Samsung On7 Prime से जुड़े सभी FAQ प्रश्नों के उत्तर

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

पिछले कुछ समय से सैमसंग बजट श्रेणी के ज्यादा स्मार्टफोन लांच नहीं कर रही है जिस कारण शाओमी और लेनोवो ने अपने ऑनलाइन चैनल्स का उपयोग करते हुए इस बजट स्मार्टफोन श्रेणी में शानदार उपस्थिति दर्ज की है। इस वर्ष, साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग के अपने 2 स्मार्टफोन लांच किये है। जहाँ पर सैमसंग गैलेक्सी A8+ एक प्रीमियम मिड-रेंज फ़ोन है वही पर सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्राइम 12,990 रुपए में उपलब्ध एक किफायती स्मार्टफोन है।(Read in English)

पिछले कुछ दिनों से हम सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्राइम के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट को यूज़ कर रहे है। चूँकि अमेज़न पर गैलेक्सी ऑन7 प्राइम की सेल शुरू हो गयी है इसलिए हमने सभी संभावित प्रश्नो के उत्तर देने का निर्णय लिया है।

Samsung Galaxy On7 Prime का विवरण

मॉडल Samsung Galaxy On7 Prime
डिस्प्ले 5.5-इंच full HD TFT डिस्प्ले, 2.5D Gorilla Glass
प्रोसेसर Octa-core 1.6GHz Exynos 7870 processor
रैम 3GB/4GB
आंतरिक स्टोरेज 32GB/64GB(जिसको 256GB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 7.0 नोगट
प्राथमिक कैमरा 13MP f/1.9 एलईडी फ़्लैश के साथ
सेकेंडरी कैमरा 13MP f/1.9 का सेल्फी कैमरा
बैटरी 3,300mAh
अन्य 4G VoLTE, ब्लूटूथ, ड्यूल सिम, Wi-Fi, और फिंगरप्रिंट सेंसर
कीमत 12,990 रुपए / 14,990 रुपए

 

ख़ूबियाँ

  • एलेगेंट डिज़ाइन, अच्छी बिल्ड क्वालिटी
  • नया सॉफ्टवेयर
  • एक अच्छा सेल्फी कैमरा

कमियाँ

  • Gyroscope का ना होना
  • थोड़ा पुराना चिपसेट
  • फ़ास्ट चार्जिंग का ना होना

यह भी पढ़े:15,000 रुपये से कम कीमत में 4GB रैम एवं 64GB स्टोरेज वाले 10 सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

Galaxy On7 Prime का लुक और डिज़ाइन

प्रश्न: गैलेक्सी ऑन7 प्राइम का डिजाइन कैसा है?

उत्तर: पिछले वर्ष सैमसंग ने बजट स्मार्टफोन श्रेणी में गैलेक्सी J7 प्राइम को लांच किया था। गैलेक्सी ऑन7 प्राइम भी हूबहू उसी की तरह है। फ्रंट बेजल्स कलर और नेविगेशन बटन के डिज़ाइन के अलावा कोई अन्य परिवर्तन दिखाई नहीं देता है। फ़ोन मेटल बॉडी से युक्त है जहाँ पर ऊपर-नीचे प्लास्टिक की पट्टियाँ दी गयी है जो देखने में अच्छा प्रभाव छोड़ती है।

फ़ोन में कपैसिटिव कीज़ के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर युक्त होम बटन भी दिया गया है, हैडफ़ोन जैक और एक USB-चार्जिंग पोर्ट फ़ोन के नीचे वाले किनारे पर दिया गया है। सैमसंग ने अपनी On और J सीरीज के फ़ोन की तरह यहाँ भी स्पीकर को राइट साइड के किनारे पर दिया है ताकि गेम्स खेलते समय आवाज सुनने में कोई दिक्कत न हो।

प्रश्न : गैलेक्सी ऑन7 प्राइम की बिल्ड क्वालिटी कैसी है ?

उत्तर:  सैमसंग ने ये सुनिश्चित किया है की फ़ोन को हाथ में लेने पर यह काफी अच्छा लगे वही फ़ोन में किसी तरह का कोई लचीलापन नहीं है।

प्रश्न : क्या गैलेक्सी ऑन7 प्राइम वाटर रेसिस्टेंट है ?

उत्तर: नहीं, ऑन7 प्राइम वाटर रेसिस्टेंट नहीं है।

प्रश्न :क्या गैलेक्सी ऑन7 प्राइम बैक कवर और स्क्रीन प्रोटेक्टर के साथ आता है ?

उत्तर : नहीं फ़ोन के साथ में सिर्फ चार्जिंग केबल और चार्जर दिया गया है।

प्रश्न : क्या गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में बैकलिट बटन्स है ?

