Home अफवाहे/लीक्स Xiaomi Mi Mix 2S के स्पेसिफिकेशन और फर्मवेयर लीक: Snapdragon 845 और...

Xiaomi Mi Mix 2S के स्पेसिफिकेशन और फर्मवेयर लीक: Snapdragon 845 और Android Oreo की हुई पुष्टि

0

लगता है शाओमी Mi Mix 2s अब सिर्फ अफवाह नहीं रह गया है। XDA डेवेलपर्स के सीनियर मेंबर ड्यूरारा(Duraauaa) का शुक्रिया जिन्होंने किसी तरह शाओमी Mi Mix 2s से सम्बंधित जानकारी दी जो Mi Mix 2s फर्मवेयर बताया जा रहा है।(Read in English)

सबसे बड़ी बात इस जानकारी द्वारा Mi Mix 2s के वास्तविक होने की पुष्टि भी होती है। पहले से हुई काफी लीक रिपोर्ट और अफवाहों से पता चलता है की शाओमी ने अपने  Mi Mix 2s को कोड-नेम दिया है -पोलरिस। XDA डेवेलपर्स ने अब इस डिवाइस की पूरी स्पेसिफिकेशन शीट और फीचर का खुलासा किया है।

 

Xiaomi Mi Mix 2S के स्पेसिफिकेशन और फीचर( XDA डेवेलपर्स आधारित)

शाओमी का आगामी बेसेल-लेस्स फोन एक 18:9 FHD+ डिस्प्ले और एक क्वालकॉम के नवीनतम स्नैपड्रैगन 845 मोबाइल प्रोसेसर के साथ आ सकता है। लीक फर्मवेयर इसकी 3,400mAh बैटरी की भी पुष्टि करता है शाओमी की ये नयी डिवाइस एंड्रॉइड ओरेओ-आधारित एमआईयूआई 9 पर रन करेगी ।

यह भी पढ़े: Xiaomi Redmi Note 5 Pro Quick Review (In Hindi)

फ़ोन में  शाओमी कैमरा के साथ AI की सुविधा भी दी जा सकती है जो दृश्यों का पता लगाकर उनमे परिस्थिति के अनुसार बदलाव करके बेहतरीन आउटपुट देगा। बाकि सभी शाओमी डिवाइस की तरह ये भी ड्यूल-सिम और IR ब्लास्टर की सुविधा से लैस होगा।

पहले प्राप्त हुई रिपोर्ट्स के अनुसार Mi Mix 2 के अपग्रेडेड संस्करण में फ्रंट कैमरा डिस्प्लै के ऊपर दिया जा सकता है अगर यह बात सच साबित होती है तो यह काफी अच्छा बदलाव होगा सेल्फी लवर्स लिए। शाओमी अपने एमआई मिक्स 2s को आगामी MWC 2018 में पेश करेगी।

Top 10 Smartphones Expected to Launch in February 2018

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version