Home न्यूज़ Xiaomi Redmi Y2 होगा आज Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध;...

Xiaomi Redmi Y2 होगा आज Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध; जाने कीमत और ऑफर

0

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी द्वारा हाल ही में लांच किये गये सेल्फी-केन्द्रित फ़ोन Redmi Y2 की आज पहली बिक्री 12:00 बजे से Amazon India पर शुरू की जाएगी। यह एक फ़्लैश सेल होगी। इसके अलावा आप इस डिवाइस को Mi.Com और Mi ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते है। पिछले हफ्ते लांच की गयी यह डिवाइस अभी से ही बजट किफायती श्रेणी में काफी लोकप्रिय हो रही है।

यह भी पढ़िए: Motorola One Power के स्पेसिफिकेशन हुए लीक: आ सकता है स्नैपड्रैगन 636 के साथ

Redmi Y2, पिछले साल लांच किये गये Redmi Y1 का एक अपग्रेड वर्जन है जिसको इस साल बेहतर कैमरे और प्रोसेसर के साथ लांच किया गया है। जिसके साथ आपको लांच ऑफर भी दिए जा रहे है।

Xiaomi Redmi Y2 की कीमत और ऑफर

शाओमी की इस डिवाइस को 2 वरिएन्त में लांच किया गया है. जहाँ पर 3GB रैम और 32GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 9,999 रुपए तय की गयी है वही पर 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वरिएन्त के लिए आपको 12,999 रुपए खर्च करने होंगे। शुरूआती ऑफर के रूप में यहाँ पर आपको ICICI बैंक के कार्ड धारको को 500 रुपए का तुरंत डिस्काउंट मिलेगा तथा इसके अलावा Airtel यूजर को 1,800 रुपए का कैशबैक मिलेगा तथा लगभग 240GB तक का फ्री डाटा भी दिया जायेगा।

Xiaomi Redmi Y2 के फीचर

Redmi Y2 को सेल्फी-केन्द्रित फोन के रूप में लांच किया गया है। शाओमी द्वारा पेश किये गये Redmi Y1 के अपग्रेड वर्जन Y2 में आपको 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यहाँ पर कंपनी ने AI आधारित ब्यूटी मोड के साथ ऑटो HDR भी दिया है जो आपकी सेल्फी को और भी बेहतर बना देगा। Redmi Y2 में पीछे की तरफ 12MP + 5MP का ड्यूल कैमरा iPhone X की ही तरह वर्टीकल डायरेक्शन में दिया गया है।

यह भी पढ़िए: बातचीत के साथ-साथ अब घर बैठे करे WhatsApp से कमाई

Redmi Y2 में आपको 5.99-इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली IPS डिस्प्ले दी गयी है जो HD+ (1440×720) रेज़ोलुशन को सपोर्ट करती है। Redmi Y2 में आंतरिक रूप से क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट दी गयी है जिसके साथ आपको 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज का तथा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है। दोनों ही वरिएन्त में डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट 256GB कार्ड सपोर्ट के साथ गया है।

Redmi Y2 में आपको रियर साइड में कैमरा सेटअप के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ फेस अनलॉक की सुविधा भी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, ड्यूल सिम, Wi-Fi 802/11 a/b/g/n standard, ब्लूटूथ 4.2, GPS, माइक्रोUSB 2.0 चार्जिंग पोर्ट और IR ब्लास्टर की सुविधा दी गयी है।

शाओमी की इस नयी डिवाइस में आपको 3,080mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गयी है। यह फोन आपको एंड्राइड ओरियो आधारित MIUI 9.5 पर रन करता हुआ मिलेगा।

Xiaomi Redmi Y2 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Xiaomi Redmi Y2
डिस्प्ले 5.99-इंच HD+ डिस्प्ले, 1440 x 720 पिक्सेल्स, 18:9 स्क्रीन रेश्यो, 2.5D कर्वड ग्लास, 450 nits ब्राइटनेस, 70.8% NTSC
प्रोसेसर 2.0GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर, Adreno 506 GPU
रैम 3GB/4GB
आंतरिक स्टोरेज 32GB/64GB (जिसको 256GB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित MIUI 9.5
प्राथमिक कैमरा 12MP + 5MP, LED फ़्लैश, PDAF, FHD रिकॉर्डिंग, EIS
सेकेंडरी कैमरा 16MP सॉफ्ट LED के साथ, AI ब्यूटी फीचर
माप और भार 160.73 × 77.26 × 8.1mm ; 170g
बैटरी 3080mAh
अन्य ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, NFC, 3.5mm audio jack, टाइप-C पोर्ट
कीमत 9,999 रुपए / 12,999 रुपए

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version