उत्तर : नहीं, बटन बैकलिट नहीं है।

प्रश्न: गैलेक्सी ऑन7 प्राइम का डिस्प्ले कैसा है?

उत्तर: इस फ़ोन में सैमसंग ने 16:9 स्क्रीन रेश्यो के साथ 5.5-इंच की FullHD TFT LCD डिस्प्ले दी है जो काफी साफ़ और आकर्षक है। वाइट कलर थोड़ा वार्म टोन की तरफ जाता हुआ दिखाई देता है जो इस बजट श्रेणी के फ़ोन के लिए सामान्य है।

प्रश्न: क्या गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में कलर मोड के बीच स्विच करने का विकल्प है?

उत्तर: सैमसंग के अन्य एलसीडी डिस्प्ले की तरह गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में भी ये विकल्प नहीं दिया गया है।

प्रश्न: क्या गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में ब्लू-लाइट फ़िल्टर दिया गया है ?

उत्तर: नहीं।

प्रश्न: क्या गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में आटोमेटिक ब्राइटनेस की सुविधा दी गयी है ?

उत्तर: नहीं, गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में ये सुविधा नहीं दी गयी है।

प्रश्न: क्या गैलेक्सी ऑन7 प्राइम गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है ?

उत्तर: सैमसंग ने स्पेसिफिकेशन में आधिकारिक तौर पर इसका कोई ज़िक्र नहीं किया है। इसलिए कहना मुश्किल है की ये सुरक्षा दी गयी है या नहीं। लेकिन 2.5D ग्लास जरूर दिया गया है।

यह भी पढ़े:4000mAh बैटरी के साथ BlackBerry Motion हुआ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध

Samsung Galaxy On7 Prime का प्रदर्शन और स्टोरेज

प्रश्न: गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में कितनी आंतरिक स्टोरेज दी गयी है ?

उत्तर: हमारे पास उपलब्ध 64GB आंतरिक स्टोरेज वाले संस्करण में हमको 64GB आंतरिक स्टोरेज में से 47GB उपयोग के लिए मिल जाती है।

प्रश्न: क्या गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में एक समर्पित माइक्रो SD कार्ड दिया गया है ?

उत्तर: हाँ।

प्रश्न: क्या गैलेक्सी ऑन7 प्राइम OTG की सुविधा देता है ?

उत्तर: हाँ, गैलेक्सी ऑन7 प्राइम OTG की सुविधा देता है।

प्रश्न: क्या गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है ?

उत्तर: हाँ, फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिसमें आप 5 फिंगरप्रिंट तक सेव कर सकते है।

प्रश्न: गैलेक्सी ऑन7 प्राइम की Day-to-Day परफॉरमेंस कैसी है?  इसकी गेमिंग परफॉरमेंस कैसी है ?

उत्तर: सैमसंग ने फिर से एक बार ओक्टा-कोर Exynos 7870 प्रोसेसर को थोड़ा अधिक दमदार परफॉरमेंस करने के लिए तैयार किया है जो 3GB रैम या 4GB रैम के विकल्प में मौजूद है। हमने 4GB रैम वाले संस्करण पर किसी भी विज़िबल हैंग के बिना काफी मल्टीटास्किंग की है, जहाँ यह डिवाइस ऍप्लिकेशन्स को जल्दी से लोड करने में कामयाब रहा।

ये वास्तव में कोई गेमिंग फ़ोन नहीं है लेकिन इस डिवाइस पर आप खेल सकते है। हमने इस डिवाइस पर एस्फाल्ट 8 का उच्चतम सेटिंग पर परीक्षण किया जहाँ हम रेस को पूरा करने में कामयाब रहे। गेम खेलने में कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन फ्रेम ड्रॉप्स की वजह से गेमिंग एक्सपीरियंस थोड़ा कम अच्छा रहा। इसके बाद सेटिंग को मध्यम करने पर हमको कोई फ्रेम ड्राप महसूस नहीं हुआ और गेम काफी आराम से खेला जा सका।

प्रश्न: क्या गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में गर्म होने की समस्या है ?

उत्तर: नहीं।

Galaxy On7 Prime का कैमरा प्रदर्शन

प्रश्न: गैलेक्सी ऑन7 प्राइम की कैमरा क्वालिटी कैसी है?

उत्तर: इस बजट स्मार्टफोन में 13MP का रियर कैमरा और 13MP का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है जो आपको काम रौशनी में भी अच्छी फोटो लेने में मदद करता है लेकिन इसके लिए आपका हाथ फोटो लेते हुए हिलना नहीं चाहिए। इंडोर लाइटिंग में ली गयी फोटो काफी अच्छी क्वालिटी की प्राप्त हुई। इसलिए कह सकते है की अनुकूल परिस्थियों में फोटो काफी अच्छी क्वालिटी कीआएगी ।

कुल मिलाकर कैमरा परफॉरमेंस इस प्राइस सेगमेंट के हिसाब से संतोषजनक है।

प्रश्न: गैलेक्सी ऑन7 प्राइम का सेल्फी कैमरा कैसा है ?

