Home Uncategorized Vivo X30 में होगा पेरिस्कोप रियर कैमरा और पंच होल फ्रंट कैमरा:...

Vivo X30 में होगा पेरिस्कोप रियर कैमरा और पंच होल फ्रंट कैमरा: विडियो टीज़र से हुआ खुलासा

0

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो ने अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के डिवाइस Vivo X30 को टीज किया है। नए टीजर में कंपनी की X30 सीरीज के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर ना करते हुए सिर्फ कैमरा को दिखाया है।

कंपनी ने हाल ही में डिवाइस के कैमरा मॉड्यूल के बारे में जानकारी देते हुए दूसरा टीजर शेयर किया था। सामने आई जानकारी के हिसाब से, कंपनी की X30 सीरीज में मिलने वाले रियर कैमरा सेटअप में एक पेरीस्कोप यूनिट भी दी जाएगी। तो चलिए थोडा विस्तृत नज़र जानते है लीक हुई जानकरी पर:

यह भी पढ़िए: Xiaomi Mi TV 4X 55-इंच 2020 एडिशन हुआ इंडिया में लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo X30 में होगा 60x हाइब्रिड ज़ूम?

वीवो की यह स्मार्टफोन सीरीज रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आएगी। अब तक सामने आई जानकारी पर गौर करें तो X30 लाइनअप Samsung Exynos 980 चिपसेट के साथ आएगा, जिसमें इंटीग्रेटेड ड्यूल-मोड 5G मॉडेम दिया गया है।

नए टीजर को ध्यान से देखें तो इसमें हाइलाइट किया गया है कि डिवाइस में 60x हाइब्रीड जूम फीचर अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में यूजर्स को मिलेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन में 5x ऑप्टिकल जूम दिया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो X30 में 6.5 इंच डिस्प्ले दिया जा सकता है और इसमें 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज यूजर्स को मिलेगा। नए डिवाइस में यूजर्स को 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। दूसरे X30 Pro मॉडल में 6.89 इंच का डिस्प्ले मिलेगा।

इस डिवाइस में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया जाएगा। दोनों ही डिवाइसों में AMOLED पैनल मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz दिया जाएगा। X30 सीरीज में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।

64MP के प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ यहाँ 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 13MP का टेलीफ़ोटो लेंस और 2MP का मैक्रो या डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। बड़ी बैटरी के साथ यह फोन 22.5W की फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version