Home बेस्ट 5 Water-Drop Notch डिस्प्ले के साथ आने वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

Water-Drop Notch डिस्प्ले के साथ आने वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

0

आज के समय में फोन में सबसे आकर्षक फीचर बनते जा रहे Notch-डिस्प्ले को अपने शुरूआती समय में थोडा बहुत आलोचना सहने को मिली थी लेकिन धीरे-धीरे स्मार्टफोन मेकर के अलावा यूजर को भी काफी पसंद आने लगा है। नयी पीढ़ी के बिना बेज़ेल वाले फ़ोनों के लिए स्मार्टफोन मेकर नौच देने में असमर्थ है लेकिन कुछ समझौतों के साथ अभी भी नौच एक प्रचलित हिस्सा बना हुआ है। (Read in English)

इसी बीच हाल ही में सामने आये वाटर-ड्राप नौच का आकार सबसे पहले नौच-डिस्प्ले युक्त Essential Phone में दिए नौच से थोडा छोटा है। Essential Phone ने सबसे पहले यह नौच डिस्प्ले को मार्किट में पेश किया था जिसकी मदद से आपको एक काफी पतले बेज़ेल वाली डिवाइस प्राप्त हो जाती थी।

वाटर-ड्राप नौच एक दम न्यूनतम आकार में पेश की गयी है जिसमे सिर्फ सेल्फी कैमरा को जगह दी गयी है। इसके अलावा नौच में दिए जाने वाले अन्य अवयव जैसे सेंसर, इयरपीस आदि ऊपर की तरफ दिए बहुत ही पतले बेज़ेल में दिए गये है।

क्या वाटर-ड्राप नौच, iPhone X जैसे नौच से बेहतर है? चलिए पता लगाते है:

यह भी पढ़िए: iPhone X जैसे Notch-डिस्प्ले वाले 10 बेहतरीन मोबाइल फ़ोन

Waterdrop Notch बनाम iPhone X Notch

वैसे तो इस चर्चा के निष्कर्ष में अभी समय है लेकिन अभी तक के प्रदर्शन के हिसाब से वाटर-ड्राप नौच देखने में काफी आकर्षक साबित होता है और काफी हद तक स्मार्टफोन iPhone X जैसे बड़े नौच को पूरी तरह अनुकूल भी साबित नहीं कर पाते है। iPhone डिवाइस के मामले में कहानी अलग है क्योकि अपनी FaceID को और भी बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए कंपनी ने नौच में काफी अलग-अलग सेंसर दिए है जो बड़े नौच को पूरी तरह न्यायिक बनाता है।

अन्य खूबी की बात करे तो वाटर-ड्राप नौच के इस्तेमाल से आपको स्टेटस बार में सिस्टम आइकॉन के लिए काफी जगह मिल जाती है जो बड़े नौच में नहीं मिल पाती है।

Water-Drop Notch-डिस्प्ले वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

1. OnePlus 7

हाल ही में लांच किये गये OnePlus 7 Pro के कॉम्पैक्ट वर्जन OnePlus 7 में आपको 6.4-इंच की वाटर-ड्राप नौच वाली डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। इसके अलावा स्नैपड्रैगन 855, 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज भी मिलती है।

सामने की तरफ 16MP सेल्फी कैमरा, 3700mAh बैटरी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ यहाँ USB टाइप-C पोर्ट और 20W वार्प चार्ज सपोर्ट भी मिलता है।

2. Samsung Galaxy A50/A30

सैमसंग ने मिड-रेंज बजट सेगमेंट में अपनी पकड को मजबूत करने के लिए M-सीरीज के साथ-साथ A-सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन लांच कर दिया है। तीनो की डिवाइस अलग-अलग कीमत के साथ पेश की गयी है तो उसी के तहत यहाँ पर A50, A30 में क्रमशः Exynos 9610और Exyons 7904 चिपसेट देखने को मिलता है।

वाटरड्राप नौच की जहाँ इनफिनिटी-U डिस्प्ले के नाम से पेश की गयी यह AMOLED डिस्प्ले काफी आकर्षक लगती है। जिसके साथ यहाँ पर आपको ट्रिपल कैमरा और ड्यूल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलते है। 4000mAh की बड़ी बैटरी भी फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ पेश की गयी है।

3. Redmi Note 7 Pro/ Note 7

सैमसंग की A-सीरीज को टक्कर देने के लिए Xiaomi ने अपनी सबसे लोकप्रिय Note-सीरीज के दो स्मार्टफोनों को काफी किफायती कीमत के साथ वाटर-ड्राप नौच के साथ लांच कर दिया है। दोनों ही फ़ोनों में पीछे की तरफ आपको ड्यूल कैमरा सेंसर तथा 4000mAh की बड़ी बैटरी क्विक चार्ज 4 के सपोर्ट के साथ मिलती है।

स्नैपड्रैगन 675 के साथ रेड्मी नोट 7 प्रो पहला स्मार्टफोन इंडिया में लांच किया गया है जबकि Redmi Note 7 में आपको स्नैपड्रैगन 660 देखने को मिलता है। दोनों ही फोन एंड्राइड पाई आधारित MIUI 10 पर रन करते हुए  मिलते है।

