Flipkart Big Saving Days: इन स्मार्टफोनों पर मिलेंगे सबसे आकर्षक ऑफर

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Flipkart Big Saving Days सेल 15 जुलाई से शुरू होने जा रही है, जो 19 जुलाई तक चलेगी। Android से Iphone या Iphone से Android में जो अपग्रेड करना चाहते हैं, उनके लिए ये सेल ढेर सारे मौके लेकर आ रही है। माना जा रहा है कि Flipkart Big Saving Days में स्मार्टफोन पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट दिया जाएगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने कुछ बजट फोन पर सेल से पहले ही डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। इसके अलावा, सेल से पहले कुछ प्रीमियम और मिडरेंज फ्लैगशिप फोन की छूट के बाद की कीमतों का भी खुलासा कर दिया है। हालांकि, अब तक iPhone की कीमतें नहीं खोली गई हैं, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि ये अब तक की सबसे कम कीमत पर मिलेंगे। आइए एक बार डिस्काउंट पर मिलने वाले प्रीमियम और मिडरेंज फ्लैगशिप फोन और डिस्काउंट के तरीकों पर एक नज़र डाल लेते हैं।

ये पढ़ें : भारत में Realme C53 की लॉन्च डेट से कंपनी ने उठाया पर्दा, 108MP के साथ आएगा फोन

iPhone में मिल सकती अब तक की सबसे बेहतर डील

Apple iPhone 13

Apple iPhone 13 बेहतरीन परफॉर्मेंस, शानदार कैमरे और लंबी चलने वाली बैट्री के लिए जाना जाता है। इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसका मेन कैमरा 12MP का और 12MP का एक अन्य कैमरा दिया गया है। फ्रंट में भी 12MP का कैमरा है, जो 4K/60FPS को सपोर्ट करता है। यह 6.1 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। iOS 16 पर रन करने वाले iPhone 13 में 3,240mAH की बैट्री है, जो फास्ट वायर्ड और 15W के मेगासेफ वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सेल में इसके अब तक के सबसे कम दाम पर आने की बात कही जा रही है। अगर आप एक अच्छे फोन की तमन्ना रखते हैं तो सेल में कम दाम में मिलने पर इसे खरीद सकते हैं।

iPhone 14 Plus

iPhone 14 Plus में भी कई खास ऑफर दिए जाएंगे। हालांकि, ई-कॉमर्स वेबसाइट ने डिस्काउंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है पर माना जा रहा है कि इस पर अब तक का सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा। iPhone 14 में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है। फोन में 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा मिलता है, जो 1.9um सेंसर और f/1.7 अपर्चर लेंस से लैस है। वहीं, 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ f/2.4 अपर्चर अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। इसका सिनेमैटिक मोड 4K में 30fps पर और 4K में 24fps पर उपलब्ध है। इसके कैमरे के जरिए आप बढ़िया वीडियो बना सकते हैं और फोटो खींच सकते हैं। यह फोन A15 बायोनिक प्रोसेसर से लैस है। इसकी बैट्री लाइफ भी अन्य iPhone की अपेक्षा बेहतर है।

Android में कम कीमत पर मिलने वाले प्रीमियर फ्लैगशिप फोन

Samsung Galaxy S21 FE 5G

IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आने वाला Samsung Galaxy S21 FE में 6.4-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन है। फोन पावरफुल Snapdragon 888 चिपसेट के साथ आता है। साथ ही लेटेस्ट LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज भी है। Android 13 आधारित OneUI पर रन करने वाले फोन में 12MP प्राइमरी रियर कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड, 8MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फ्रंट पर 32MP का कैमरा है। बैट्री देखें तो 4500mAh की मिलती है, जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Flipkart Big Saving Days की सेल में यह फोन 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI के साथ अवलेबल है। इसका रेग्युलर प्राइज 74,999 रुपये है, लेकिन एक्सचेंज और एडिशनल छूट के बाद आपको यह 29,999 रुपये में मिल सकता है।

Google Pixel 7a

Google Pixel 7a

फ्लैगशिप फोन Google Pixel 7a में Tensor G2 प्रोसेसर मिलता है और सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिप दी गई है। IP 67 रेटिंग के साथ आने वाले फोन में 6.10 इंच की डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके कैमरे को कई फ्लैगशिप फोन से बेहतर माना जाता है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप है, जो 64MP और 12MP के साथ आता है। फ्रंट पर 10.8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैट्री 4385mAh की है, जो 5W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह Android 13 पर रन करता है। इसका रेग्युलर प्राइज 84,999 रुपये है, लेकिन इसे 37,000 रुपये की छूट के बाद 65,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर 6 महीने की नो कॉस्ट EMI का विकल्प भी उपलब्ध है।

