मिलेगी, ताकि लंबी दूरी तय की जा सकें, वहीं QC1 में एक फिक्स्ड बैटरी दी गई है, ये उन लोगों के लिए है, जो रोजमर्रा के कामों के लिए कम दूरियां तय करते हैं। आगे इनके फीचर्स और उपलब्धता के बारे में जानते हैं।
ये पढ़ें: भारत में सस्ते और बेहतरीन फोल्डेबल फोन्स, जिनमें मिलेंगे कम कीमत पर धांसू फीचर्स
Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटी फीचर्स
एक्टिवा के इलेक्ट्रिक मॉडल को ICE एक्टिवा की बॉडी फ्रेम पर बनाया गया है, ताकि फैमिलियर फील आए। स्कूटी में आगे की तरफ DRLs दिए गए हैं, इसके अतिरिक्त नीचे की तरफ नंबर प्लेट के नीचे LED हैडलैंप मिल जाते हैं। स्कूटी में पीछे की तरफ भी LED लाइट दी गई है।
स्कूटी व्हील साइड मोटर दी गई है, जो 4.2 kW (6 kW तक) का आउटपुट देती है, इसके साथ ही Honda मोबाइल पॉवर पैक ई बैटरी का उपयोग किया गया है, जिससे इसमें 102KM तक की रेंज मिल जाती है, हालांकि ये रेटेड रेंज है, रोड पर चलने पर इसकी रेंज में बदलाव देखने को मिल सकता है।
इन सब के अतिरिक्त इसमें और भी खास फीचर्स मिल जाते हैं। स्कूटी स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और इकॉन इन तीन ड्राइव मोड के साथ आती है, इसके अतिरिक्त इसमें रिवर्स मोड भी मिल जाता है। नेविगेशन और कनेक्टिविटी के लिए Honda रोडसिंक डुओ और Bluetooth जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी।
बात करें बिक्री की तो इसकी बिक्री चरणों में होगी, पहले इसे दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में उपलब्ध किया जाएगा, इसकी बिक्री की शुरुआत साल 2025 के मध्य से हो सकती है।
Honda QC1 फीचर्स
Honda इलेक्ट्रिक एक्टिवा के साथ QC1 स्कूटी को भी पेश किया गया है, बात करें फीचर्स और डिजाइन की तो इसमें आपको LED DRLs नहीं मिलेंगे, नंबर प्लेट के नीचे वाली जगह पर सिर्फ हैडलैंप दिया गया है। इसे खास भारत के लोगों के लिए पेश किया गया है, हालांकि इसमें काफी बेसिक डिजाइन और कम फीचर्स मिलने वाले हैं।
स्कूटी में 1.5 kWh फिक्स्ड हाई-डेंसिटी बैटरी का उपयोग किया गया है, जो एक बार पूरी चार्ज होने पर 80 किलोमीटर की रेंज देती है। इसके साथ ही 1.6 बीएचपी मोटर को शामिल किया गया है, इसमें आपको ड्रम ब्रेक देखने को मिलेंगे। इसकी टॉप स्पीड सिर्फ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की है। ये 9.7 सेकंड में 0 से 40 की स्पीड पकड़ सकती है।
स्कूटी में 5 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है, जिसमें स्पीड, और चार्जिंग जैसी कई जानकारी नजर आती है। फोन चार्ज करने के लिए एक USB-C टाइप सॉकेट भी दिया गया है।
फिलहाल कंपनी ने दोनों ही स्कूटी की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इनकी बुकिंग शुरू की जा सकती है, कंपनी दोनों की कीमत का खुलासा जनवरी 2025 तक कर सकती है।
ये पढ़ें: Instagram ने पेश किए नए DM फीचर्स, लोकेशन शेयरिंग के साथ सेट कर पाएंगे दोस्तों के निकनेम
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।