अक्सर हमारा फोन हैंग होने की वजह से काम करना बंद कर देता है, जिस वजह से हमें उसे तुरंत फॉर्मेट करना पड़ता है। लेकिन फॉर्मेट करने पर फोन से हमारे जरूरी कांटेक्ट भी डिलीट हो जाते हैं, और उन नंबर्स की आवश्यकता होने पर काफी परेशानी होती है। आज के समय में Google ने इतनी तरक्की कर ली है, कि आपके डिलीट हुए कॉन्टैक्ट्स भी रिकवर हो सकते हैं, यदि आपको नहीं पता फोन में डिलीट कॉन्टैक्ट को कैसे रिकवर करें, तो हमारे इस लेख को आखिर तक पढ़ें, इसमें हमनें इससे बताया है, कि फ़ोन फॉर्मेट होने पर भी कॉन्टेक्ट्स डिलीट नहीं होंगे, और फोन से डिलीट कॉन्टैक्ट कैसे रिकवर करें?
ये पढ़ें: ऑनलाइन EPF बैलेंस कैसे चेक करें?, इसके बाद कुछ और देखने की जरुरत नहीं
फ़ोन फॉर्मेट होने पर भी कॉन्टेक्ट्स डिलीट नहीं होंगे
यदि आप अपने फोन में कॉन्टैक्ट्स सेव करते हैं, और फोन फॉर्मेट होने पर वो डिलीट हो जाते हैं, तो आपको अपने कॉन्टैक्ट्स को Google अकाउंट में सेव करने की आवश्यकता है। ये डिफॉल्ट रूप से फोन में सेट होता है, लेकिन यदि नहीं है, तो आप इसको नीचे बताई गई स्टेप्स के माध्यम से सेट कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के “Contacts” ऐप में जाएं।
- यहां सबसे ऊपर “Create New Contact” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके फोन में जो भी ईमेल लॉगिन है, उनमें से अपने पर्सनल ईमेल को चुनें।
- अब जब भी आप कोई कॉन्टैक्ट सेव करेंगे तो वो सीधा Google अकाउंट में सेव होंगे।
ऐसा करने पर जब भी आपका फोन फॉर्मेट होगा तो इस ईमेल को लॉगिन करने पर सभी कॉन्टैक्ट आपके फोन में दिखने लगेंगे। इसका एक फायदा ये भी है, कि आप इस ईमेल को किसी अन्य फोन में लॉगिन करके उस फोन में भी कांटेक्ट्स देख सकते हैं। यदि लिस्ट नहीं खुलें, तो “Create New Contact” के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद जानकारी दर्ज करने का ऑप्शन आएगा, यहां नीचे स्क्रॉल करके देखें, डिफॉल्ट रूप से कौनसा ईमेल सेट है।
फोन से डिलीट कॉन्टैक्ट कैसे रिकवर करें
जैसा कि हमनें ऊपर बताया है, कि ये सेटिंग्स डिफॉल्ट रूप से सेट हो जाती है, और यदि फोन फॉर्मेट होने पर आपके कॉन्टैक्ट्स डिलीट हो गए हैं, तो आपको उस Google अकाउंट को फोन में फिर से लॉगिन करने की आवश्यकता है, जो पहले उस फोन में लॉगिन था। यदि कॉन्टैक्ट्स अपने आप रिकवर नहीं होते हैं, या आपके खुद डिलीट करें हैं तो नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले Google Chrome पर जाएं, और उस Google अकाउंट को खोलें, जिस में कॉन्टैक्ट्स सेव थे।
- यहां “People and Sharing” के ऑप्शन पर क्लिक करें, और फिर “Contacts” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब बाएं तरफ ऊपर की ओर तीन लाइंस पर क्लिक करें
- यहां “Bin” के ऑप्शन पर क्लिक करें। आपके द्वारा डिलीट किए गए सभी कॉन्टैक्ट यहां दिख जाएंगे।
ये पढ़ें: मेरी फुल हुई Google Storage को खाली करने के लिए मैंने अपनायी ये आसान ट्रिक
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।