Samsung Galaxy Z Flip3 5G

Samsung Galaxy Z Flip3 में गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है। फोन को फोल्ड करने पर 1.9 इंच की फ्रंट डिस्प्ले मिलती है, जिसमें आप तमाम नोटिफिकेशन सहित दूसरी सर्विस एक्सेस कर सकते हैं। यह Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर चलता है। कैमरा देखें तो 12MP का मेन लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। फ्रंट पर 10MP का सेल्फी कैमरा है। साइड से माउंटेंड फिंगरप्रिंट सेसर मिलता है। इसकी बैट्री 3300mAh की है, जो 15W वायर्ड और 10W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अगर आप छोटे या फ्लिप स्मार्टफोन के शौकीन हैं तो ये आपको सेल के दौरान आधे दाम पर मिल सकता है। जी हां, इसकी शुरुआती कीमत 95,999 रुपये है, लेकिन ये आपको कई तरह के एडिशनल डिस्काउंट के साथ 42,999 रुपये में मिल सकता है। साथ ही इसमें 7,167/- रुपये की 6 माह की नो-कॉस्ट EMI भी अवलेबल है।

Google Pixel 6a

Google Pixel 6a Android 12 OS पर रन करता है, जिसका वजन 178 ग्राम है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्टेड 6.14 inch OLED डिस्प्ले के साथ 1080×2400 पिक्सल, 424 ppi, HDR सपोर्ट और 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें कंपनी की अपनी शक्तिशाली Google Tensor चिपसेट लगी है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 12.2MP का प्राइमरी वाइड कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है। साथ ही डुअल-एलईडी फ्लैश, पिक्सेल शिफ्ट, ऑटो-एचडीआर, पैनोरमा, OIS सपोर्ट भी है। सेल्फी के लिए फ्रंट पर 8MP का वाइड कैमरा है। डिवाइस में Li-Po 4410mAh की बैट्री है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन की शुरुआती कीमत 43,999 रुपये है, जो आपको Flipkart Big Saving Daysकी सेल में करीब आधी कीमत यानी 24,999 रुपये में मिल सकता है।

Poco F5 5G

POCO F5 5G

POCO F5 Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर चलता है। इसमें 6.67-इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 93.5 प्रतिशत स्क्रीन टु बॉडी बॉडी रेशियो के साथ 1920Hz PWM डिमिंग से लैस है। डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट वाली डिवाइस Qualcomm के Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर पर रन करती है। इसकी ऑनबोर्ड मेमोरी 7GB स्टोरेज के जरिए 19GB तक वर्चुअली बढाई जा सकती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। रियर का मुख्य कैमरा OIS के साथ 64MP में है, जबकि दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा है। इसमें 5000mAh की बैट्री है, जो 67W टर्बोचार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Realme 11 Pro Plus 5G

Realme 11 Pro+ 5G

Realme 11 Pro+ 5G का खूबसूरत डिजाइन हो, वीगन लैदर से बना बैक पैनल हो या दमदार स्पेसिफिकेशन, ये हर एंगल से लोगों को भाया है। इसमें 6.7 इंच का OLED FHD+ कर्व्ड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर है। OS की बात करें तो फोन Android 13 बेस्ड Realme UI 4.0 पर चलता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें मुख्य कैमरा 200MP का अल्ट्रा-हाई रेजोल्यूशन सेंसर से लैस है, जबकि दूसरे में 8MP का वाइड एंगल सेंसर और तीसरे कैमरे में 2MP का मैक्रो सेंसर है। फोन में 20X जूम तक फोटो क्लिक की जा सकती हैं। इसका फ्रंट कैमरा 32MP का है। इसकी बैट्री 5000mAh की है, जो 100W वायर्ड सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये से है, जो डील प्राइज में आपको 26,999 रुपये का मिल सकता है।

Nothing Phone (1)

Nothing Phone (1)

Nothing Phone (1) ने बाजार में पहली बार कदम रखते ही स्मार्टफोन के दीवानों के दिल में अपनी खास जगह बना ली थी। इस फोन का सबसे खास रियल पैनल है। इसमें LED लाइटिंग हैं, जिसमें 900 मिनी LED हैं। ये लाइटें कई चीजों को दर्शाती हैं और इन्हें ग्लिफ इंटरफेस कहते हैं। यह फोन आधा ट्रांसपेरेंट है और इसमें आपको एक वायरलेस चार्जिंग कोयल नजर आएगी। फोन में 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में डुअल कैमरा है, जो 50+50MP का है। वहीं फ्रंट पर 16MP है। डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर और 4500Mah की बैट्री दी गई है। इस फोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है, जो डील प्राइज में 27,749 रुपये का मिल रहा है। साथ ही आप इसे नो कॉस्ट EMI के तहत 6 महीने के लिए कम से कम ₹4,625/- रुपये प्रति माह के भुगतान पर खरीद सकते हैं।

नए लॉन्च होने वाले फोन भी खरीद सकते

Flipkart Big Saving Days की सेल के दौरान हाल ही में लॉन्च हुए Nothing Phone (2), OPPO Reno 10 सीरीज के OPPO Reno 10 5G, OPPO Reno10 Pro और Reno 10 Pro Plus भी उपलब्ध हो जाएंगे, जिनको खरीदा जा सकता है। ये सभी मिडरेंज के फ्लैगशिप फोन हैं, जिनमें शक्तिशाली Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर लगा हुआ है। कैमरे के मामले में भी ये अपनी रेंज के स्मार्टफोन्स से कहीं आगे माने जाते हैं।

