Instagram ने अपने यूजर्स के लिए ऐप में काफी बदलाव किए हैं, इसी के साथ कई शानदार फीचर्स को भी शामिल किया गया है, और अब कंपनी ने हाल ही में डायरेक्ट मैसेजेस सेक्शन के लिए कुछ शानदार फीचर्स को शामिल किया है। अब आप Instagram पर अपने दोस्तों को लाइव लोकेशन भेज पाएंगे और इतना ही नहीं, Instagram चैट पर अपने पसंदीदा इंसान का निकनेम भी रख सकते हैं, आगे इन Instagram DM फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: OnePlus 13R के फीचर्स लीक हुए, जानें इससे क्या उम्मीद की जा सकती है
नए Instagram DM फीचर्स
जैसा कि हमनें बताया Instagram ने चैट सेक्शन के लिए दो नए फीचर्स को शामिल किया है, जिनकी सहायता से आप अपनी चैट्स को और भी इंटरेस्टिंग बना सकते हैं, और ऐप के माध्यम से अब लोकेशन शेयर करना भी संभव हो गया है, ये दोनों फीचर्स कुछ इस प्रकार काम करेंगे
Instagram लोकेशन शेयरिंग फीचर
इस फीचर की सहायता से आप आसानी से अपने किसी भी दोस्त को अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं। Instagram ने अपनी सेफ्टी का भी ध्यान रखा है, इसलिए इसे वापस बंद करने की आवश्यकता नहीं होती है, ऐप डिफॉल्ट रूप से आपके द्वारा भेजी गई लोकेशन को अपने आप ही बंद कर देता है, और आपको वापस सक्रिय रूप से इसका उपयोग करना पड़ता है, ताकि आप लोकेशन सेंड करके भूलने पर भी निश्चित रह सकें। आपको चैट के टॉप पर एक रिमाइंडर भी नजर आएगा, जिसमें आपके द्वारा भेजी गई लोकेशन से संबंधित जानकारी होगी।
Instagram निकनेम फीचर
दूसरा फीचर आपकी चैट्स को काफी इंटरेस्टिंग बना देता है। अब आप अपने दोस्तों और अपने निकनेम को चैट्स में सेट कर सकते हैं, जिससे ये काफी कूल और फनी हो जाता है, हालांकि ये फीचर कुछ प्राइवेसी के साथ आता है , जैसे आप खुद चुन सकते हैं, कि कौन आपके निकनेम को बदल सकता है, ताकि आपको कोई परेशानी न हो।
ये निकनेम सिर्फ चैट्स में ही नजर आएंगे, और आपका प्रोफाइल निकनेम वो ही रहेगा, जो आपने रखा हुआ है, इसके अतिरिक्त आप इन्हें कभी भी बदल सकते हैं। इसका उपयोग करने के लिए आपको चैट्स के टॉप पर जाना होगा, यहां चैट नेम के ऑप्शन पर क्लिक करें, और निकनेम वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करके अपने दोस्त को कोई भी निकनेम दे सकते हैं।
शामिल किए 300 नए स्टिकर्स
इन सब के अतिरिक्त Instagram ने चैट्स को और भी मजेदार बनाने के लिए कुछ नए स्टिकर्स को भी शामिल किया है, जिनकी सहायता से आप अपने मूड और फीलिंग्स को व्यक्त कर सकते हैं, ये स्टिकर्स भी आपके कन्वर्भजेशन को काफी मजेदार बना देंगे।
इस बार Instagram ने काफी शानदार फीचर्स को शामिल किया है, खास कर लोकेशन शेयरिंग वाला फीचर जोड़ के उन लोगों की परेशानी को हल कर दिया है, जो सिर्फ Instagram पर किसी से जुड़े हो, और अपनी लोकेशन भेजना चाहते हो। विष्य में भी कंपनी कुछ मजेदार अपडेट ला सकती है।
ये पढ़ें: Oppo Reno 13 सीरीज धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।