Home Uncategorized जानिए एंड्राइड फोन को रूट किये बिना फॉन्ट कैसे बदलें

जानिए एंड्राइड फोन को रूट किये बिना फॉन्ट कैसे बदलें

0

यदि आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन के डिफॉल्ट फ़ॉन्ट से ऊब गए हैं और आप के मन में यह सवाल है कि क्या आप इसे बदल सकते हैं? तो जवाब हैं ‘हां’।
एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम अपने customization friendly होने के लिए जाना जाता है। जिसमें आप अपनी सुविधानुसार काफी बदलाव कर सकते हैं। यद्यपि कुछ एंड्रॉइड फोन पर कस्टम फॉन्ट लागू करना काफी आसान है, मगर कुछ अन्य फोनों पर कुछ तकनीकी जानकारी की आवश्यकता हो सकती है। (Read in English)

साधारणतः फॉन्ट को बदलने के दो तरीके हैं, जिसमें से पहली विधि सरल है और सभी फोनों पर आसानी से काम करती है जबकि, दूसरी विधि के लिए रूट एक्सेस की आवश्यकता होती है और यह तरीका उन फोनों में इस्तेमाल किया जा सकता है जो सामान्य तरीकों का उपयोग करके फ़ॉन्ट को बदलने की अनुमति नहीं देते हैं।

इसके अलावा पढ़ें: कैसे देखें कि कोई Facebook पोस्ट Edit किया गया है या नहीं

फ़ॉन्ट बदलने का सामान्य तरीका

यह प्रक्रिया सैमसंग, एलजी, शिओमी और HTC जैसे कुछ फोनों के लिए बहुत आसान है, जो डिफ़ॉल्ट रूप से अपने मेनू में ‘फ़ॉन्ट’ बदलने या नए फ़ॉन्ट्स डाउनलोड करने के विकल्प प्रदान करते हैं।

सैमसंग फोन के लिए  Settings > Display > Font Style
शिओमी में Open Themes App > Font > Download > Apply
LG फोनों में Open Settings>> Display Tab>> Font type
HTC में Home स्क्रीन को Long Press करें >>  Edit current theme>> Scroll down to Fonts

Launcher Apps के जरिये फॉन्ट बदलने का तरीका

एंड्रॉइड डिवाइस पर रुट किये बिना फ़ॉन्ट बदलने का दूसरा तरीका है कस्टम लॉन्चर का उपयोग। ऐसे लॉन्चर एप के उपयोग से आप फ़ॉन्ट को बदल सकते हैं। इसके लिए आपको प्ले स्टोर से कोई लांचर एप डाउनलोड करना होगा, वर्तमान में ‘Go launcher’ इसी श्रेणी का एक अच्छा एप है। इसके बाद इन steps का पालन करें:

Go launcher खोलें> Tools > Preferences > Personalization > Font > फॉन्ट चुनें

इसके अलावा पढ़ें: जानिये Windows PC और Android Smartphone के बीच सीधे लिंक कैसे शेयर करें

फॉन्ट बदलने का एप्प

IFont एक ऐसा ऐप है जो स्मार्टफोन में फॉन्ट बदलने की सुविधा प्रदान करता है। यह सैमसंग, शिओमी, हुवावे और मेइजु फोन के साथ अच्छा काम करता है, अन्य ब्रांडों के लिए, यह केवल तभी काम करता है जब डिवाइस rooted हो। non-rooted डिवाइस पर फ़ॉन्ट बदलने के लिए निम्न चरणों का पालन करें:

Open iFont > Select Fonts > Download > Go To Settings > Display > Font Style > Select Font
फ़ॉन्ट को बदलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य ऐप्स में HiFont और FontFix शामिल हैं।

Rooting के जरिये फॉन्ट बदलने का तरीका

अगर आपने अपने फोन के root privileges को अनलॉक कर दिया है, तो आप iFont जैसे एप्स को रूट एक्सेस देकर आसानी से अपने फोन में फ़ॉन्ट बदल सकते हैं। हालांकि इसकी प्रक्रिया भी ऊपर दिए गए तरीकों के ही समान होती है, इस प्रकार के काफी ऐसे ऐप्स हैं जो PlayStore पर उपलब्ध हैं। अधिकांश ऐप्स को रूट एक्सेस प्रदान करके फॉन्ट सुरक्षित रूप से बदले जा सकते हैं, फिर भी यह तरीका फोन को असंतुलित कर सकता है। साथ ही, हम यह सलाह देते हैं कि इस तरीके को आजमाने से पहले कि आप किसी भी ऐप की जानकारी जैसे- प्ले स्टोर डाउनलोड, यूजर रेटिंग्स और टिप्पणियों की जांच करें कि यह उपयोगी है या नहीं।

इसके अलावा पढ़ें: स्टूडेंट्स के लिए बेहद उपयोगी हैं ये 10 Google Chrome Extensions

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version