लम्बे इंतज़ार के बाद Oppo ने आख़िरकार चीन में अपनी लेटेस्ट Oppo Reno 13 सीरीज 5G को लॉन्च कर दिया है। सीरीज में Reno 13 और Reno 13 Pro को शामिल किया गया है। ये एक AI फ़ोन होने वाला है, जिसमें शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है। आगे Oppo Reno 13 स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: realme GT Neo 7 सीरीज दिसंबर में होगी लॉन्च, मिलेगी लीपफ्रॉग परफॉरमेंस
Oppo Reno 13 और Reno 13 Pro कीमत
Reno 13
इस फ़ोन को कंपनी द्वारा फ़िलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। फ़ोन को 5 स्टोरेज ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है, जिनकी कीमत कुछ इस प्रकार है।
- 12GB RAM + 256GB – 2699 Yuan
- 12GB RAM + 512GB – 2999 Yuan
- 16GB RAM + 256GB – 2999 Yuan
- 16GB RAM + 512GB – 3299 Yuan
- 16GB RAM + 1TB – 3799 Yuan
इस फ़ोन को Butterfly Purple, Galaxy Blue, और Midnight Black इन तीन रंगों में पेश किया गया है। फ़ोन की प्री बुकिंग शुरू हो गयी है, और इसे कंपनी की चीनी वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है।
Reno 13 Pro
- 12GB RAM + 256GB – 3399 Yuan
- 12GB RAM + 512GB – 3699 Yuan
- 16GB RAM + 512GB – 3999 Yuan
- 16GB RAM + 1TB – इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी।
इस फ़ोन को Night Black, Butterfly Purple, और Starlight Powder इन तीन रंगों में पेश किया गया है। फ़ोन की प्री बुकिंग शुरू हो गयी है, और इसे कंपनी की चीनी वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है।
Oppo Reno 13 स्पेसिफिकेशन्स
इस फ़ोन में 6.59 इंच का FHD+ फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 nits तक की ब्राइटनेस दी गयी है। फ़ोन Dimensity 8350 चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और ग्राफ़िक्स के लिए इसमें ARM G615-MC6@1303MHz का उपयोग किया गया है। फ़ोन में 12/16GB LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलने वाली है।
बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल f/1.8 26mm 5P lens AF 2 एक्सिस OIS प्राइमरी कैमरा, और 8 मेगापिक्सल UW f/2.2 15mm 5P lens AF 115° डिग्री अल्ट्रा वाइड कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फ़ोन 5600mAh बैटरी के साथ आता है, और 80W फ़ास्ट चार्जिंग और 33W PPS 13.5W PD को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth, NFC, और USB Type C पोर्ट जैसे ऑप्शंस मिल जाते हैं।
Oppo Reno 13 Pro स्पेसिफिकेशन्स
इस फ़ोन में 6.83 इंच का FHD+ फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 nits तक की ब्राइटनेस दी गयी है। ये फ़ोन भी Dimensity 8350 चिपसेट द्वारा ही संचालित होता है, और ग्राफ़िक्स के लिए इसमें ARM G615-MC6@1303MHz का उपयोग किया गया है। फ़ोन में 12/16GB LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलने वाली है।
बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल f/1.8 24mm AF 2 एक्सिस OIS प्राइमरी कैमरा, और 8 मेगापिक्सल UW f/2.2 15mm AF 116° डिग्री अल्ट्रा वाइड कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फ़ोन 5800mAh बैटरी के साथ आता है, और 80W फ़ास्ट चार्जिंग, 33W PPS 13.5W PD, और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth, NFC, और USB Type C पोर्ट जैसे ऑप्शंस मिल जाते हैं।
ये पढ़ें: Vivo X Fold 4 फीचर्स और लॉन्च टाइमफ्रेम लीक, लॉन्च मे हो सकती है देरी, मिलेगी 6000mAh की बैटरी
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।