उत्तर: सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्राइम का सेल्फी कैमरा काफी अच्छा है। हमने जो सेल्फीज़ ली है वो इस बजट श्रेणी के अन्य स्मार्टफोनो से थोड़ा बेहतर है क्योंकि यह डिवाइस हाइलाइट्स और छाया के बीच अंतर करने में सक्षम है ।

प्रश्न: क्या गैलेक्सी ऑन7 प्राइम HD वीडियो बना सकता है ?

उत्तर: हाँ बिलकुल।

प्रश्न: क्या आप गैलेक्सी ऑन7 प्राइम से स्लो-मोशन वीडियो भी बना सकते है ?

उत्तर: नहीं। लेकिन यहाँ पर टाइम लैप्स वीडियो का विकल्प दिया गया है।

यह भी पढ़े:Samsung का नया AI चिपसेट हो सकता है एप्पल और हुआवै के स्मार्ट चिपसेटों से बेहतर

Galaxy On7 Prime का सॉफ्टवेयर

प्रश्न: गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में दिया हुआ सॉफ्टवेयर कैसा है ?

उत्तर: गैलेक्सी ऑन7 प्राइम एंड्रॉइड 7.1.1 पर कार्य करता है। हर साल हमको सैमसंग एप्प लॉकर,  बाइक मोड,  अल्ट्रा पावर सेविंग मोड जैसे कुछ “मेड फॉर इंडियंस” फीचर देखने को मिलते है।

गैलेक्सी ऑन7 प्राइम के साथ हमको मिलता है सैमसंग मॉल फीचर। इस नयी सुविधा से हम कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स को एक जगह ही उपयोग कर सकते है। इसमें Bixby Vision  के द्वारा विसुअल सर्च करने की सुविधा मिलती है। इसका मतलब यह है कि आप अपने फोन के कैमरे का उपयोग करके एक प्रोडक्ट को शूट कर सकते हैं और यह आपके लिए Amazon, TATA Cliq, Jabong और Shopclues पर उस प्रोडक्ट की खोज करेगा।

यह प्रोडक्ट को श्रेणियों में पहचान सकता है। वर्तमान में, सैमसंग मॉल अपनी प्रारंभिक अवस्था में है तो यह प्रोडक्ट सर्च के साथ पूरी तरह से सटीक नहीं है।

फोन में Bixby और सैमसंग पे मिनी की सुविधा भी शामिल है। सैमसंग का यूजर इंटरफ़ेस आज बाजार में सबसे अधिक सुविधा युक्त इंटरफेस है।

प्रश्न: क्या गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में ड्यूल एप्प्स चलाई जा सकती है ?

उत्तर: हाँ, आप चला सकते है।

प्रश्न: क्या गैलक्सी ऑन7 प्राइम में एंड्राइड 8.0 अपडेट मिलेगा ?

उत्तर: सम्भावना तो कम ही है लेकिन सैमसंग सिक्योरिटी अपडेट दे सकता है।

अन्य विविध प्रश्न

प्रश्न: सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में किस तरह से सिम कार्ड उपयोग कर सकते है ?

उत्तर: 2 नैनो सिम का उपयोग कर सकते है।

प्रश्न: क्या गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में FM की सुविधा दी गयी है ?

उत्तर: हाँ , फ़ोन में FM रेडियो की सुविधा दी गयी है।

प्रश्न: क्या गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में IR ब्लास्टर है?

उत्तर: नहीं।

प्रश्न: क्या गैलेक्सी ऑन7 प्राइम ने LED नोटिफिकेशन लाइट है?

उत्तर: हाँ, यह फोन के शीर्ष दाएं कोने में एक है।

प्रश्न: गैलेक्सी ऑन7 प्राइम पर कॉल की गुणवत्ता कैसी है?

उत्तर: कॉल की गुणवत्ता काफी अच्छी है।

प्रश्न: क्या गैलेक्सी ऑन7 प्राइम रिलायंस जिओ सिम कार्ड/ 4G VoLTE को सपोर्ट करता है? क्या दोनों सिम स्लॉट 4G VoLTE को सपोर्ट करते हैं?

उत्तर: हाँ, 4G VoLTE दोनों सिम स्लॉट पर समर्थित है, लेकिन आप इसे एक समय में एक सिम में इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे।

प्रश्न: क्या गैलेक्सी ऑन7 प्राइम जियो वीडियो कॉलिंग या Jio ViLTE को सपोर्ट करता है?