4. VIvo V11 Pro/ Vivo V11/ Vivo V11i

Vivo ने अभी हाल ही में Vivo V11 Pro को इंडिया में लांच किया है जो मलेशिया में Vivo V11i के रूप में बिक्री के लिए उपलब्ध है। V11 Pro/ V11i के थोडा कॉम्पैक्ट वर्जन को Vivo V11 के रूप में आने वाले महीने में पेश किया जा सकता है। यह इंडिया में पेश किये जाने वाला सबसे पहला नौच-डिस्प्ले स्मार्टफोन है।

AMOLED डिस्प्ले के अलावा, फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया गया है। पीछे की तरफ आपको ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ 25MP का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा दिया गया है।

5. Oppo F9 और Oppo F9 Pro

Oppo F9 और Oppo F9 Pro वास्तव में पहले स्मार्टफोन है जिनमे वाटर-ड्राप नौच को मार्किट में पेश किया गया है। दोनों फ़ोनों में आपको MediaTek Helio P60 चिपसेट के साथ क्रमशः 4GB रैम और 6GB रैम का विकल्प दिया गया है।

इसके अलावा इन दोनों ही फ़ोनों में पहली बार VOOC फ़ास्ट चार्जिंग दी गयी है। दोनों ही फोन आपको Color OS 5.0 पर रन करते हुए मिलते है।

6. Realme 3 Pro

Realme 3 Pro में आपको वाटर-ड्राप नौच दिखा गया है वो भी काफी किफायती कीमत पर। यहाँ पर आपको 4GB, और 6GB रैम वरिएन्त का ऑप्शन मिलता है जिनके साथ डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

फ़ोन में स्नैपड्रैगन 710 ओक्टा-कोर चिपसेट, अच्छी क्वालिटी की 6.3-इंच स्क्रीन, ड्यूल रियर कैमरा, 25MP सेल्फी कैमरा के साथ-साथ 4045mAh की बैटरी भी दी गयी है।

7. Oppo R17 Pro और Oppo R17

Oppo R17 Pro और Oppo R17 दोनों ही स्मार्टफोनों में वाटर-ड्राप नौच दी गयी है। प्रो वरिएन्त में पीछे ट्रिपल कैमरा और स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट मिलता है वही R17 में स्नैपड्रैगन 670 ओक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है।

दोनों ही फ़ोनों में 6.4-इंच AMOLED स्क्रीन के साथ गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गयी है। एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित Color OS दिया गया है।

8. Moto G7 / G7 Plus

Motorola ने पिछले महीने की शुरुआत में ही अपनी लेटेस्ट G7-सीरीज को लांच किया था जिसके तहत आपको 4 स्मार्टफोन Moto G7, G7 Plus, G7 Power और G7 Play देखने को मिलते है। इनमे से G7 और G7 Plus में आपको वाटर-ड्राप नौच देखने को मिलती है जोसको गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी मिलती है।

जहाँ पर एक और G7 में स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट देखने को मिलती है जबकि G7 Plus में आपको स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर देखने को मिलता है। चिपसेट के साथ दोनों फ़ोनों में आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प देखने को मिलता है।

9. Huawei Mate 20

Huawei Mote 20, Mate 20 Pro का एक थोडा किफायती वर्जन है। यहाँ पर आपको रिवर्स वायरलेस चार्जिंग, 3D फेस स्कैनिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 2K रेज़ोलुशन स्क्रीन या 40MP कैमरा सेंसर नहीं दिया गया है लेकिन यहाँ पर आपको किफायती कीमत पर Mate 20 Pro जैसा ही एक्सपीरियंस देने की कोशिश की गयी है।

6.53-इंच की IPS LCD डिस्प्ले, 7nm Kirin 970 चिपसेट, ट्रिपल कैमरा सेंसर, 24MP का सेल्फी कैमरा और 4000mAH बैटरी भी दी गयी है।

10. Samsung Galaxy M30/M20/M10

सैमसंग ने पहली बार यहाँ पर वाटर-ड्राप नौच के साथ अपनी तीन नयी डिवाइसों को पेश किया है। साउथ-कोरिया स्मार्टफोन ब्रांड ने वाटर-ड्राप के बजाएँ इनफिनिटी-V नौच नाम का इस्तेमाल किया है। यहाँ पर आपको Samsung Galaxy M10 में Exynos 7870 1.6GHz ओक्टा-कोर चिपसेट मिलता है।

दूसरी तरफ आपको Galaxy M20 और Galaxy M30 में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 1.8GHz ओक्टा-कोर Exynos 7904 चिपसेट दी गयी है। इसके अलावा Galaxy M30 में आपको ट्रिपल कैमरा सेंसर भी देखने को मिलता है।

वाटर-ड्राप नौच वाले 10 बेहतरीन स्मार्टफोन

2018 के अंत तक आते-आते वाटर-ड्राप नौच स्मार्टफोन ट्रेंड की सूची में ऊपर आता जा रहा है। कुछ महीने पहले तक यह छोटा सा नौच डिस्प्ले सिर्फ कांसेप्ट के रूप में ही देखा जता था लेकिन अब यह स्मार्टफोन का मुख्य आकर्षण होने के साथ काफी आगामी फ़ोनों में भी देखने को मिल सकता है।

स्मार्टफोन का नाम रेटिंग
Samsung Galaxy A50 68/100
Redmi Note 7 Pro 68/100
Vivo V11 Pro 68/100
Oppo F9 / Oppo F9 Pro 67/100
Realme 2 Pro 73/100
OnePlus 6T 75/100
Oppo R17 Pro/ Oppo R17 79/100
Moto G7 / G7 Plus 67/100
Huawei Mate 20 86/100
Samsung M30/M120/M10 67/100

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version