हाल ही में Vivo ने अपनी Vivo V40 सीरीज को लॉन्च किया था, और अब कंपनी जल्द ही इस सीरीज में नया फ़ोन Vivo V40e शामिल करने वाली है। कुछ समय पहले ही इस फ़ोन को मॉडल नंबर V2403 के साथ Bluetooth SIG के डेटाबेस में देखा गया था और अब फ़ोन Geekbench वेबसाइट पर नजर आया है। आगे Vivo V40e 5G Geekbench लिस्टिंग के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo V40e 5G Geekbench लिस्टिंग की जानकारी
इस फ़ोन को Geekbench वेबसाइट पर मॉडल नंबर V2403 के साथ देखा गया है। लिस्टिंग में मॉडल नंबर के अतिरिक्त फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम, मदरबोर्ड, मेमोरी, और प्रोसेसर की जानकारी भी शामिल हैं। लिस्टिंग के अनुसार फ़ोन ने सिंगल कोर टेस्टिंग में 1028 पॉइंट्स कर मल्टी कोर टेस्टिंग में 2938 पॉइंट्स का स्कोर हासिल किया है। फ़ोन MediaTek के 2.5GHz octa-core पर रन होगा। इसमें k6878v1_64 मदरबोर्ड का उपयोग किया गया है, और इसमें 8GB RAM ऑप्शन मिलने वाला है। फ़ोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन होगा।
खबरों के अनुसार इस फ़ोन में Mali G615 MC2 GPU दिया जा सकता है। Geekbench लिस्टिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि फ़ोन Dimensity 7300 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। लिस्टिंग में इसके अतिरिक्त कोई अन्य जानकारी शामिल नहीं है। फ़ोन को Vivo V30e के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किया जा सकता है, जो Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ था।
भारत में V30e को 27,999 की कीमत पर पेश किया गया था, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कि इसका अपग्रेडेड वर्जन V40e 30,000 या 32,000 रूपए की कीमत पर पेश हो सकता है। हालांकि इससे सम्बंधित कोई जानकारी अभी सामने नहीं आयी है, लेकिन इसके पहले फ़ोन को मॉडल नंबर V2418 के साथ IMEI डेटाबेस पर भी देखा गया है। जल्द ही कंपनी फ़ोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स या डिज़ाइन की जानकारी साझा कर सकती है।
ये पढ़े: Samsung Galaxy A16 5G अन्य वर्जन दूसरे चिपसेट के साथ Geekbench पर नजर आया
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।