- POCO X7 Pro भारत में पहला स्मार्टफोन होगा जो HyperOS 2.0 के साथ आएगा, इसके दिसंबर में लॉन्च होने के आसार हैं।
- Xiaomi 15 सीरीज़ भारत में 2025 से पहले नहीं आएंगे, इसीलिए वो इस नए इंटरफ़ेस HyperOS 2.0 के साथ डेब्यू करने वाले पहले फ़ोन नहीं होंगे।
- Redmi Note 14 सीरीज़ भारत में Android 14 आधारित HyperOS 1.0 के साथ आएगी।
Xiaomi ने पिछले साल MIUI 14 के सक्सेसर के रूप में HyperOS को पेश किया था। अब एक साल बाद कंपनी ने HyperOS 2.0 को लॉन्च कर दिया है, जिसमें कुछ अच्छे अपग्रेड हैं। चीन के बाहर Xiaomi 15 सीरीज़ वो पहले फ़ोन होंगे को इस HyperOS 2.0 के साथ आएंगे। लेकिन इस मामले में भारत का केस थोड़ा अलग है। दरअसल, भारत में Xiaomi 15 सीरीज़ लगभग मार्च 2025 तक आने की उम्मीद है, इसका मतलब ये है कि ये इस नए यूज़र इंटरफ़ेस के साथ भारत में आने वाली पहली स्मार्टफोन सीरीज़ नहीं है। Xiaomi की तरफ से, उसकी सिस्टर कंपनी Poco द्वारा POCO X7 Pro भारत में आएगा, जो HyperOS 2.0 के साथ आने वाला पहला डिवाइस होगा।
ये पढ़ें: एक्सक्लूसिव: क्या दो Xiaomi Tri-fold फ़ोन आने वाले हैं सामने?, यहाँ जानें पूरी ख़बर
हालांकि इस समय हमारे सूत्र को POCO X7 Pro के स्पेसिफिकेशनों की जानकारी नहीं है, लेकिन अगर अफवाहों पर गौर करें तो, X7 Pro चीन के Redmi Note 14 Pro+ का रिब्रांडेड वर्ज़न होगा और Redmi K80E का नहीं, क्योंकि ये फ़ोन ऑफिशियली कैंसिल कर दिया गया है, यानी अब नहीं आएगा।
पिछले साल POCO X6 Pro (रिव्यु) ही था, जो भारत में HyperOS के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन था। इस बार भी ऐसा ही लग रहा है कि Xiaomi इस ट्रेंड को दोहराएगा।
ये पढ़ें: Xiaomi इसी महीने भारत में लॉन्च कर सकता है ये चारों फ़ोन, आपकी पसंद क्या होगी ?
Redmi Note 14 सीरीज़ HyperOS 1.0 सॉफ्टवेयर के साथ आएगी
Redmi Note 14 सीरीज़ भारत में HyperOS 2.0 के साथ आये, ऐसे आसार कम ही दिख रहे हैं। क्योंकि ये स्मार्टफोन सीरीज़ चीन में पहले ही लॉन्च हो चुकी है और वहाँ ये फ़ोन HyperOS 1.0 के साथ ही आये हैं। अब ये सीरीज़ दिसंबर 2024 में भारत में लॉन्च होगी और यहां भी ये Android 14 आधारित HyperOS 1.0 के साथ ही आएगी।
POCO X7 Pro भी दिसंबर में ही भारतीय बाज़ार में दस्तक दे सकता है। दरअसल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर एक यूज़र के POCO M7 Pro के लॉन्च डेट पूछने पर सीईओ हिमांशु टंडन के जवाब में दिसंबर लिखकर प्रश्न चिन्ह लगा दिया। इसके बाद यही आसार लग रहे हैं कि दोनों POCO X7 Pro और POCO M7 Pro दिसंबर 2024 में एक साथ ही आएंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।