Home न्यू लांच Amazon Echo Spot Smart Speaker टच-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ हुए इंडिया में...

Amazon Echo Spot Smart Speaker टच-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ हुए इंडिया में लॉन्च; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

इ-कॉमर्स कंपनी Amazon ने अपने नए स्मार्ट स्पीकर इंडिया में लांच कर दिए है जिसका नाम है Amazon Echo Spot। यहाँ पर Alexa पॉवरड Echo सीरीज – Echo, Echo Plus, और Echo Dot से जो चीज़ इसको अलग करती है वो है बीच में कंटेंट देखने के लिए दी गयी टच स्क्रीन डिस्प्ले। (Read in English)

यह भी पढ़िए: Huawei P20 Lite और P20 प्रो का रिव्यु; जाने इसकी खूबियाँ और कमियाँ

Amazon द्वारा यह स्पीकर-रेंज को गूगल के स्मार्ट स्पीकर से मुकाबला करने किये ही लांच किया गया है। गूगल ने हाल ही में अपने स्मार्ट स्पीकर गूगल होने और गूगल होम मिनी लांच किया था। स्पीकर में दिया गया टच-स्क्रीन डिस्प्ले इस मुकाबले में Echo Spot के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।

Amazon Echo Spot के स्पेसिफिकेशन

Amazon Echo Spot ने आपको 2.5-इंच की गोल टच-स्क्रीन डिस्प्ले तथा वौइस कमांड्स को फॉलो करने के लिए Alexa AI असिस्टेंट दिया गया है। डिवाइस में आपको कम्पेटिबल सर्विस द्वारा विडियो देखने, म्यूजिक लिरिक्स देखने, मौसम की जानकरी, और टू-डू लिस्ट की सुविधा देगा। और इन सबके आलवा आपको न्यूज़ सुनने, आपके सवालो के जवाब, अलार्म लगाना, स्मार्ट होम डिवाइस कण्ट्रोल करना आदि की सुविधाये भी दी गयी है।

यह भी पढ़िए: Xiaomi Mi 6X (Mi A2) हुआ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Echo Spot में फार-फील्ड माइक्रोफोन भी दिया गया है जो काफी दूरी से भी आवाज को पहचान सकता है। यह अन्य स्पीकर्स के साथ ब्लूटूथ या ऑडियो लाइन-आउट के माध्यम से जुड़ भी सकता है।

Amazon ने यहाँ पर Echo Spot के साथ कुछ इंडिया-स्पेसिफिक एप्लीकेशन और सर्विस जैसे Amazon Prime Music, Saavn, TuneIn, Zomato, Ola, Urban Clap आदि  भी शामिल की है।

Amazon Echo Spot की कीमत और उपलब्धता

Amazon Echo Spot की इंडिया में कीमत 12,999 रुपए रखी गयी है लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तरह यहाँ आपको डिवाइस Amazon पर सिर्फ 10,499 रुपए की कीमत पर प्राप्त हो जाएगी। इसके अलावा अगर आप 2 डिवाइस खरीदते है तो आपको 1000 रुपए की छुट मिलेगी और ICICI कार्ड्स धारको के लिए 10-परसेंट एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी रखा गया है।

यह स्मार्ट स्पीकर ब्लैक और वाइट कलर विकल्पों में लांच किया गया है।

7 बेस्ट अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले स्मार्टफोन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version