Home Uncategorized भारतीय बाजार में आने को तैयार है Gionee S10, चार कैमरों वाले...

भारतीय बाजार में आने को तैयार है Gionee S10, चार कैमरों वाले इस फोन में जानिए क्या है ख़ास

0

बीते मई महीने में स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी जिओनी ने अपने नवीनतम स्मार्टफोन Gionee S10 को चीन में लॉन्च किया था। इसके बाद से ही फोन के भारत में लॉन्च होने को लेकर कयास लगने शुरू हो गए थे, और अब कम्पनी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक़ जल्द ही Gionee S10 भारत में उपलब्ध होने जा रहा है।

 यह भी पढ़ें: जुलाई में लॉन्च हो सकते हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन्स

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि फोन के किस वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फिर भी चार कैमरे वाले इस फोन को लेकर उपभोक्ताओं में काफी उत्सुकता है। आइये इसके स्पेसिफिकेशन्स पर एक नज़र डालें-

Gionee S10 दरअसल पिछले वर्ष लॉन्च हुए Gionee S9 का आधुनिक संस्करण है, जिसे A,B और C तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसके A वेरिएंट में 6GB रैम + 64 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ हीलियो पी25 प्रोसेसर दिया गया है।

एमिगो 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन में 1080×1920 पिक्सल रेसोलुशन वाली 5.5 इंच की फुल HD इन-सेल डिस्प्ले दी गयी है। फोन का कैमरा इसका प्रमुख आकर्षण है- कैमरा सेटअप में 16MP और 8MP का मुख्य कैमरा सेंसर है जो 6P लेंस तथा अपर्चर f/1.8 के साथ दिया गया है, वहीं 20MP और 8MP के सेल्फी कैमरा सेंसर फोन में मौजूद हैं। स्मार्टफोन की कीमत 2,599 चीनी युआन है जो कि भारत में करीब 24,400 रुपये होने की संभावना है।

 यह भी पढ़ें: 6GB रैम वाले 5 सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

Gionee S10 के B वेरिएंट में 4GB रैम + 64 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ हीलियो पी10 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 13MP और 5MP का मुख्य कैमरा सेटअप दिया गया है तथा सेल्फी कैमरा 16MP का है। 3700mAh की बैटरी वाले B वेरिएंट की कीमत 2,199 चीनी युआन है जो कि भारत में करीब 20,700 रुपये होने की संभावना है।

Gionee S10-C स्मार्टफोन की बात करें तो तो इसमें 5.2 इंच डिस्प्ले दी गयी है जो A और B के मुकाबले थोड़ी छोटी है, 4GB रैम + 32 GB इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर पर संचालित होता है। फोन में 16MP का मुख्य कैमरा है तथा सेल्फी कैमरा 13MP का है।

3100mAh की बैटरी वाले इस C वेरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन है जो कि भारत में करीब 15,000 रुपये होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 5 हुआ भारत में लॉन्च, क्या आप जानते हैं इसकी खासियत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version