Home न्यू लांच Redmi K20 Pro यूरोप में Xiaomi Mi 9T के नाम के साथ...

Redmi K20 Pro यूरोप में Xiaomi Mi 9T के नाम के साथ हुआ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Xiaomi Mi 9T launch

Xiaomi ने काफी दिनों से चर्चा में बने रहने के बाद आज यूरोपियन मार्किट में अपने Mi 9T स्मार्टफोन को लांच कर दिया है और उम्मीद के मुताबिक ये Redmi K20 का ही एक रि-ब्रांडेड वर्ज़न है। K20 को पिछले महीने ही चीन में लांच किया गया था। इसमें आपको 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट और 4,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है। तो चलिए नज़र डालते है इस डिवाइस के फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ पेश होने वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

Redmi K20 की कीमत

Redmi K20 को Flame Red, Carbon Black और Glacier Blue कलर के साथ पेश किया है। डिवाइस के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वरिएन्त को 329 यूरो की कीमत में और 6GB+128GB कॉम्बिनेशन वरिएन्त को 369 यूरो की कीमत में लांच किया गया है। 6GB+64GB स्टोरेज वरिएन्त की सेल स्पेन में 17 जून से शुरू हो जाएगी जबकि 128GB वरिएन्त बाज़ार में थोडा बाद में उपलब्ध होगा।

Redmi K20 Pro के फीचर

Redmi के लेटेस्ट फ्लैगशिप K20 Pro में आपको सामने की तरफ 6.39-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 600nits ब्राइटनेस के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

यह भी पढ़िए: साल 2019 में 90Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाले बेस्ट स्मार्टफोन

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी कैमरा SonyIMX586 सेंसर, 8MP के टेलीफ़ोटो लेंस और 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ दिया गया है। सामने की तरफ आपको 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा सेंसर f/2.0 अपर्चर के साथ मिलता है। इसके अलावा यहाँ पर ड्यूल LED फ़्लैश भी दी गयी है।

अन्य फीचरों में, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, Hi-FI ऑडियो चिप के साथ USB टाइप-C पोर्ट, GPS+GLONASS के साथ यहाँ एंड्राइड पाई आधारित MIUI 10 सॉफ्टवेयर और 4,000mAh की बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है।

Redmi K20 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Redmi K20
डिस्प्ले 6.39-इंच AMOLED डिस्प्ले, 1080×2340 पिक्सेल रेज़ोलुशन, गोरिल्ला ग्लास 5
प्रोससर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 730, अद्रेनो 618 GPU
रैम 6GB
स्टोरेज 64GB/128GB
रियर कैमरा 48MP +8MP टेलीफ़ोटो लेंस +13MP अल्ट्रा-वाइड
फ्रंट कैमरा 20MP
बैटरी 4000mAh, 18W फ़ास्ट चार्जिंग
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 पाई आधारित MIUI 10
फिंगरप्रिंट सेंसर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
अन्य USB टाइप-C, ड्यूल सिम, IR ब्लास्टर, 3.5mm ऑडियो जैक

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version