Android इस समय एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) है, जो Apple के iOS से काफी ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है, ख़ासतौर से भारत में और इसका मुख्य कारण है बजट एंड्रॉइड फ़ोन, जो Apple नहीं दे पाता। हालांकि Android का इंटरफ़ेस देखने में बहुत आसान है और जो केवल स्मार्टफोनों पर साधारण काम करते हैं, वो इसे आसानी से इस्तेमाल कर पाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वॉलपेपर बदलना, कॉल, सोशल मीडिया ऐप्स को डाउनलोड करके इस्तेमाल करने के अलावा भी एंड्रॉइड फोनों में ढेरों फ़ीचर हैं, जो आपके फ़ोन को आपके लिए और उपयोगी बना सकते हैं।
सभी Android फोनों, चाहे उनमें अलग अलग स्किन हो, में कई यूज़र फ्रेंडली फ़ीचर होते हैं, जो उसमें कहीं छुपे होते हैं, इन्हीं फीचरों की लिस्ट हम आपके साथ यहां साझा कर रहे हैं, जिसके बाद आप अपने फ़ोन के सभी उपयोगी फीचरों को अच्छी तरह से इस्तेमाल कर पाएंगे।
1. विजेट के साथ कस्टमाइज़ करें होमस्क्रीन


Android फ़ोन में आप आसानी से होमस्क्रीन पर विजेट जोड़ सकते हैं। इसमें आप कोई भी ज़रूरी ऐप को रख सकते हैं या मौसम की जानकारी भी यहां जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको बस होमस्क्रीन में खाली जगह में कहीं प्रेस करके होल्ड करना है और नीचे कई विकल्प आएंगे, जिनमें एक Widget का होगा। इस पर टैप करके ये आपको Widget के विकल्प दिखायेगा, जिसे चाहे आप होमस्क्रीन पर लगा सकते हैं। इसके अलावा यहीं से ऐप के आइकॉन, लेआउट, और दायीं-बायीं तरफ जो स्लाइड करते हैं, उसके ट्रांजीशन को आप बदल सकते हैं।
इसके अलावा अगर कोई ऐसा Widget है, जो आपका अब नहीं चाहिए, तो आप उसे इन विकल्पों में से हटा भी सकते हैं।
2. Digital Wellbeing फ़ीचर का करें भरपूर इस्तेमाल
आज के समय में हम लोगों से बात करने की बजाय, अपने फोनों में घुसे रहना पसंद करते हैं, ये केवल हमारी आँखों या शरीर के लिए ही नहीं बल्कि मानसिक स्थिति के लिए भी खतरनाक है। ऐसे में फ़ोन से दूरी बनाने के लिए फ़ोन में ही मौजूद Digital Wellbeing फ़ीचर बहुत काम आता है। जो युवा पीढ़ी doomscrolling (पूरे समय में फ़ोन में डूबे रहना) का शिकार है, वो Google के इस Digital Wellbeing फ़ीचर द्वारा फ़ोन में Bedtime मोड लगा सकते हैं। सोशल मीडिया ऐप्स पर लम्बे समय तक स्क्रॉलिंग में आप समय न गवाएं, इसके लिए App Timer भी लगा सकते हैं। इसमें Parental Control का विकल्प भी है, जिससे आप फ़ोन पर अनचाही चीज़ें देखने से बच्चों को दूर रख सकते हैं।
इस फ़ीचर के इस्तेमाल से आप खुद की काम करने की कक्षमता बढ़ा सकते हैं और तकनीक के दुरूपयोग से अपने आप को बचा भी सकते हैं।
3. Windows पर Phone App सेटअप करें
आप अपने एंड्रॉइड फ़ोन को अपने लैपटॉप से कनेक्ट करके काफी समय बचा सकते हैं और इससे काफी सुविधा भी होती है। फ़ोन को लैपटॉप से कनेक्ट करने के बाद, कॉल के नोटिफिकेशन, मैसेज, WhatsApp मैसेज, मेल, इत्यादि सभी के नोटिफिकेशन आपको लैपटॉप पर मिलते रहेंगे। और ये काफी आसान भी है। दोनों डिवाइसों के ब्लूटूथ ऑन रखें। इसके बाद लैपटॉप की सेटिंग्स में जाकर Phone विकल्प ढूढें या Add device पर जाएँ। अब इसके आगे निर्देशों का पालन करते हुए फ़ोन को कनेक्ट कर लें।
