Home डिवाइसों की तुलना Xiaomi Mi A2 vs Poco F1 in HIndi | Xiaomi Mi A2...

Xiaomi Mi A2 vs Poco F1 in HIndi | Xiaomi Mi A2 बनाम Poco F1 : कौन साबित होगा बेहतर किफायती स्मार्टफोन

0

Mi A2 को अभी लांच किये हुए सिर्फ 2 हफ्तों का ही समय हुआ तथा की शाओमी ने अपने सब-ब्रांड Pocophone के तहत नया स्मार्टफोन Poco F1 लांच कर दिया है। लांच के साथ ही शाओमी ने 20,000 रुपए की कीमत वर्ग में यूजर के लिए विकल्प और मुकाबला बढ़ा दिए गये है। (Xiaomi Mi A2 vs Poco F1 comparision Read in English)

जहाँ पर Mi A2 शाओमी द्वारा पेश किये गये अपने पहले एंड्राइड वन Mi A1 का अपग्रेड वर्जन है, जबकि Pocophone ने लोकप्रियता हासिल करने के लिए एक किफायती कीमत पर प्राप्त होने वाली स्पेसिफिकेशन की क्वालिटी और लेवल बढ़ा दिया है। तो चलिए देखते है Mi A2 (रिव्यु) और Poco F1 (रिव्यु) में से कौन साबित होता है एक बेहतर स्मार्टफोन:

Xiaomi Mi A2 बनाम Xiaomi Poco F1 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Xiaomi Poco F1 Xiaomi Mi A2
डिस्प्ले 5.99-इंच फुल-HD+ (1080×2280 पिक्सेल्स) डिस्प्ले, 2.5D गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन, 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो 5.99-इंच फुल-HD+ IPS LCD (1080×2280 पिक्सेल्स) डिस्प्ले, 2.5D गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
प्रोसेसर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट 2.2GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन660 प्रोसेसर
रैम 6GB/8GB 4GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB /128GB / 256GB (400GB माइक्रोSD कार्ड द्वारा) 64GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरियो-आधारित MIUI 9.5 एंड्राइड 8.1 ओरियो
प्राइमरी कैमरा 12MP f/1.8,1.4µm, 4-axis OIS, ड्यूल पिक्सेल PDAF;
5 MP, डेप्थ सेंसर , ड्यूल-LED ड्यूल टोन फ़्लैशलाइट
.8, 1/2.9″, 1.25µm
20 MP, f/1.8, 1/2.8″, 1.0µm, PDAF
सेकेंडरी कैमरा 20MP, AI फीचर 20 MP, f/2.2, 1/2.8″, 1.0µm
बैटरी 4000mAh + 18W चार्जर (क्विक चार्ज 3.0) 3,010 mAh, QC 4+ सपोर्ट के साथ
कनेक्टिविटी 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C पोर्ट, ऑडियो जैक 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB टाइप-C पोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर
सेंसर इन्फ्रारेड फेस रिकग्निशन, एक्सलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, डिजिटल कम्पास, जायरोस्कोप, प्रोक्सिमिटी सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, बैरोमीटर फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रोक्सिमिटी सेंसर, कम्पास
माप 156 x 75.5 x 9 mm; वजन 186.5 ग्राम 158.7 x 75.4 x 7.3 mm; 166 ग्राम
कीमत 20,999 / 23,999 / 28,999 रुपएKevlar back: 29,999/- रुपए 16,999 रुपए

Xiomai Mi A2 बनाम Poco F1 : कीमत

अभी के समय, शाओमी ने Mi A2 के सिर्फ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वरिएन्त की कीमत का खुलासा किया है। इंडिया में लांच करते समय कंपनी ने 6GB वरिएन्त के बारे में बताया था लेकिन अभी आधिकारिक रूप से पेश नहीं किया है।

Poco F1 को यहाँ पर 4 वरिएन्त के साथ पेश किया गया है। डिवाइस के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपए तय की गयी है. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वरिएन्त की कीमत 23,999 रुपए तय की गयी है। डिवाइस के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वरिएन्त 28,999 रुपए की कीमत में तथा Poco F1 के स्पेशल अर्मोरेड वरिएन्त (8GB+256GB) की कीमत 29,999 रुपए रखी गयी है।

यह भी पढ़िए:  Nokia 6.1 Plus रिव्यु हिंदी में : क्या साबित होगा A2 से बेहतर?

