Google Pixel 8 vs. iPhone 15 vs. Samsung Galaxy S23 – कौन देता है सबसे बेहतर फ्लैगशिप स्मार्टफोन का अनुभव

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Google ने Made by Google इवेंट में Google Pixel 8 सीरीज़ से पर्दा उठा दिया है। हालांकि डिज़ाइन में बहुत अधिक बदलाव यहां नहीं है, लेकिन फीचरों में काफी अंतर देखने को मिलते हैं। ख़ासतौर से Google के दोनों स्मार्टफोनों के साथ 7 साल तक OS अपडेट का वादा, जो अब तक किसी भी स्मार्टफोन के साथ नहीं मिला है। ऐसे ही कुछ और बदलाव इस सीरीज़ के बेस मॉडल में किये गए हैं, जिनके साथ ये लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

लेकिन लगभग इसी कीमत पर पिछले महीने Apple ने भी iPhone 15 को पेश किया था और Samsung Galaxy S23 सीरीज़ का बेस मॉडल यानि Galaxy S23 भी लगभग इसी दाम में उपलब्ध है। Pixel 8 की तरह ये दोनों अपनी सीरीज़ के बेस मॉडल हैं और सालभर के सबसे पॉपुलर फोनों में से एक हैं। तो ऐसे में आप इनमें से किसको चुनेंगे ? आइये इन तीनों बेस मॉडलों में से कौन सा बेहतर है, इसका निर्णय लेने से पहले Google Pixel 8 vs iPhone 15 vs Samsung Galaxy S23 के फीचरों पर एक नज़र डालते हैं।

Google Pixel 8 vs iPhone 15 vs Galaxy S23 – कीमतें

Samsung Galaxy S23

  • 8+128GB – 59,999
  • 8+256GB – 64,999

iPhone 15

  • 128GB – 79,900
  • 256GB – 89,900
  • 512GB – 1,09,900

Google Pixel 8

  • 8+128GB – 75,999
  • 8+256GB – 82,999

Google Pixel 8 vs iPhone 15 vs Galaxy S23 – डिज़ाइन

Google Pixel 8 में Pixel 7 की तुलना में बहुत ज़्यादा बदलाव नहीं है। हालांकि इसके कोनों को थोड़ा राउंड करके एक कर्व्ड लुक दिया गया है। इसमें 6.2-इंच की स्क्रीन है, जो Galaxy S23 और iPhone 15 की 6.1-इंच की स्क्रीन से थोड़ी बड़ी है, लेकिन ये बहुत ही मामूली अंतर है। इसमें रियर कैमरा मॉड्यूल की स्ट्रिप में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल हुआ है और इस पर दो कैमरा मौजूद हैं। रियर पैनल पर ग्लास फिनिश है।

Samsung का डिज़ाइन इससे काफी अलग है और यहां बिलकुल प्लेन रियर पैनल पर तीन कटआउट मौजूद हैं, जिसमें तीन कैमरे हैं। इस प्लास्टिक से बने फ़ोन में आगे स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 है और बीच में मेटल का फ्रेम है।

वहीँ iPhone 15 बिल्कुल iPhone 14 जैसा ही दिखता है, हालांकि इस बार इसमें डायनामिक आइलैंड भी मौजूद है, जो पिछली बार हैं था। फ्लैट एज के साथ आने वाले इस फ़ोन में रियर पैनल पर डायगनली दो कैमरा दिए गए हैं और ये मैट फिनिश के साथ आया है।

इन तीनों में iPhone 15 देखने में सबसे ज़्यादा प्रीमियम है और सबसे अधिक रंगों में उपलब्ध है। तीनों में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है, IP68 सर्टिफिकेशन है।

Google Pixel 8 vs iPhone 15 vs Galaxy S23 – डिस्प्ले

Pixel 8 और Galaxy S23, दोनों में AMOLED डिस्प्ले हैं, जो काफी अच्छे कॉन्ट्रास्ट के साथ रंगों को दिखाती है। दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी है।

Galaxy S23 की डिस्प्ले 2340×1080 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन के साथ आती है और वहीँ Pixel 8 में 2400×1080 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन हैं, हालांकि ये दोनों ही फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आने वाले फ़ोन हैं और रेज़ॉल्यूशन में ये अंतर केवल डिस्प्ले के अलग साइज़ की वजह से है। दोनों में HDR सपोर्ट भी मिलता है। Pixel 8 जहां 2000 निट्स तक की ब्राइटनेस का दावा करता है, वहीँ S23 में 1200 निट्स तक की ब्राइटनेस है।

