जैसे जैसे स्मार्टफोन के बाजार में कंपटीशन बढ़ता जा रहा है, कंपनियां कम में कीमत में ज्यादा फीचर्स वाले फोन लॉन्च कर रही है। यदि आपको एक 16000 से कम कीमत में AMOLED डिस्प्ले वाले 6GB RAM फोन देख रहे हैं, तो इस लेख में हमनें कुछ खास फोन्स की जानकारी दी है, इनमें से आप अपने लिए एक अच्छा फोन चुन सकते हैं।
ये पढ़ें: OPPO Find X8 Mini जल्द हो रहा Vivo X200 Pro Mini की टक्कर में लॉन्च, फीचर्स लीक
16000 से कम कीमत में AMOLED डिस्प्ले वाले 6GB RAM फोन
Samsung Galaxy F15 6GB RAM
AMOLED डिस्प्ले और 6GB RAM वाले 5G फोन की तलाश में है, तो इस फोन को खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 11,999 रुपए है। फोन में 6.5 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन MediaTek Dimensity 6100 Plus चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और इसमें आपको 6GB RAM के साथ 128GB की स्टोरेज मिल जाएगी।
फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फोन 6000 mAh बैटरी के साथ आता है, और 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
CMF Phone 1
ये भी एक अच्छा फोन है, जो थोड़ा यूनिक डिजाइन के साथ आता है। फोन 13,849 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है, इसमें आपको 6.67 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दिया गया है, और इसके साथ इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिल जाती है।
फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, और फ्रंट में वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, और ये 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
POCO X5
ये भी एक 5G फोन है, जिसमें 6.67 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, और ये 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और इसमें 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है।
बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, और फ्रंट में 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 5000 mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। इसकी कीमत 13,400 रुपए है।
Realme P1 5G
realme के इस फोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है।
बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन 5000 mAh बैटरी के साथ आता है, और ये 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फिलहाल ये फोन 13,760 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है।
Lava Blaze X 5G
आप 16000 से कम कीमत में AMOLED डिस्प्ले 6GB RAM 5G फोन लेना चाहते हैं तो इस फोन को भी खरीद सकते हैं। इस फोन में 6.67 इंच का FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन MediaTek Dimensity 7050 डिस्प्ले दिया गया है, और ये 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिल जाती है।
इसके बैक साइड 64 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप और फ्रंट ने 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5000 mAh बैटरी का उपयोग किया गया है, और ये 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 15,999 रूपये है।
Xiaomi Redmi Note 13 5G
ये भी एक शानदार फोन है, जो फिलहाल Amazon पर 14,895 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है। फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 nits की ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन Mediatek Dimensity 6080 चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिल जाती है।
इसका 8GB+256GB वेरिएंट 15,999 रुपए के उपलब्ध है। इसमें 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड, और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फोन में 5000 mAh बैटरी का उपयोग किया गया है, और ये 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ये पढ़ें: इस वेबसाइट पर मिल रहा भारत रत्न सम्मान, जानें पूरा माजरा
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।