Apple ने भी Samsung, Vivo, OnePlus की तरह अपना फोल्डेबल फ़ोन लाने की तैयारी कर ली है। हालांकि ये एक बड़ी बात है क्योंकि बाकी सभी Android फ़ोन हैं और ये पहला फोल्डेबल होने वाला है, जो iOS पर चलेगा। यानि iPhone Fold ? जी हाँ कुछ ऐसा ही समझ लीजिये! स्मार्टफोन इंडस्ट्री से जुड़ी एक नयी रिपोर्ट के अनुसार Apple का iPhone Fold जल्दी ही आने वाला है।
वैसे तो Apple द्वारा फोल्डेबल iPhone पर काम करने की बातें, काफी समय से आ रही हैं, लेकिन पहली बार इसको लेकर कोई टाइमलाइन सामने आयी है। कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी एक फोल्डिंग iPhone के लिए दो अलग-अलग डिज़ाइनों पर विचार कर रही है और इसे 2026 तक लॉन्च कर सकती है और ये iPhone 18 सीरीज़ का हिस्सा हो सकता है।
लेकिन हाल ही में Digitimes की रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने अपने फोल्डेबल फ़ोन के लिए डिज़ाइन का चयन कर लिया है, और अब ये जल्दी भी लॉन्च किया जा सकता है। आम तौर पर Apple का प्रोडक्ट डेवलपमेंट का समय दो साल का होता है और इसी आधार पर ये रिपोर्ट बताती हैं कि iPhone Fold 2026 में लॉन्च होगा।
इसके अलावा The Information की एक दूसरी रिपोर्ट भी बताती है कि Apple ने अपने फोल्डिंग iPhone को “v68” कोडनेम दिया है, लेकिन प्रोडक्ट डेवलपमेंट में लगने वाले दो साल और iPhone फोल्डेबल में भी बेसिक डिज़ाइन का ये रिपोर्ट भी समर्थन करती है।
लेकिन ये फ़ोन Galaxy fold या OnePlus Open जैसा नहीं, बल्कि Flip स्टाइल में आएगा। इसका अर्थ है कि ऊपर का आधा भाग निचले भाग पर फोल्ड होगा। तो ये टैबलेट साइज़ का नहीं, बल्कि बाकी iPhones के जैसा ही होगा, जो फोल्ड होने पर वही 3-4-इंच के बीच का होकर आपकी जेब में आसानी से फिट हो सकेगा। हालांकि ये अभी नहीं कहा जा सकता कि इसमें बाहरी कवर स्क्रीन भी होगी या नहीं, लेकिन इसके आसार काफी हैं।
The Information के अनुसार, Apple इस नए फ़ोन को अब तक आ रहे iPhones के मुकाबले स्लिम करने की कोशिश करेगी, क्योंकि साधारण डिज़ाइन वाले फोनों को अगर मोड़ें, तो ये दोगुना चौड़ा चेसिस पेश करेगा। इसे बेहतर डिज़ाइन और पकड़ देने के लिए इसे पतला करना ही उचित है। हालांकि फ़ोन के डिज़ाइन या उसके माप से सम्बंधित कोई जानकारी फिलहाल नहीं आयी है।
हालांकि कंपनी ने इस पर अभी कोई टिपण्णी नहीं की है, लेकिन Apple फोल्डेबल फ़ोन पर काम कर रहा है, ये संभव हो सकता है। दरअसल, पिछेल 5 सालों में Apple के लिए फोल्डेबल फ़ोन लॉन्च करना काफी आसान हो गया है और अब फोल्डेबल कोई बड़ी बात भी नहीं है, क्योंकि बाज़ार में कई फोल्डेबल एंड्रॉइड फ़ोन मौजूद हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।