Xiaomi Mi A2 बनाम Xiaomi PocoPhone F1 : डिजाईन और डिस्प्ले

Poco F1 डिजाईन

डिजाईन की बात करे तो यहाँ पर Mi A2 थोडा बेहतर साबित होता हुआ दिखाई देता है। दोनों फ़ोनों को ध्यान में रखे तो यहाँ पर Mi A2 आपको अपनी ग्लास-मेटल बॉडी के साथ थोडा बेहतर प्रीमियम फील देता है। डिवाइस काफी पतली लगती है और वजन भी सिर्फ 166 ग्राम है।

Mi A2 डिजाईन

एंड्राइड वन आधारित Mi A2 में आपको 5.99 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ 2.5G ग्लास दिया गया है। यहाँ पर आपको नौच नहीं दी गयी है तो यह नौच को पसंद ना करने वाले यूजर के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

अगर बात करे PocoPhone F1 की तो यहाँ पर आपको पॉलीकार्बोनेट द्वारा बनाये गयी स्मार्टफोन बॉडी मिलती है। सामने की तरफ नौच युक्त 6.18-इंच की डिस्प्ले मिलती है। Mi A1 की ही भांति Poco F1 में भी 2.5D गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी गयी है। साफ़ तौर पर Poco F1 के रेगुलर वरिएन्त और Mi A2 के मध्य Mi A2 थोडा बेहतर साबित होता है।

Poco F1 स्क्रीन

डिस्प्ले की बात करे तो दोनों ही फ़ोनों में आपको FHD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले पैनल दी गयी है। जहाँ तक आउटडोर इस्तेमाल की बात है तो धुप में Pono F1 थोडा बेहतर नज़र आता है क्योकि यहाँ पर 500nits तक की ब्राइटनेस मिलती है जबकि Mi A2 में यह 420nits तक ही सीमित रहती है।

Mi A2 स्क्रीन

लेकिन Mi A2 में आपको Poco की तुलना में थोडा बेहतर कंट्रास्ट और कलर कैलिब्रेशन वाली डिस्प्ले मिलती है। Pocophone में कंट्रास्ट और कलर थोडा सा उम्मीद से कम मिलता है और धूप में आपको सेटिंग्स में जाकर बदलाव करने की जरूरत पड़ती है। वाइट-बैलेंस दोनों ही फ़ोनों में आपको थोडा सा ब्लू कलर की तरफ झुकता हुआ मिलेगा।

यह भी पढ़िए: Tenor D2 (10.or) का रिव्यु हिंदी में : एक अच्छा एंट्री लेवल फोन

Xiaomi Mi A2 बनाम Poco F1 : परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर

Xiaomi Mi A2 एप्प ड्रावर

हम यहाँ पर पहले ही साफ़ कर दे की Poco F1 20,000 रुपए की कीमत में उपलब्ध अन्य किसी भी विकल्प से ज्यादा पावरफुल है। फोन में आपको कीमत के हिसाब से काफी बेहतर स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया गया है जिसके साथ-साथ आपको 6GB रैम और 64GB UFS 2.1 स्टोरेज दी गयी है। दूसरी तरफ Mi A2 में आपको क्वालकॉम का लेटेस्ट 600-सीरीज वाला SD660 प्रोसेसर दिया गया है। अभी के लिए शाओमी ने यहाँ पर Mi A2 का सिर्फ 4GB और 64GB स्टोरेज वरिएन्त की पेश किया है तो साफ़ तौर पर Poco F1 एक बेहतर आकर्षक परफॉरमेंस देने में सक्षम है।

अगर हम सॉफ्टवेयर की बात करे तो यहाँ पर Mi A2 अपने एंड्राइड वन OS के चलते Poco F1 से बेहतर दिखाई पड़ता है। Mi A2 में आपको बिना किसी प्री-इन्सटाल्ड एप्लीकेशन के एक दम स्टॉक-एंड्राइड अनुभव प्राप्त होता है जो काफी लाभदायक होता है। इसके अलावा Xiaomi ने वादा भी किया है की Mi A2 में एंड्राइड P और Q का अपडेट भी दिया जायेगा।

Poco F1 एप्प ड्रावर

Poco F1 यहाँ पर कस्टम UI MIUI पर रन करता है जिसमे आपको कुछ पहले से इनस्टॉल एप्लीकेशन भी मिलती है। अच्छी बात यह है की शाओमी ने यहाँ पर अपनी डिवाइस में आपको Poco लांचर दिया है जिसमे एप्प ड्रावर और थर्ड-पार्टी आइकन का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा बाकि UI बिलकुल रेड्मी नोट 5 प्रो और Mi Mix 2 के समान ही दिखाई पड़ती है।