जैसे ही लैपटॉप से फ़ोन कनेक्ट हो जायेगा, आप अपने कॉन्टेक्ट्स भी लैपटॉप पर देख पाएंगे और इसी से लोगों को कॉल और मैसेज भी भेज सकेंगे।
4. ऐप लॉन्चर का करें इस्तेमाल


ये फ़ीचर भी महंगे iPhone इस्तेमाल करने वालों को नहीं मिलता। आप अपने फ़ोन में किसी भी थर्ड-पार्टी ऐप लॉन्चर को डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अपने अनुसार कस्टमाइज़ कर सकते हैं। Google Play Store पर ही Nova Launcher और Smart Launcher जैसी ऐप्स फ्री में उपलब्ध हैं, जिनसे फ़ोन को एक नया लुक मिल सकता है।
5. कहीं से भी करें ऐप इनस्टॉल
iPhone यूज़र सिर्फ Apple स्टोर पर उपलब्ध ऐप्स को ही डाउनलोड कर सकता है, लेकिन Google आपको Android फोनों में ये स्वतंत्रता देता है कि जो ऐप Google Play Store पर नहीं है, उसे आप फ़ोन कंपनी के स्टोर जैसे Vivo store होता है फ़ोन में, इत्यादि से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा कोई ऐप अगर यहां नहीं है, तो आप Google पर ढूंढकर उसे APK एक्सटेंशन द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि यहां सुरक्षा का ध्यान ज़रूर रखें कि आप ऐप किसी भरोसेमंद जगह से ही अपने फ़ोन में डालें।
6. जिनकी ज़रुरत नहीं वो ऐप्स हटाएं
आज कल किफ़ायती दाम में भी एक अच्छा एंड्राइड फ़ोन का अनुभव मिल सकता है। हालांकि इन फोनों में कई ऐप्स प्रीइंस्टॉल्ड आती हैं। अगर आपको इनकी ज़रुरत नहीं है, तो इन्हें अनइंस्टॉल कर दीजिये। इससे फ़ोन का काफी स्पेस खाली होगा और इस्तेमाल करने में आसानी होगी। इसके लिए आपको बस ऐप लॉन्चर खोलना है, और ऐप पर प्रेस करके होल्ड करें, वहीँ पॉप-अप में uninstall का विकल्प आपको मिल जायेगा।
7. माइक्रो एसडी स्लॉट का करें सही इस्तेमाल
iPhone में स्टोरेज को बढ़ाने का विकल्प नहीं मिलता, लेकिन बहुत सारे 10-15,000 रुपए के Android फोनों में भी माइक्रो एसडी स्लॉट मिलता है, जिसके साथ आप स्टोरेज को 512GB या 1TB तक भी लेकर जा सकते हैं और ढेरों, फोटो, वीडियो, कोई फिल्म, इत्यादि काफी कुछ उसमें स्टोर कर सकते हैं।
इसके अलावा इसका एक और फायदा ये भी है कि आप टाइप-सी पोर्ट के साथ इसकी सारी स्टोरेज अपने नए एंड्रॉइड फ़ोन या लैपटॉप में आराम से शेयर या ट्रांसफर कर सकते हैं। वहीँ iPhone यूज़र केवल iPhone या Macbook में अपना डाटा ट्रासंफर कर सकते हैं।
8. Quick Settings से फीचरों को करें जल्दी एक्सेस



Android फोनों का एक फ़ीचर जो मुझे काफी पसंद है, वो है Quick Settings, जिसके साथ आप अपने अनुसार नोटिफिकेशन में टाइलों को बदल सकते हैं और जो फ़ीचर आपको चाहिए, वो वहाँ रख सकते हैं। इसके बाद वो फ़ीचर केवल एक स्वाइप से आप एक्सेस कर पाएंगे। इसके लिए आपको बार-बार Settings में नहीं जाना पड़ेगा। आप चाहे तो Music Trackpad को यहां रख सकते हैं। इसके अलावा TV Remote, Digital Car Key, Focus Mode, Kids Mode, Scan QR, इत्यादि ऐसे कई फ़ीचर हैं, जिन्हें आप यहां जोड़ सकते हैं और हटा सकते हैं।
