Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro का इंतज़ार काफी समय से हो रहा है और आह ये स्मार्टफोन विश्व स्तर के साथ साथ भारत में भी लॉन्च हो चुके हैं। Google की ये नयी Pixel सीरीज़ नवीनतम चिपसेट Tensor G3 के साथ आयी है, साथ ही कैमरा और बेहतर हों, इसके लिए भी काफी बदलाव किये गए हैं। Google Pixel 8 सीरीज़ को कंपनी ने आज Made by Google इवेंट में पूरी दुनिया के सामने पेश किया, और इन फ्लैगशिप फोनों के सभी स्पेसिफिकेशन, कीमतें और उपलब्धता की घोषणा की गयी। इन दोनों स्मार्टफोनों में नए चिपसेट के साथ 120Hz OLED डिस्प्ले, 12GB तक की रैम और लेटेस्ट Android 14 सॉफ्टवेयर जैसे पावरफुल फ़ीचर मौजूद हैं।
Google Pixel 8, Pixel 8 Pro की कीमतें उपलब्धता
Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro, दोनों का केवल एक-एक स्टोरेज वैरिएंट ही भारत में आया है। Pixel 8 की कीमतें 75,999 रुपए से शुरू होती हैं और Pixel 8 Pro को आप 1,06,999 रुपए में खरीद सकते हैं। ये दोनों स्मार्टफोन आज से प्री-आर्डर के लिए Flipkart पर उपलब्ध हैं। ICICI, कोटक महिंद्रा, Axis बैंक के कार्डों के साथ खरीदने पर Pixel 8 पर 8,000 रुपए की छूट है और Pixel 8 Pro पर आप 9,000 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा 4,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी इन पर आपको मिलेगा।
- Pixel 8 – 8+128GB – 75,999 रुपए
- Pixel 8 Pro – 12+128GB – 1,06,999 रुपए
Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्पेसिफिकेशन
हालांकि देखने में Pixel 8 सीरीज़ काफी हद तक Pixel 7 सीरीज़ के जैसी ही है, लेकिन फिर भी इसमें कई अंतर हैं। इस बार कंपनी ने इनमें 18% रीसायकल मटेरियल का इस्तेमाल किया है। साथ ही Pixel 7 Pro वैरिएंट में जहां एक रियर कैमरा, बाकी दो से अलग है, वहीँ इस बार Pro वैरिएंट में तीनों रियर कैमरे साथ में आये हैं। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोनों में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस / विक्टस 2 (pro मॉडल) भी दिए गए हैं।
Pixel 8 Pro
Pixel 8 Pro में 6.7-इंच की QHD+ OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। इसमें वेरिएबल रिफ्रेश रेट (1 Hz – 120Hz) सपोर्ट है और LTPO पैनल का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इसमें 2400 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। ये फ़ोन Google के नए Tensor G3 चिपसेट के साथ आया है, साथ में Titan M2 सिक्योरिटी चिप भी है। इसके अलावा फ़ोन में 12GB तक की LPDDR5X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।
कैमरा की बात करें तो, Pixel 8 Pro में 50MP का प्राइमरी सेंसर है, सेकेंडरी 48MP का अल्ट्रा वाइड लेंस है और तीसरा 48MP का टेलीफ़ोटो लेंस है, जो 30x ज़ूम तक के साथ भी तस्वीरें ले सकता है। इस फ़ोन में 5050mAh की बैटरी है, जो 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि 30 मिनटों में ये फ़ोन 50% तक चार्ज हो जाता है।
Google Pixel 8
Pixel 8 में 6.2-इंच की फुल एचडी+ 120Hz OLED डिस्प्ले है। इसमें 2,000 निट्स तक की ब्राइटनेस है। ये फ़ोन भी उसी चिपसेट के साथ आया है, लेकिन इसमें आपको 8GB की ही रैम मिलती है और साथ में 128GB की UFS 3.1 स्टोरेज है। । nits peak brightness. This one too has an Always-on display.
Pro वैरिएंट के मुकाबले, Pixel 8 में ड्यूल रियर सेंसर हैं। यहां 50MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 8x तक Super Res Zoom, EIS और OIS के साथ यहां फिट किया गया है। साथ ही इन दोनों स्मार्टफोनों में Magic Eraser, Ultra HDR, Photo Unblur, Magic Editor, Magic Eraser, Night Sight, Photo Unblur, Face Unblur, Astrophotography, Dual exposure controls और Live HDR+ जैसे कैमरा फ़ीचर मिलते हैं। इस फ़ोन में 4,575mAh की बैटरी 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।
इन दोनों स्मार्टफोनों में Tensor G3 चिपसेट के साथ साथ सॉफ्टवेयर में Android 14 मिलता है। साथ ही कंपनी ने इस दोनों पर 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा किया है, जो बाज़ार में उपलब्ध किसी भी फ़ोन के मुकाबले सबसे ज़्यादा है। इसके अलावा दोनों में सेल्फी के लिए 10.5 MP का सेंसर है और दोनों IP68 सटिफिकेशन के साथ आते हैं। इसके अलावा इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और Wi-Fi 7 सपोर्ट भी है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।