Google काफी समय से अपने ऐप्स में नए नए AI फीचर्स को शामिल कर रहा है, हाल ही में कंपनी ने Google Photos के लिए एक नया फीचर्स “AskPhotos” लॉन्च किया है। ये फीचर Gemini द्वारा संचालित होता है। फिलहाल कंपनी ने इस फीचर को सभी के लिए पेश नहीं किया है, सिर्फ कुछ ही लोग इसका उपयोग कर सकते हैं। आगे Google Photos के इस नए फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: Nothing Ear Open टीज़र आया सामने; जल्द होने ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन के साथ लॉन्च
Gemini द्वारा संचालित AskPhotos फीचर
जब हमारे फ़ोन में बहुत सारे फोटोज सेव हो जाते हैं, तब किसी फंक्शन या ट्रिप का फोटो ढूंढने में हमें समस्या आती है, ऐसी स्थिति में इस फीचर का उपयोग करके आसानी से किसी भी फोटो को ढूंढा जा सकता है। ये एक चैटबॉट जैसा फीचर है, जिसकी सहायता से किसी भी ट्रिप की फोटो की कमांड देकर उसे Google Photos में ढूंढा जा सकता है। यदि आपको इसकी सहायता से फोटो ढूँढना है, तो आपको कुछ प्रांप्ट देंगे होंगे, जैसे-
- Show photos of my goa trip
- Show photos from my wedding event
प्रांप्ट देने पर ये फीचर AI का उपयोग करके जो फोटो आप देखना चाहते हैं, उसे आपकी स्क्रीन पर दिखा देगा। इन तस्वीरों में से आप उस तस्वीर को चुन सकते हैं, जो आपको चाहिए। इस Gemini फीचर ने Google Photos को काफी एडवांस लेवल पर पहुंचा दिया है। फ़िलहाल United States में ही कुछ यूजर्स इसका उपयोग कर सकते हैं, पर जल्द ही कंपनी इसे सभी यूजर्स के लिए पेश कर सकती है। कंपनी ने अभी ये जानकारी साझा नहीं की है, कि ये फीचर फ्री रहेगा, या सब्सक्रिप्शन के साथ आएगा।
ये पढ़े: Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition फोटो लीक; फ़ोन में हो सकते हैं, कुछ छोटे बदलाव
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































