अभी हाल ही में Asus और Flipkart ने अपनी साझेदारी को सार्वजानिक करते हुए एक नए स्मार्टफोन Asus Zenfone Max Pro (M1) की घोषणा की थी और सिर्फ फोन के प्रोसेसर (स्नैपड्रैगन 636) के बारे बताते हुए फोन की 23 अप्रैल लांच डेट बताई थी। Asus इस साल का अपना पहला स्मार्टफोन लांच करने जा रही है जो सीधे-सीधे रेड्मी नोट 5 और रेड्मी नोट 5 प्रो टक्कर लेगा। (Read in English)
Asus Zenfone Max Pro M1 3GB/4GB/6GB रैम विकल्पों में पेश किया गया है। 6GB रैम वरिएन्त में आपको बेहतर कैमरा 16MP + 5MP रियर साइड एवं 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़िए: Asus ने लांच की Avengers infinity War Edition नोटबुक; 63,999 रुपए से शुरू
Asus Zenfone Max Pro M1 के फीचर
Asus अपनी इस डिवाइस द्वारा बजट फ़ोनों की रेंज में एक बेहतरीन विकल्प देने की तैयारी में है। आधुनिक ट्रेंड्स को ध्यान में रख कर फ़ोन में 18:9 रेश्यो डिस्प्ले, बेहतर हार्डवेयर, मेटलिक डिजाईन, स्टॉक एंड्राइड और बढ़ी बैटरी दी गयी है। Asus Zenfone Max Pro M1 में 18:9 रेश्यो की 5.99-इंच की FHD+ डिस्प्ले गयी है जिसके चारो तरफ काफी पतला बेज़ेल दिया गया है।
जैसा की पहले ही फ्लिप्कार्ट द्वारा बताया गया था फोन में प्रोसेसर के रूप में 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट दी गयी है। ये डिवाइस आपको 3GB रैम, 4GB रैम विकल्प के साथ-साथ 32GB स्टोरेज और 64GB स्टोरेज विकल्प के साथ उपलब्ध होगी जिसको आप डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट द्वारा बढ़ा भी सकते है।
यह भी पढ़िए: Asus ROG GL503 और GX501 गेमिंग लैपटॉप्स हुए भारत में लांच; जाने कीमत
Zenfone Max Pro M1 आपको स्टॉक-एंड्राइड पर रन करता हुआ मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए, Asus Zenfone Max Pro M1 में 13MP + 5MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में आपको 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो रेड्मी नोट 5 और रेड्मी नोट 5 प्रो से 1000mAh ज्यादा है। कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में 4G, VoLTE, ब्लूटूथ, WiFi, और GPS की सुविधा दी गयी है। Asus ने यहाँ पर फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।
Asus Zenfone Max Pro M1 की कीमत और उपलब्धता
Asus की यह नयी डिवाइस आपको फ्लिप्कार्ट पर 3 मई से खरीदारी के लिए उपलब्ध होगी। Zenfone Max Pro M1 की इंडिया में कीमत 10,999 से रुपए से शुरू की गयी है। 3GB रैम वरिएन्त की कीमत 10,999 रुपए तथा 4GB वरिएन्त की कीमत 12,999 रुपए तय की गयी है।
डिवाइस के 6GB रैम वरिएन्त की कीमत 14,999 रुपए रखी गयी है। कंपनी ने कहा है की यह वरिएन्त जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा लेकिन कोई डेट यहाँ पर नहीं बताई गयी।
Asus Zenfone Max Pro M1 की स्पेसिफिकेशन
मॉडल | Asus Zenfone Max Pro M1 |
डिस्प्ले | 5.99-इंच (18:9), FHD+ (2160 x 1080 pixel) डिस्प्ले, 2.5D कर्वड ग्लास |
प्रोसेसर | 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट, Adreno 509 GPU |
रैम | 3GB/4GB/6GB |
इंटरनल स्टोरेज | 32GB/64GB, 256GB तक बढ़ा सकते है |
सॉफ्टवेयर | एंड्राइड 8.1 ओरेओ |
सेल्फी कैमरा | 8MP, f/2.0 अपर्चर लेंस
16MP (6GB रैम वर्जन में) |
रियर कैमरा | 13MP+5MP, LED flash, फेज डिटेक्शन, AF, बोकेह मोड
16MP+5MP (6GB रैम वर्जन में) |
बैटरी | 5,000mAh |
अन्य | ड्यूल-सिम, 4G, VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS, 5-magnet speaker, NXP Smart Amp |
कीमत | 10,999 रुपए / 12,999 रुपए / 14,999 रुपए |