Home न्यूज़ लांच से पहले OnePlus 6 देखा गया Geekbench पर; स्लो-मो विडियो की...

लांच से पहले OnePlus 6 देखा गया Geekbench पर; स्लो-मो विडियो की भी हुई पुष्टि

0

OnePlus 6, 17 मई को भारत में लांच होने वाला है जिसमे अभी कुछ दिन ही बाकी है। लेकिन फोन से जुडी अफवाहे और लीक खत्म ही नहीं हो रहे है। OnePlus ने यह सुनिश्चित किया हुआ है की डिवाइस में Notch-डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 845 और ग्लास बैक पैनल दिया जायेगा। लेकिन अभी ताज़ा रिपोर्ट सामने आई है जिसमे फोन को Geekbench पर देखा गया है।

यह भी पढ़िए: OnePlus 6 के साथ दिखे अमिताभ बच्चन; आधिकारिक लांच 16 मई को

यहाँ पर आप देख सकते है की डिवाइस का मॉडल नंबर A6003 दिया गया है कंपनी के पैटर्न (OnePlus 3 –  A300X और OnePlus 5 – A500X) को देखे तो यह डिवाइस OnePlus 6 ही है। यहाँ पर फोन को सिंगल कोर टेस्ट में 2402 तथा मल्टी कोर टेस्ट में 8931  स्कोर प्राप्त हुआ है जो एक अच्छा स्कोर कहा जा सकता है।

OnePlus 6 के फीचर

यहाँ पर OnePlus द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किये गये एक विडियो में आप एक लाइट बल्ब और कुछ शॉट्स देख सकते है जिसके साथ लिखा है ‘लेट्स स्लो डाउन टाइम” और अंत में “शॉट ऑन OnePlus 6” लिखा हुआ दिखाई देता है। जो सुनिश्चित करता है फोन में स्लो-मो विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी दी जाएगी।

Galaxy S9 और Huawei P20 Pro स्मार्टफोन्स 960fps पर सुपर स्लो मोशन विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं, जबकि Sony Xperia XZ2 1080p (full HD) रेज़ोल्यूशन पर विडियो रिकॉर्डिंग करने की सुविधा देता है। अब देखना होगा की OnePlus 6 में स्लो-मो विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा की रेज़ोलुशन में दी गयी है।

OnePlus 6 में 6.28-इंच की FHD+AMOLED स्क्रीन, 19:9 स्क्रीन रेश्यो और Notch-डिस्प्ले की सुविधा वाली डिस्प्ले दी जाएगी। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है की डिस्प्ले पर दिया गया Notch आकर में iPhone X में दिए Notch से थोडा छोटा होगा।

यह भी पढ़िए: OnePlus 6 Avengers Limited Edition होगा 17 मई को इंडिया में लांच

प्रोसेसर के रूप में, यहाँ पर 2.45 GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ यहाँ पर 6 रैम / 256GB इंटरनल स्टोरेज तथा 8GB रैम के साथ 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए, OnePlus 6 में रियर साइड पर 16MP + 20MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जायेगा। सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए आपको 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया जायेगा। यह एंड्राइड ओरियो 8.1 आधारित Oxygen OS पर रन करेगा। OnePlus में 3300mAh की डैश चार्जिंग सपोर्टेड बैटरी दी जाएगी।

OnePlus 6 की कीमत और उपलब्धता

यह भी पढ़िए: OnePlus 6 ऑफलाइन खरीदारी के लिए होगा 21 और 22 मई को उपलब्ध

OnePlus 6 16 मई को ग्लोबल रूप से तथा 17 मई को इंडिया में लांच किया जायेगा। इस हफ्ते प्राप्त एक लीक के अनुसार फोन की कीमत लगभग 36,999 रुपए से शुरू की जा सकती है।

OnePlus 6 21 मई से Amazon.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा लेकिन कंपनी द्वारा ऑफलाइन पॉप-अप इवेंट्स का 21 और 22 मई को आयोजन किया जा रहा है तो आप इन दोनों दिन यह फोन ऑफलाइन भी खरीद सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version