ये पढ़ें : बच्चों के स्मार्टफोन पर Adult content देखने का डर आपको भी सता रहा है, तो तुरंत फ़ोन में करें ये सेटिंग करें

सेल के दौरान ये मिलेंगी सुविधाएं

एक्सचेंज ऑफर

एक्सचेंज सुविधा के तहत आप अपने पुराने चालू फोन को नए फोन में अपग्रेड करते वक्त एक्सचेंज पर भारी छूट पा सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में हर तरह के स्मार्टफोन आते हैं। यानी आप फोन की पूरी कीमत के बाद भी अपने पुराने फोन के जरिए अच्छा खासा डिस्काउंट पा सकते हैं।

No Cost EMI

यह सुविधा कुछ फोन पर उपलब्ध रहेगी। इसके जरिए आप एक बार में पूरी कीमत चुकाए बिना उसको 6 बार की इंस्टॉलमेंट में खरीद सकते हैं। इसके लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट अपने पार्टनर बैंक के साथ यह सुविधा उपलब्ध करवा रही है। No Cost EMI पर ग्राहक को किसी तरह की कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी।

बैंक ऑफर

Flipkart Big Saving Days सेल के दौरान आप फोन पर पार्टनर बैंक के साथ अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। कुछ चुनिंदा पार्टनर बैंकों के साथ एडिशनल डिस्काउंट के रूप में 1000 रुपये की छूट दी जा रही हैं। वहीं, पार्टनर Axis और Citi Bank के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से EMI पर स्मार्टफोन लेने पर 1500 रुपये तक की एडिशनल छूट दी जाएगी।

स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन

इसमें नए फोन के साथ बेहद कम दाम पर स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया जा रहा है। 49 रुपये से शुरू होने वाले प्लान को आप अपना नया फोन खरीदते वक्त ऐड कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Related Articles

Imageन कोई कॉल हिस्ट्री, न सिम की ज़रुरत – कैसे करें प्राइवेट कॉल

सिम कार्ड द्वारा कॉल करने पर, हमारे फ़ोन में उसकी हिस्ट्री और टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा उस कॉल लॉग के रिकॉर्ड रहते हैं और ऐसे में कई बार फ़ोन पर कोई डिटेल देते समय प्राइवेसी या डाटा लीक होने का डर होता है। हालांकि ऐसे में लोग WhatsApp कॉल की मदद लेते हैं, लेकिन WhatsApp द्वारा …

ImageAmazon Prime Day 2023 सेल: बेस्ट डिस्काउंट फोन, जिन्हें आप सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं

Amazon Prime Day 2023 सेल 15 जुलाई से शुरू हो रही है, जो 16 जुलाई तक चलेगी। इसमें नए स्मार्टफोन लॉन्च होने के साथ कई फ्लैगशिप फोन पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। Amazon ने बताया है कि कुछ कंपनियों के स्मार्टफोन पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा जाएगी। Amazon ने Prime Day 2023 …

ImageFlipkart Diwali Sale 2022 आज से शुरू; इन स्मार्टफोनों पर मिल रहा 10,000 रूपए से ज़्यादा का डिस्काउंट

Flipkart Diwali Sale 2022 आज से शुरू हो गयी है। इस सेल में आपको इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन और घर के सामान के साथ साथ स्मार्टफोनों पर भी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है। आज से ही शुरू हुई इस सेल पर आपको हज़ारों प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप दिवाली शॉपिंग जम कर सकते …

ImageiPhone 15 की चर्चा के बीच, Flipkart iPhone 13 और iPhone 14 सीरीज़ पर दे रहा है आकर्षक ऑफर

अगर आओ iPhone का शौक रखते हैं और कम से कम कीमत पर iPhone पाना चाहते हैं, तो यही समय है। Flipkart इस समय iPhone 13 और iPhone 14 सीरीज़ के स्मार्टफोनों पर काफी अच्छे डिस्काउंट दे रहा है। Flipkart Big Saving Days Sale जो केवल 19 जुलाई तक ही है, में iPhone 13 और …

ImageFlipkart Big Billion Days Sale में इन स्मार्टफोनों पर हैं बेस्ट डील्स – फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका

Flipkart Big Billion Days Sale 23 सितम्बर 2022 से शुरू हो रही है। इसमें सभी ब्रैंड के स्मार्टफोनों पर बेहद आकर्षक डील्स उपलब्ध हैं। हालांकि कुछ स्मार्टफोन ऐसे हैं, जो इस सेल में अब तक सबसे कीमत के साथ पेश किये जायेंगे और अगर आप नया स्मार्टफोन लेने के बारे में विचार कर रहे हैं, …

Discuss

Be the first to leave a comment.