Xiaomi Tri-fold का नाम पिछले कुछ समय से सामने आ रहा है, लेकिन अब इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की शुरुआती जानकारी लीक हो गई है और ये 2026 में लॉन्च होने वाला है। मान कि 2026 अभी 1.5 साल दूर है, लेकिन हम आपको आधिकारिक तौर पर इतना बता सकते हैं कि ये डिवाइस है और कंपनी इसके साथ एक अन्य फोल्डेबल पर भी काम कर रही है।
ये पढ़ें: Xiaomi का Flip गेम: MIX Flip से Galaxy Z Flip 6 को मात देने की तैयारी, क्या आप तैयार हैं
Xiaomi 2026 में एक और tri-fold फोल्डेबल लॉन्च करेगा
इनमें पहला फ़ोन “zhuque” है, जिसके बारे में हम Smartprix पर आपको पहले बता चुके हैं। पहले tri-fold (तीन बार फोल्ड होने वाला फ़ोन)का कोडनेम “zhuque” है, जिसे कंपनी 2025 में लॉन्च करेगी। ये एक ख़ास फ़ोन होगा, जो पूरी तरह से बटन लेस यानि बिना बटन के आएगा। साथ ही ये ऐसा पहला फ़ोन होगा, जो तीन बार फोल्ड होगा।
इसके अलावा Xiaomi एक और तीन बार फोल्ड फ़ोन वाला फ़ोन 2026 में लेकर आएगी। इस फ़ोन का भी मॉडल नंबर IMEI डेटाबेस में सामने आया है। हालांकि हम इसके बारे में और विस्तार से जानकारी तब तक नहीं दे सकेंगे, जब तक कि zhuque कोडनेम वाला पहला Xiaomi Tri-fold 2025 में लॉन्च नहीं हो जाता। क्योंकि हमने इस फोल्डेबल को लगभग 1.5 साल पहले स्पॉट किया था और अब इस फ़ोन में कंपनी कुछ बदलाव कर सकती है। आप नीचे फोटो में 2026 में आने वाले Xiaomi tri-fold फ़ोन का मॉडल नंबर देख सकते हैं:
Xiaomi के इस दूसरे तीन बार फोल्ड होने वाले फ़ोन का मॉडल नंबर “26013VP46C“ है। इसमें “2601” जो आप इस नंबर के शुरुआत में देख सकते हैं, ये 2026 को दर्शाता है और इसमें 1 इस बात को कि ये साल के पहले क्वार्टर (Q1 2026) में आएगा। .वहीँ इसमें अंत में जो “C” है, वो चीन को दर्शाता है, जिससे ये समझ आ रहा है कि फिलहाल कंपनी चीन के बाहर इस स्मार्टफोन को लॉन्च नहीं करेगी।
2026 में आने वाला Xiaomi Tri-fold Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। ज़ाहिर है कि इस समय Snapdragon 8 Gen 5 के बारे में कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि अभी तो Snapdragon 8 Gen 4 के आने में भी थोड़ा सा समय बाकी है।
ये पढ़ें: Intel Core Ultra 9 CPU के साथ आने वाले लैपटॉप
“Zhuque” का Xiaomi Tri-fold फोनों में होगा ख़ास स्थान
लेकिन यहां ये बात बताना बहुत ज़रूरी है कि अगर पहला tri-fold फोल्डेबल फ़ोन “zhuque” कंपनी के अनुसार सही नहीं रहा, तो शायद कंपनी आगे की योजना में बदलाव कर सकती है और इसे केवल एक कॉन्सेप्ट फ़ोन के तौर पर पेश कर सकती है या केवल इसके लिमिटेड नंबर निकाल सकती है। अगर ऐसा कुछ भी होता है, तो इसका सीधा असर 2026 में आने वाले Xiaomi Tri-fold पर होगा। इसका उदाहरण Xiaomi का MIX Alpha है।
वहीँ “zhuque” अपने बिना बटन वाले और तीन बार फोल्ड होने वाले डिज़ाइन के कारण सुर्खियाँ बटोर रहा है, लेकिन निराशाजनक ये है कि हम इसे भारत में नहीं देख पाएंगे। लेकिन अगर आप इस ख़ास फ़ोन को चाहते हैं, तो अपने किसी नज़दीकी से चीन से मंगवा सकते हैं।
“Zhuque” को भी पहले IMEI डेटाबेस पर देखा गया है और इसके दो मॉडल नंबर – 2503FVPB1C, और 25031VP29C (XiaomiTime द्वारा) हैं। पहला मॉडल नंबर “सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट” करने वाले वर्ज़न का है, वहीँ दूसरा मॉडल नंबर उसका है, जो डिवाइस बिना सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट के आएगा। इनमें भी “C” का अर्थ चीन है, और ये भी केवल चीनी बाज़ार में ही आएगा।
अगर “Xiaomi Zhuque” पूरी तरह से तैयार नहीं है और कंपनी इसे बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन में नहीं डालती, तो हम इसे किसी को भी खरीदने की सलाह नहीं देंगे। कॉन्सेप्ट Xiaomi फोनों में सॉफ्टवेयर सपोर्ट अच्छा नहीं होता और इसी कारण ऐप्स को इन पर इस्तेमाल करने में परेशानी आती है। MIX Alpha Android 9 आधारित MIUI 11 के साथ आया था और उसमें आखिरी बीटा वर्ज़न 20.1.10 है। ये बिल्ड Android 9 पर ही आया था और इसके बाद MIX Alpha में कोई और सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं आया।
Xiaomi के इस तीन बार फोल्ड होने वाले फ़ोन से सम्बंधित कोई भी जानकारी आगे आएगी, तो हम आपको ज़रूर बताएँगे, तब तक आपको इसके बारे में क्या लगता है, आप कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।