वहीँ Apple के iPhone 15 की 6.1-इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले, 1179 x 2556 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन के साथ आती है। इसमें अधिकतम 2000 निट्स की ब्राइटनेस है और इस बार डायनामिक आइलैंड भी इस स्क्रीन का हिस्सा है। लेकिन इस कीमत पर भी iPhone 15 की डिस्प्ले केवल 60Hz तक ही सीमित है।

Google Pixel 8 vs iPhone 15 vs Galaxy S23 – कैमरा

Google के इस नए Pixel फ़ोन में ड्यूल रियर सेंसर मौजूद हैं। प्राइमरी 50MP का कैमरा f/1.68 अपर्चर और OIS के साथ मिलता है और सेकेंडरी 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। लेकिन गूगल अपने कैमरा परफॉरमेंस के लिए ही जाना जाता है और इस बार तो नया Google Tensor G3 चिपसेट है, जिससे इमेज प्रोसेसिंग और बेहतर होने के आसार हैं। सेल्फी के लिए इसमें 10.5MP का सेंसर है।

Samsung Galaxy S23 में तीन कैमरा हैं, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10MP का टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल हैं। इसका मुख्य कैमरा 12MP के शॉट लेता है, जिसमें काफी अच्छी डिटेल मिलती है और इसका लो-लाइट परफॉरमेंस भी अच्छा है। साथ ही इन तीनों स्मार्टफोनों में केवल यही फ़ोन है, जिसके साथ आप 3x ज़ूम फोटो भी ले सकते हैं।

वहीँ iPhone 15 में भी 48MP के प्राइमरी कैमरा और 12MP के अल्ट्रा वाइड लेंस समेत दो रियर कैमरा ही हैं। इसके प्राइमरी सेंसर में f/1.6 अपर्चर है और अल्ट्रा वाइड में f/2.4 अपर्चर। लेकिन इसमें Galaxy S23 की तरह टेलीफ़ोटो लेंस नहीं है। हालांकि फिर भी इसके प्राइमरी सेंसर से आप 2x ऑप्टिकल ज़ूम में तस्वीरें ले सकते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 12MP का लेंस है, जो ऑटोफोकस के साथ मिलता है।

कैमरा हार्डवेयर सबसे अच्छे Galaxy S23 में हैं, लेकिन Apple के इस बार नए A17 Pro चिपसेट के साथ काफी सुधार किये हैं, जिनमें बेहतर इमेज प्रोसेसिंग भी शामिल है। साथ ही इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग भी सबसे बेहतर हो सकती है। ये फ़ोन 24/25/30/60 fps पर 4K रिकॉर्डिंग, और 25/30/60 fps पर फुल एचडी रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसके अलावा इसके cinematic मोड से Dolby Vision के साथ HDR वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।

Google Pixel 8 vs iPhone 15 vs Galaxy S23 – परफॉरमेंस

Google के Pixel 8 में Tensor G3 प्रोसेसर है, जो कि 4nm प्रोसेस पर आधारी है। कंपनी का कहना है कि ये पिछले चिपसेट से ज़्यादा पावर एफिशिएंट है और AI और मशीन लर्निंग के लिए इसे बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज़ किया गया है। भारत में इसमें 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है।

वहीँ Galaxy S23 Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है, जो काफी तेज़ और पावरफुल है। लेकिन इसमें स्टोरेज विकल्प Pixel 8 के मुकाबले बेहतर हैं। इस फ़ोन को आप 128GB और 256GB स्टोरेज मॉडलों में खरीद सकते हैं, लेकिन दोनों में रैम 8GB की ही है।

वहीँ इन दोनों एंड्राइड फोनों के मुकाबले Apple का iPhone 15 A16 Bionic चिपसेट के साथ उपलब्ध है। ये चिपसेट भी काफी तेज़ है, और Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के जितना ही पावरफुल भी। लेकिन Tensor G3 के मुकाबले Apple का ये चिपसेट कैसा परफॉरमेंस देता है, ये फिलहाल नहीं कह सकते।

इस फ़ोन में iOS 17 है, जिसके साथ कई नए फ़ीचर आप इस्तेमाल कर सकेंगे जैसे NameDrop, improved AirDrop, Standby mode, interactive widgets, Live Voicemail, इत्यादि। लेकिन Pixel 8 Android 14 के साथ आया है और कंपनी ने इस पर 7 और सॉफ्टवेयर अपडेट देने की बात कही है, वहीँ सैमसंग के फ़ोन में Android 13 है, जिस पर 4 अपडेट और आएंगे। तो ऐसे में सॉफ्टवेयर के मामले में Pixel 8 पर सबसे ज़्यादा भरोसा किया जा सकता है।

