Home Uncategorized 5G इंटरनेट: जाने इसके बारे में सब कुछ

5G इंटरनेट: जाने इसके बारे में सब कुछ

0

क्वालकॉम स्नैपड्रगन X50 एक ऐसा LTE मॉडेम है जो बहुत ही तेज़ नेटवर्क स्पीड वाले 5G नेटवर्क को दुनियाभर के फ़ोन में फैलाएगा। चिपसेट बनाने वालो ने इस टेक्नोलॉजी का परीक्षण भी शुरू कर दिया है और 5G चिप्स युक्त स्मार्टफोन के प्रोडक्शन के लिए 18 ग्लोबल OEMs के साथ साझेदारी भी की है।(Read in English)

ऐसा कहा जाता है कि पहला तैयार 5G फोन 2019 तक उपलब्ध होगा, जिसका अर्थ है कि अभी इस नयी टेक्नोलॉजी के लिए हमको लगभग एक साल और इन्तजार करना पड सकता है। इससे पहले कि हम संभावनाओं को देखते हैं कि यह नया नेटवर्क कैसे काम करता है और यह दुनिया को कैसे प्रभावित करेगा। 4G नेटवर्क जो आज के समय की सबसे तेज़ टेक्नोलॉजी है, नयी 5G टेक्नोलॉजी उसको भी पीछे छोड़ देगी।

तो यहाँ वह सब बताया गया है जो आपको 5G इंटरनेट के बारे में जानने की ज़रूरत है जो सेलुलर नेटवर्किंग का भविष्य है।

यह भी पढ़े: Xiaomi India का वेब-पेमेंट पेज सुरक्षित नहीं

1. तेज़ और विश्वसनीय

स्वाभाविक रूप से 5G, 4G से तेज़ होगा, लेकिन यहाँ देखने वाली बात है की कितना तेज़ होगा? अभी हम जिस स्पीड से इंटरनेट यूज़ करते है वह Mbps में होती है लेकिन 5G की शुरुआत के बात ये स्पीड Gbps में होगी जो काफी आकर्षक है। जी हाँ, 5G सेलुलर नेटवर्क पर आपको 5Gbps तक की डाउनलोड स्पीड मिलने की क्षमता है।

यह मैखिक रूप से अधिकतम स्पीड है , लेकिन टेलीकॉम ऑपरेटर इसको एक-चौथाई तक ही दे पाएंगे लेकिन यह तब भी मौजूदा 4G नेटवर्क की तुलना में काफी ज्यादा तेज़ रहेगी।

इसके अलावा, 5G फ़ोन 5G और 4G कनेक्शन को सपोर्ट करेगा। इसलिए यह अनुमान लगाया जा सकता है की 5G डिवाइस जहाँ पर नेटवर्क कमजोर होगा वहाँ पर 4G नेटवर्क में बदल जायेगा लेकिन नेटवर्क की सेवा को टूटने नहीं देगा।

2. 5G उच्च क्षमता युक्त होगा

केवल स्पीड ही नहीं, 5G नेटवर्क की उच्च क्षमता भी भविष्य के लिए काफी लाभदायक होगी। कहा जा सकता है की ये नहीं सेलुलर टेक्नोलॉजी सामान्य यूजर को आने वाली नेटवर्क प्रॉब्लम को खुद ही हल करने में सक्षम होगी।

वर्तमान समय में 4G नेटवर्क में एक कमी है की जब काफी सारे यूजर एक साथ काम करते है जो यह या तो धीमा हो जाता है या फिर बंद हो जाता है जो काफी दिक्कत देने वाली बात है। लेकिन यह समस्या 5G नेटवर्क में नहीं आएगी क्योकि पहले जितनी क्षमता होती थी 5G में उस से काफी अधिक डाटा कनेक्शन को सपोर्ट करने की क्षमता होगी।

यह भी पढ़े: Samsung Galaxy Tab S4 हो सकता है जल्द ही लांच: स्नैपड्रगन 835 की उम्मीद

3. 5G सिर्फ फ़ोन के लिए नहीं

यह तेज़ स्पीड का नेटवर्क सिर्फ फ़ोन इंडस्ट्री में ही उपयोगी नहीं होगा बल्कि यह सभी इंटरनेट उपकरणों (IoT) की सेवाओं में सुधार करेगा।

उदाहरण के लिए, सेल्फ-ड्राइविंग कार एक नयी टेक्नोलॉजी है भविष्य में सभी कार अपने आस-पास की कारो से कम्युनिकेशन करेगी जो यातायात में सहायक होगा और एक सेफ यात्रा को सुनिश्चित करेगा।

इसी तरह उपभोक्ता टेक्नोलॉजी जैसे स्मार्टवॉच, वर्चुअल रियलिटी हेडसेट्स, पीसी और स्मार्ट होम डिवाइसेस, इन सभी डिवाइसों के प्रदर्शन में सुधार करेगा। यहाँ तक की दैनिक काम जैसे वीडियो कॉल करना या कुछ सर्च करने में भी आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे।

4. क्लाउड स्टोरेज के सुधार

जब आपको नेटवर्क डाटा स्पीड इतनी तेज़ मिलेगी तो आपके फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज आपके लिए कम पड़ सकती है ऐसे में स्मार्टफोन निर्माता फ़ोन में 5G सपोर्ट देने पर आपको कम स्टोरेज देकर क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करने के लिए बाध्य कर सकता है।

इस पर उपयोगकर्ता भी ज्यादा माना नहीं कर पाएंगे क्योकि डाटा स्पीड इतनी तेज़ होगी की उपयोगकर्ता को जो फाइल जब चाहिए तब डाउनलोड करके यूज़ कर सकते है।

यह भी पढ़े: Moto Z2 Force VS OnePlus 5T Specification Comparison (हिंदी में)

5. 5G में कुछ विविध सुविधाएं

5G के तेज़ नेटवर्क को इस्तेमाल करने के लिए आपको थोड़ा अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी क्योकि इतनी अधिक सुविधा आपको आज के सामान्य कीमत में तो नहीं मिल पायेगी। क्वालकॉम के मुताबिक,”5G की शुरुआत होने के बाद ऑनलाइन आने वाली डिवाइसों की वजह से डाटा की कीमत में थोड़ा कमी भी आएगी जो उपभोक्ता के लिए अच्छी बात होगी। लेकिन इसके लिए कोई समय-सीमा निर्धारित नहीं है।

एक और बात कहा जा रहा है की इस टेक्नोलॉजी को यूज़ करने वाले स्मार्टफोन/डिवाइसों में बैटरी बैकअप का मुद्दा जरूर आ सकता है क्योकि यह उपकरण थोड़ा बैटरी का थोड़ा ज्यादा उपयोग करेंगे। इसी कारण धीरे-धीरे पावर-मैनेजमेंट में सुधार होना चाहिए।

5G इंटरनेट: आपके जानने योग्य बाते

जैसे जैसे हम 5G टेक्नोलॉजी की तरह बढ़ रहे है, क्वालकॉम द्वारा एक नया 4G LTE मॉडेम भी पेश किया है। स्नैपड्रैगन X24 नाम से पेश किया गया मॉडेम चिपसेट आपको 2Gbps की डाउनलोड स्पीड देने में समर्थ है। X24 युक्त डिवाइस उपभोक्ताओं तो उसी समय के आस पास मिलेगी जब पहला 5G फोन पेश किया जायेगा, जिस से नयी टेक्नोलॉजी की तरफ रुख करने में कोई कठिनाई ना हो।

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version