Vivo T3 सीरीज में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra पेश करने वाला है। लॉन्च से पहले ही इस फ़ोन के बारे में कई लीक्स सामने आ चुकें हैं, और इस फ़ोन को Geekbench लिस्टिंग पर भी देखा गया है। आगे Vivo T3 Ultra Geekbench लिस्टिंग के साथ इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo T3 Ultra Geekbench लिस्टिंग पर आया नजर
हाल ही में ये फ़ोन Geekbench वेबसाइट पर मॉडल नंबर V2426 के साथ नजर आया है। लिस्टिंग के अनुसार सिंगल कोर CPU टेस्टिंग में 1,854 पॉइंट्स और मल्टी कोर CPU टेस्टिंग में 5,066 पॉइंट्स का स्कोर हासिल किया है। फ़ोन 12GB RAM ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, और Android 14 OS पर रन हो सकता है। हालांकि लिस्टिंग में प्रोसेसर की जानकारी साझा नहीं की गयी है, लेकिन लिस्टिंग के अनुसार फ़ोन octa-core चिपसेट पर रन होगा, और अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार ये Mediatek Dimensity 9200+ SoC हो सकता है।
ये पढ़े: OnePlus Nord Buds 3 फीचर्स और तस्वीरें लीक; जल्द होगा भारत में लॉन्च
Vivo T3 Ultra फीचर्स और कीमत
फिलहाल कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत और किसो भी फीचर की कोई जानकारी साझा नहीं की गयी हैं, लेकिन लीक्स के अनुसार इस फ़ोन में 6.77 इंच का 1.5K रिसोल्यूशन वाला 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकता है। जैसा कि हमनें ऊपर बताया, फ़ोन MediaTek Dimensity 9200+ SoC द्वारा संचालित हो सकता है और इसमें 12GB RAM के साथ 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है।
फ़ोन के बैक पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल सकता है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फ़ोन 5,500mAh बैटरी के साथ आ सकता है, और 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
भारत में ये फ़ोन 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, और 12GB + 256GB इन तीन स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किया जा सकता है, जिनकी कीमत 31,000 रूपए, 33,000 रूपए, और 35,000 रूपए हो सकती है। फ़ोन को Frost Green और Luna Grey इन दो रंगों में पेश किया जा सकता है।
ये पढ़े: OPPO tri-fold भी जल्द होगा लॉन्च, कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने साझा की तस्वीर
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।