Google Pixel 8 vs iPhone 15 vs Galaxy S23 – बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग

Pixel 8 में 4575mAh की बैटरी है, जो 30W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। वहीँ Galaxy S23 में केवल 3900mAh की बैटरी है और ये केवल 25W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। हालांकि सैमसंग के इस फ़ोन का बैटरी बैकअप अच्छा है, लेकिन Pixel 8 की बैटरी भी इससे बड़ी है और थोड़ी ही सही लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग भी इससे बेहतर है।

वहीँ Apple के iPhone 15 में इन दोनों से छोटी, 3349mAh की बैटरी है। लेकिन इस बार बैटरी और चार्जिंग को लेकर इसमें बड़ा बदलाव ये है कि इसमें भी अब USB टाइप-सी पोर्ट है। यानि आप तीनों स्मार्टफोनों को एक ही केबल से चार्ज कर सकते हैं। हालांकि फ़ास्ट चार्जिंग इसमें आपको तब भी नहीं मिलेगी। iPhone 15 20W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलता है, लेकिन कंपनी का कहना है कि मात्र 30 मिनटों में इसकी बैटरी 50% चार्ज हो जाती है।

तीनों ही स्मार्टफोनों में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है। हालांकि बैटरी के मामले में इन सभी में Pixel 8 ही सबसे बेहतर विकल्प नज़र आ रहा है।

Google Pixel 8 vs iPhone 15 vs Galaxy S23 – वर्डिक्ट

इन सभी में Samsung Galaxy S23 सबसे पहले आया है और इस फ़ोन के हर केटेगरी में खुद को प्रमाणित किया है। लेकिन iPhone 15 और अब Pixel 8 के इसी कीमत पर आने से प्रतियोगिता बढ़ गयी है। Pixel 8 में नया Tensor G3 प्रोसेसर है और साथ ही अगले 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलेंगे। कैमरा में ये दोनों ही स्मार्टफोन काफी अच्छे हैं।
लेकिन iPhone 15 के डिज़ाइन और A16 Bionic चिपसेट के साथ इसे रेस से बाहर करना इतना आसान नहीं है। हालांकि बैटरी और कैमरा को देखें तो, Pixel 8 इसे पछाड़ देता है, वहीँ डिज़ाइन और सिक्योरिटी को देखें तो, iPhones से बेहतर कोई नहीं है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

Image2023 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

भारत में सरकार द्वारा पिछले साल 5G ऑक्शन (नीलामी) पूरे होने के बाद अब धीरे धीरे Jio, Airtel व Vi पूरे देश में 5G रोलआउट कर रहे हैं। सभी मेट्रो शहरों के साथ और भी बहुत से शहरों में 5G आ चुका है और इस साल के अंत तक ये भारत के कोने-कोने में पहुँच …

Image[एक्सक्लूसिव] Samsung Galaxy S24 की पहली झलक: इन 5K रेंडर्स में देखें कितना बदला है डिज़ाइन

हालांकि अभी Samsung की नयी S24 सीरीज़ का लॉन्च कुछ महीने दूर है, लेकिन Samsung Galaxy S24 सीरीज़ को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ने लगा है। Samsung के फैंस काफी उत्सुकता से ये जानने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, कि Samsung 2024 में जनवरी में या फरवरी में Galaxy Unpacked इवेंट रखने वाला है। Galaxy …

ImageSamsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max Vs Google Pixel 8 Pro – स्मार्टफोन बाज़ार के टॉप 3 दावेदारों में सबसे बेहतर कौन ?

आखिरकार Samsung का प्रीमियम फ्लैगशिप फ़ोन Galaxy S24 Ultra भारतीय बाज़ार में आ चुका है। इस मॉडल में सबसे ख़ास हैं कैमरा, एक फ़ास्ट प्रोसेसर और नया Galaxy AI । ये बाज़ार के सबसे प्रीमियम फोनों में से एक है, जिसकी कीमत भारत में लगभग 1,50,000 रुपए तक है। लेकिन इसी की तरह बाज़ार में …

ImageVivo T3x 5G Vs. Moto G64 5G Vs. Redmi Note 13 5G कौन है बेहतर

Vivo ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo T3x 5G लॉन्च किया है, ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो स्पेसिफिकेशन्स के मामले में Moto G64 5G और Redmi Note 13 5G जैसे अन्य मिड रेंज फ़ोन को टक्कर देता है। यदि आप मिड रेंज स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं, तो इस …

Discuss

Be the first to leave a comment.