उत्तर: हाँ। अन्य सभी सैमसंग फोनों की तरह  On7 Prime, Jio ViLTE या या Video over LTE को सपोर्ट करता है।

प्रश्न: गैलेक्सी ऑन7 प्राइम का बैटरी बैकअप कैसा है?

उत्तर: 3300mAh की बैटरी फुल चार्ज होने पर पुरे एक दिन तक चलने में सफल होती है I दरअसल, मेरे मध्यम उपयोग के साथ  यह आसानी से डेढ़ दिन तक चल सकती है ।

प्रश्न: गैलेक्सी ऑन7 प्राइम फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है?

उत्तर: नहीं, यह सुविधा नहीं  है।

यह भी पढ़े:Samsung के GDDR6 RAM वाले ग्राफिक्स कार्ड का मास प्रोडक्शन शुरू, जाने इसकी विशेषताएं

प्रश्न: क्या गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में Gyroscope सेंसर है?

उत्तर: नहीं, यह नहीं है।

प्रश्न: गैलेक्सी ऑन7 प्राइम पर लाउडस्पीकर कितना ज़ोरदार है?

उत्तर: यह एक मोनो-चैनल लाउडस्पीकर के साथ आता है जो काफी अच्छे से कार्य करता है। ऑडियो आउटपुट गुणवत्ता अच्छी है।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्राइम समीक्षा – आपको इसे खरीदना चाहिए?

आज के बाजार में बजट श्रेणी में काफी सारे विकल्प मौजूद है, ऐसे में सैमसंग ने गैलेक्सी ऑन7 प्राइम, जो बेसिक रूप से पिछले साल का फ़ोन है, जिसे सैमसंग मॉल, बिक्सबी और पे मिनी जैसे सुविधाओं के साथ लांच किया गया है। वैसे ये  फ़ोन इस श्रेणी के अन्य फ़ोन जैसा ही है यदि आप ‘ब्रांडेड’ विकल्प खरीदना चाहते हैं, तो आप इस पर विचार कर सकते हैं।

हम आने वाले दिनों में ऑन7 प्राइम का और अधिक परीक्षण करेंगे और हमारे सैमसंग ऑन7 प्राइम पर हमारे अंतिम फैसले के साथ आपको अपडेट करेंगे।

Honor 9 Lite फर्स्ट इम्प्रैशन – डिज़ाइन और डिस्प्ले हैं इसकी सबसे बड़ी खासियत

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

ImageSamsung Galaxy M31 हुआ गीकबेंच पर लिस्ट: Exynos 9611 चिपसेट के साथ हो सकता है जल्द लांच

सैमसंग (Samsung) अपनी गैलेक्सी M सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। यह स्मार्टफोन Galaxy M31 हो सकता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को Geekbench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर SM-M315F दिया गया है। लिस्टिंग के अनुसार यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन हो सकता है तो …

ImageSamsung Galaxy Fold होगा सितम्बर महीने में होगा लांच: जाने क्या होंगे बदलाव

कुछ समय पहले स्मार्टफोन मार्किट में फोल्डेबल स्मार्टफोनों की काफी ख़बरे सामने आती थी जिसके बाद Samsung और Huawei ने अपनी-अपनी डिवाइसों को पेश भी किया था लेकिन कुछ परेशानियों की वजह से ये ऑफिसियल मार्किट में लांच नहीं हो पाई। लेकिन आब सैमसंग ने आज आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है Galaxy Fold …

ImageSamsung जल्दी ही लॉन्च करेगा आसानी से बदली जाने वाली बैटरी के साथ ये दो फ़ोन

Samsung के फोल्डेबल फोनों का इंतज़ार हर साल सभी को रहता है। इस साल भी Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 अगस्त के महीने में Galaxy Unpacked event में लॉन्च किये जा सकते हैं और इनकी खबरें काफी समय से आ रही हैं। आज एक नयी रिपोर्ट सामने आयी है, जो कहती है …

Imageअब कुछ भी नहीं रहा छुपा ! लॉन्च से पहले ही Galaxy S23, S23+ के सभी स्पेसिफिकेशन सामने आये

पिछले काफी समय से Samsung की Galaxy S23 सीरीज़ के कई लीक आ चुके हैं, जिनमें हमें फोनों के डिज़ाइन, और स्पेसिफिकेशन देखने को मिले। आज फिर लॉन्च से लगभग 2 हफ्ते पहले, एक विश्वसनीय सोर्स से नयी लीक आयी है जिसमें Samsung Galaxy S23, S23+ के पूरे स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। इनमें से …

Discuss

Be the first to leave a comment.