Xiaomi Mi A2 बनाम Poco F1 : कैमरा प्रदर्शन

Poco F1 का कैमरा Mi A2 के कैमरे से बहुत ही मामूली अंतर से बेहतर कहा जा सकता है। PocoPhone में आपको Mi 8 के जैसा ही कैमरा सेटअप दिया गया है बस OIS की कमी महसूस होती है। पीछे की तरफ आपको 12MP+5MP का कैमरा सेंसर कॉम्बिनेशन मिलता है। जहाँ पर प्राइमरी कैमरा सेंसर के रूप में 1.4µm और ड्यूल पिक्सेल फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस वाला Sony का IMX363 सेंसर मिलता है वही सेकंड्री सेंसर के रूप में Samsung का सेंसर डेप्थ सेंसिंग के लिए दिया गया है। सामने की तरफ आपको 20MP का सेल्फी कैमरा सेंसर भी दिया गया है।

Mi A2 में आपको पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप ही दिया गया है लेकिन थोड़े अलग कॉम्बिनेशन के साथ। Mi A2 में 12MP+20MP का क्रमशः 1.25µm और 1.0µm पिक्सेल साइज़ वाला कैमरा कॉम्बिनेशन दिया गया है। सामने की तरफ f/2.2 अपर्चर और 1.0µm पिक्सेल साइज़ वाला 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अगर क्वालिटी की बात करे तो दोनों ही फोन डे -लाइट में सोशल मीडिया पर अपलोड करने लायक क्वालिटी की फोटो क्लिक करने में सक्षम है। सिर्फ लो-लाइट में Mi A2 अपने HDR मोड के कारण Poco F1 से बेहतर रिजल्ट देने में सक्षम होता है।

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy Note 9 का रिव्यु हिंदी में : सबसे बेहतर, सबसे दमदार

Mi A2 कैमरा सैंपल

Xiaomi Poco F1 कैमरा सैंपल

Xiaomi MI 2 बनाम Poco F1 : बैटरी

यहाँ पर भी Poco F1 साफ़ विजेता नज़र आता है। Mi A2 में आपको 3010mAh की बैटरी दी गयी है लेकिन नए Poco F1 में 4000mAh की बैटरी मिलती है। Mi A2 के इंडिया वरिएन्त में क्विक चार्ज 4.0+ सपोर्ट दिया गया है लेकिन डिवाइस के साथ 10W का चार्जर ही दिया गया है जबकि Poco F1 में 18W का चार्जर दिया है जो बैटरी को काफी तेज़ी से चार्ज करता है।

Xiaomi Mi A2 बनाम Poco F1 : क्या Poco F1 साबित होगा Mi A2 से बेहतर?

शाओमी ने जिस तरह भारतीय बाज़ार में लोकप्रियता हासिल की है इसका सबसे बड़ा कारण इनकी किफायती कीमत और स्पेसिफिकेशन का कॉम्बिनेशन रहा है। Mi A2 को Poco F1 से बेहतर कहने का सबसे बड़ा कारण है इसका स्टॉक-एंड्राइड सॉफ्टवेयर और प्रीमियम डिजाईन। हम मानते है की Mi A2 में बेस्ट चिपसेट नहीं दी गयी है लेकिन SD660 भी काफी हद तक बेहतरीन प्रदर्शन करती है और किसी भी तरह की कोई परेशानी सामने नहीं आने देती। MI A2 का एक्सपीरियंस कुल मिलकर काफी सरल और फ्लैगशिप ग्रेड डिवाइस के बराबर प्राप्त होता है।

दोनों फ़ोनों का कैमरा प्रदर्शन काफी हद तकक समान ही प्राप्त होता है। बैटरी बैकअप और ऑडियो जैक के मामले में Poco F1 साफ विजेता है।

अंत में 20,000 रुपए में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट को नज़रन्दाज नहीं किया जा सकता है और जो लोग स्पेसिफिकेशन को ध्यान में रखते है वो निश्चित रूप से Poco F1 को ही खरीदने का मन बनायेंगे।

मेरी राय में अगर आप एक फ्लैगशिप ग्रेड हार्डवेयर वाली डिवाइस चाहते है और डिजाईन आपकी प्राथमिकता नहीं है तो Poco F1 आपके लिए ही पेश किया गया है। लेकिन जो स्टॉक एंड्राइड पसंद करते है और नौच नहीं पसंद करते वो Mi A2 को 17,000 रुपए कीमत में अपनी नयी डिवाइस के रूप में चुन सकते है।

क्यों खरीदे Poco F1?

  • बेहतर चिपसेट
  • बड़ी बैटरी
  • ज्यादा रैम / ज्यादा स्टोरेज
  • ऑडियो जैक
  • माइक्रोSD कार्ड स्लॉट

क्यों खरीदे MI A2?

  • बेहतर डिजाईन
  • स्टॉक एंड्राइड
  • समय से अपडेट
  • क्विक चार्ज 4.0+ सपोर्ट

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version