Realme जल्द ही एक नया 5G फ़ोन पेश करने वाला है। फ़ोन को अलग अलग सर्फिटिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। कुछ समय पहले फ़ोन को मॉडल नंबर RMX5002 के साथ चीन की TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था, लेकिन लिस्टिंग में फ़ोन के नाम की जानकारी साझा नहीं की गयी थी। बाद में इंडोनेशिया की SDPPI सर्टिफिकेशन वेबसाइट के माध्यम से फ़ोन के नाम की जानकारी सामने आयी थी। इस फ़ोन को Realme 13+ 5G के नाम से लॉन्च किया जायेगा। आगे Realme 13+ 5G सर्टीफिकेशन्स लिस्टिंग्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: Samsung Galaxy A16 5G अन्य वर्जन दूसरे चिपसेट के साथ Geekbench पर नजर आया
Realme 13+ 5G सर्टीफिकेशन्स लिस्टिंग्स की जानकारी
इस फ़ोन को चीन की TENAA, Indonesia की SDPPI, India की BIS, Europe की EEC, और Japan की TUV Rheinland वेबसाइट द्वारा सर्टीफिकेशन्स प्राप्त हुए हैं, जिनके माध्यम से फ़ोन की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स की कुछ जानकारी सामने आयी हैं। जिनके अनुसार फ़ोन में 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। फ़ोन 2.5GHz octa-core चिप पर रन होगा, हालांकि चिपसेट की जानकारी लिस्टिंग से साझा नहीं की गयी है।
Realme 13+ 5G Geekbench लिस्टिंग की जानकारी
इस फ़ोन को हाल ही में CPU टेस्टिंग के साथ Geekbench पर भी लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार फ़ोन ने सिंगल कोर टेस्टिंग में 1043 पॉइंट्स और मल्टी कोर टेस्टिंग में 2925 पॉइंट्स का स्कोर हासिल किया है। फ़ोन में 2.5GHz MediaTek MT6878 चिपसेट और ग्राफ़िक्स के लिए Mali-G615 MC2 GPU का उपयोग किया गया है। इससे समझ आता है, कि फ़ोन Dimensity 7300 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। Realme का ये फ़ोन Android 14 पर रन होगा और इसमें 6GB स्टोरेज वैरिएंट को लॉन्च किया जा सकता है।
Realme 13+ 5G स्पेसिफिकेशन्स
सर्टिफिकेशन लिस्टिंग्स से कुछ जानकारी सामने आयी हैं, लेकिन कंपनी द्वारा इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी साझा नहीं की गयी हैं। लीक्स के अनुसार इस फ़ोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फ़ोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसके चीनी वैरिएंट में कंपनी 6GB / 128GB, 8GB / 256GB, 12GB / 512GB, और 16GB / 1TB चार स्टोरेज ऑप्शन दे सकती है। फ़ोन का साइज 161.7 x 74.7 x 7.6mm और वजन 185g हो सकता है।
ये पढ़े: Motorola Edge 50 Neo / Moto S50 को मिला MIIT / TENAA सर्टीफिकेशन्स, जल्द होगा लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।