9. Power Button को कैमरा या Google Assistant खोलने के लिए कर सकते हैं इस्तेमाल


आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर Power Button को डबल टैप करके गूगल असिस्टेंट या कैमरा खोलने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए Settings में जाएँ, फिर Additional Settings में Power Button पर क्लिक करें और अब इसे Voice Assistant या जिनके फ़ोन में कैमरा ऐप खोलने का विकल्प है, उस पर टैप करें और टॉगल को ऑन कर दें। आप Settings में जाकर सीधा Power button भी सर्च कर सकते हैं, उससे भी आपको ये विकल्प मिल जायेगा। इसके बाद जब भी आप पावर बटन पर डबल टैप करेंगे, वॉइस असिस्टेंट खुल जायेगा।
10. App Pinning
App Pinning भी Android फोनों का एक बेहतरीन फ़ीचर है, जो आपकी प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। इसके लिए सबसे पहले आपको Settings में जाकर App Pinning का टॉगल ऑन करना होगा, उसके बाद ही आप कोई ऐप पिन कर सकते हैं। ये टॉगल आपको Security and Privacy सेक्शन में मिलेगा। इसके बाद आप मल्टीटास्किंग इंटरफ़ेस खोलें और अब यहां किसी भी ऐप में ऊपर जो तीन डॉट वाला आइकॉन है, उसे दबाएं और ऐप को Pin करें। अब ये ऐप तब तक स्क्रीन पर रहेगी, जब तक आप इसे अनपिन नहीं करते। ये फ़ीचर वहाँ बहुत काम आता है, जब कोई आपका फ़ोन कुछ देखने के लिए मांगता है, और आप नहीं चाहते कि वो अन्य ऐप्स में जाकर आपकी कोई निजी जानकारी चेक करे। ऐसे में जो ऐप वो व्यक्ति इस्तेमाल करना चाहता है, आप उसे पिन करके अपना फ़ोन उसे दे सकते हैं, इसके बाद वो इसी ऐप का इस्तेमाल कर पायेगा।
11. स्क्रीन रिकॉर्ड करना
Screen Recording भी एक काफी अच्छा एंड्रॉइड फ़ीचर है, जिसे आप किसी को कोई स्टेप समझाने या कोई Settings दिखाने या कोई भी छोटी सी क्लिप रिकॉर्ड करने भेजने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको टच पॉइंट दर्शाने और ऑडियो रिकॉर्ड करने का विकल्प भी मिलता है। ये ऑप्शन आपको ऊपर से नोटिफिकेशन बार स्लाइड करने पर वही मिल जायेगा और वीडियो बनने के बाद आपकी गैलरी में ही MP4 फाइल के रूप में सेव हो जाएगी।
12. डेवलपर मोड का इस्तेमाल
बहुत से Android यूज़र ये नहीं जानते कि वो अपने फ़ोन में Developer ऑप्शन को ऑन करके कई और फ़ीचर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको फ़ोन में Settings में Advanced Settings में जाकर Developer option ढूंढना होगा। अब इसमें Build Number पर जल्दी जल्दी 7 बार टैप करें और बस आपका डेवलपर ऑप्शन ऑन हो जायेगा। इसके बाद आप स्क्रीन पर हर समय रिफ्रेश रेट देख सकते हैं। USB कनेक्शन प्रेफरेंस सेट कर सकते हैं, ब्लूटूथ ऑप्शन बदलना और स्क्रीन टैप देखना, इत्यादि भी इस ऑप्शन की मदद से संभव है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।