Ashram 3 Part 2 का इंतज़ार बस अब ख़त्म होने को ही है। इसके तीसरे सीज़न के पार्ट 2 का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है और ये काफी दिलचस्प है। Ashram वेब सीरीज़ ने पहले सीज़न से ही काफी धूम मचायी है और इसकी कामयाबी की वजह से ही इसके बाकी सीज़न आये, जिनमें बॉबी देओल की ज़बरस्त एक्टिंग ने लोगों को उनका फैन बना दिया। Ashram को अब तक 2.6 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है। अब Ashram 3 Part 2 भी जल्दी ही MX Player पर नज़र आने वाला है।
ये पढ़ें: Instagram Reels बनाने के दे रहा ₹43 लाख, फिर भी क्रिएटर्स को इनकार क्यों ?
Ashram 4 रिलीज़ होगा या Ashram 3 Part 2, इसे लेकर काफी समय से इंटरनेट पर दो राय रही हैं। लेकिन अब इस टीज़र के साथ ये स्पष्ट है कि Ashram 4 से पहले Ashram 3 पार्ट 2 देखने को मिलेगा। हालांकि इसके रिलीज़ की घोषणा अभी नहीं हुई है, टीज़र के अंत में Coming Soon देखने को मिल रहा है। लेकिन ये साफ़ है कि अब इंतज़ार ज़्यादा दिन का नहीं है।
Ashram 3 में 10 एपिसोड थे, लेकिन वो पूरी कहानी नहीं कहते, इसीलिए मेकर्स इसका दूसरा भाग लेकर आये हैं। हालांकि इसमें कितने एपिसोड होंगे, ये तो रिलीज़ के समय ही पता चलेगा।
ये पढ़ें: DeepSeek क्यों हो रहा प्रचलित, इसके पीछे किसका दिमाग? जानें पूरी ख़बर
Ashram 3 Part 2 टीज़र
टीज़र की बात करें तो, इस टीज़र में बाबा निराला और पम्मी दोनों का किरदार ज़बरदस्त दिख रहा है। टीज़र से साफ़ है कि पम्मी बाबा निराला की ही फ़ौज में भर्ती होकर अपना बदला लेने की पूरी कोशिश कर रही है। लेकिन ये दोनों किस हद तक जाते हैं, ये तो आपको इसके रिलीज़ पर ही पता चलेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।