Google अपने Pixel डिवाइसों के अलावा उनके लिए डिज़ाइन किये जाने वाले अनोखे वॉलपेपरों के लिए भी काफी चर्चा में रहता है। हाल ही में आयी Google Pixel 8 सीरीज़ के वॉलपेपर भी काफी सुन्दर और दिलचस्प हैं, जिनके लिए कंपनी ने मशहूर अमेरिकन फोटोग्राफर Andrew Zuckerman के साथ साझेदारी की। और अब इन्हीं की कलाकारी आपको इस सीरीज़ के तीसरे स्मार्टफोन यानि Google Pixel 8a के वॉलपेपरों (Google Pixel 8a wallpapers) में भी देखने को मिलेगी।
हालांकि अभी Pixel 8a के लॉन्च की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आयी है, लेकिन फ़ोन की तस्वीरें और फीचरों की कुछ जानकारी इटरनेट पर लीक हो रही हैं। इन सबके बाद, आज हम एक्सक्लूसिव तौर पर Google Pixel 8a wallpapers आपके साथ यहां शेयर कर रहे हैं।
ये पढ़ें: Google Pixel 8a Exclusive: जानें गूगल पिक्सेल 8a के डिज़ाइन, और पिक्सेल 7a की तुलना में क्या है नया?
Pixel 8 और Pixel 8 Pro की ही तरह Pixel 8a के वॉलपेपर भी Andrew Zuckerman द्वारा लिए गए फोटो द्वारा ही बने हैं और अन्य दो फोनों की तरह किफ़ायती 8a के वॉलपेपरों के कलेक्शन का नाम भी “Minerals” ही है। इस फ़ोन के लिए 3 वॉलपेपर सामने आये हैं, और सभी के Dark (डार्क) और light (लाइट) वर्ज़न भी हैं, जिन्हें आप नीचे तस्वीरों में देख सकते हैं।




इनमें हरे रंग के वॉलपेपर जिसका कोडनेम emerald है, तो Titanite का नाम दिया गया है। वहीँ नीले रंग में वॉलपेपर को Barite का नाम मिला है। इसके अलावा काले रंग के वॉलपेपर को Hematite कहा जायेगा। ये नाम Pixel 8 और Pixel 8 के वॉलपेपरों से अलग है। Pixel 8 Pro के नीले रंग के वॉलपेपर को “Bay” और Pixel 8 के काले वॉलपेपर को Obsidian का नाम मिला है।




इसके अलावा फ़िनलैंड के एक कलाकार और ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर Antti Kalevi की कला भी Google Pixel 6 सीरीज़ और उसके बाद वाले फोनों में वॉलपेपर के रूप में देखने को मिलती है। उनके इस कलेक्शन को का नाम “Motif” है। इसी में से एक वॉलपेपर को थोड़े अलग रंगों के साथ यहां पेश किया गया है, हालांकि ये कहना अभी मुश्किल है कि Google इनमें से किन वॉलपेपरों को अपने नए फ़ोन के लिए चुनता है।
नए Google Pixel 8a Wallpapers को अपने फ़ोन पर कैसे सेट करें ?
- हर वॉलपेपर के नीचे लिंक मौजूद है, सबसे पहले उस पर क्लिक करें।
- अब Google Drive पेज पर सामने आये अपने मनपसंद वॉलपेपर पर क्लिक करें।
- अब इसे डाउनलोड करने के लिए ऊपर कोने में तीन डॉट वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
- सामने आये विकल्पों में से Download ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपने फ़ोन की Gallery में इसे ढूंढें या डाउनलोड होते ही आपके नोटिफिकेशन में भी ये नज़र आएगा, वहाँ से भी आप इस पर क्लिक कर सकते हैं।




- अब इस फोटो में नीचे दायीं तरफ मौजूद तीन डॉट वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
- इसमें Set as wallpaper का विकल्प चुनें।
- अब ये आपसे डिवाइस के फोटो, वीडियो, इत्यादि को एक्सेस करने की अनुमति मांगेगा, इसे Allow करें।
- अब बस Apply का बटन दबाएं और Home स्क्रीन पर या Home & Lock दोनों स्क्रीनों पर इसे सेट करें।




अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।