अगस्त में Pixel 9 सीरीज़ के प्रीमियम स्मार्टफोनों से लेकर Vivo T3 Pro जैसे बजट स्मार्टफोन तक, काफी कुछ सामने आया है, लेकिन सितम्बर 2024 का महीना काफी ख़ास है। हर बार की तरह इस बार भी नयी iPhone सीरीज़ इसी महीने में देखने को मिलेगी। इसके अलावा भी ये महीना भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार के लिए काफी रोमांचक साबित होने वाला है। कई प्रमुख स्मार्टफोन ब्रैंड अपने नए और एडवांस फीचर्स वाले धमाकेदार फोनों को इस महीने पेश करने की तैयारी में हैं। आइए जानते हैं कि iPhone 16 सीरीज़ के साथ साथ सितम्बर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन (Upcoming Smartphones In September 2024) में और कौन से स्मार्टफोन शामिल हैं।
सितम्बर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones In September 2024
Infinix Hot 50 5G
Infinix Hot 50 5G 6 सितम्बर को भारत में लॉन्च होने वाला है और इसकी जानकारी कंपनी ने खुद अपनी माइक्रोसाइट के माध्यम से दी है। इस फ़ोन का डिज़ाइन इस बार काफी अलग होगा, आप तस्वीर में देख सकते हैं कि फ़ोन के बैक पैनल पर बायीं ओर ऊपर की तरफ वर्टिकल कैमरा आइलैंड है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है, लेकिन इस बार ये कैमरे गोल न होकर चौकोर हैं। फीचरों की बात करें तो, फ़ोन में 8 GB तक की रैम, 128 GB की UFS 2.2 स्टोरेज और MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट होगा। इसके अलावा ये काफी स्लिम (7.8mm) भी होगा और IP54 रेटिंग के साथ थोड़े बहुत पानी को झेल पायेगा। इसे कंपनी black, blue, और green रंगों में पेश कर सकती है।
iPhone 16 सीरीज़
Apple का साल का सबसे बड़ा इवेंट इस बार 9 सितम्बर को होने वाला है, जिसमें iPhone 16 सीरीज़ नज़र आएगी। इस इवेंट का लाइव प्रसारण Apple की आधिकारिक वेबसाइट, Apple TV, और कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। हर बार की तरह इस बार कंपनी चार स्मार्टफोन पेश करेगी, जिनमें iPhone 16, 16 Pro, 16 Pro Max, और 16 Plus शामिल होंगे। साथ ही खबरें ये भी हैं, इन फोनों के साथ iOS 18 की भी घोषणा की जायेगी और Pro मॉडलों में आपको वही देखने को मिलेगा। ख़ास बात ये है कि इस बार कंपनी इन फोनों को “Action Button” और “Capture Button” के साथ रिलीज़ कर सकती है।
हाल ही में आयी लीक के अनुसार इस बार फोनों का स्क्रीन साइज़ भी थोड़ा बदल सकता है। iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन, Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन और iPhone 16 व 16 Plus में 6.1 व 6.7 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। साथ ही इन फोनों में इस बार नया A18 चिपसेट आएगा। इन सभी चीज़ों से ज़्यादा दिलचस्प होगा, इस बार Apple Intelligence, ये देखने में दर्शकों को काफी मज़ा आएगा कि Pixel 9 सीरीज़ में आये AI फीचरों और Samsung के Galaxy AI को टक्कर देने के लिए Apple कितने बेहतर AI फ़ीचर लाता है।
Motorola Razr 50
Motorola भी Razr 50 Ultra के बाद अब Razr 50 लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इस फ़ोन को भारत को 9 सितम्बर को पेश करेगी और ये Amazon व ऑफलाइन रिटेल स्टोरों पर उपलब्ध होगा। चीन में फ़ोन की कीमत RMB 3,699 (लगभग 42,500 रुपए) हैं, वहीँ भारत में इसकी कीमत 50,000 रुपए से थोड़ी ऊपर जा सकती है।
इस फ़ोन में 6.9 – इंच की LTPO AMOLED है और Mediatek Dimensity 7300X के साथ यहां एवरेज परफॉरमेंस मिलती है। इसके अलावा फ़ोन में 512GB तक की स्टोरेज, 50 MP प्राइमरी सेंसर, 13 MP अल्ट्रा वाइड और 32MP सेल्फी सेंसर जैसे फ़ीचर शामिल हैं। इसमें 4200mAh बैटरी आएगी जो 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फ़ोन की डिस्प्ले Ultra के मुकाबले बड़ी है, हालांकि कवर स्क्रीन थोड़ी छोटी है। फ़ोन में बैटरी भी थोड़ी बड़ी है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग काफी स्लो है।
Vivo V40e
Vivo V40 सीरीज़ अगस्त के महीने में भारत में आ चुकी है, लेकिन इस सीरीज़ का सबसे सस्ता फ़ोन और V30e का सक्सेसर V40e सितम्बर के महीने में भारत में दस्तक देगा। हालांकि कंपनी ने इसके लॉन्च की घोषणा नहीं की है, लेकिन इसे कई सर्टिफिकेशन साइटों पर देखा जा चुका है। हाल ही में इसे गीकबेंच पर देखा गया है, जहां इसका सिंगल कोर स्कोर 1028 पॉइंट्स और मल्टी कोर स्कोर 2938 पॉइंट्स आया है। V40e Dimensity 7300 c के साथ आ सकता है। इसके अलावा फ़ोन में 8GB की रैम होगी। स्कोर और चिपसेट के आधार पर ये साफ़ है कि कंपनी इसके प्रीडिसेस्सर पर अच्छा अपग्रेड दे रही है। जहां V40 सीरीज़ के अन्य दोनों फ़ोन 35,000 और 40,000 के बजट में आये हैं, वहीँ नया Vivo V40e भारत में 30,000 के बजट में आ सकता है।
Redmi Note 14 सीरीज़
Redmi Note 14 सीरीज़ भी सितम्बर के महीने में आ सकती है। सामने आयी रिपोर्टों के अनुसार इसमें तीन स्मार्टफोन – Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ शामिल हो सकते हैं।
इनमें Redmi Note 14 5G MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर, 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 1.5K AMOLED डिस्प्ले, और 50MP प्राइमरी सेंसर जैसे फीचर मिल सकते हैं। वहीँ Redmi Note 14 Pro में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ डेडिकेटेड AI इंजन नज़र आ सकता है। इसके अलावा ये फ़ोन 50MP प्राइमरी कैमरा, 1.5K AMOLED स्क्रीन, 90W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फीचरों से लैस होगा। बात करें इसके Pro+ मॉडल की तो उसमें भी, 50MP प्राइमरी कैमरा, 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ MediaTek Dimensity 7350 Pro प्रोसेसर मिल सकता है।
Samsung Galaxy S24 FE
Samsung Galaxy S24 FE भी सितम्बर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन की सूची में शामिल हो सकता है। इस फ़ोन की अफवाहें काफी समय से आ रही हैं और अब आसार ये हैं कि ये भी सितम्बर के अंत तक भारत के साथ साथ अन्य बाज़ारों में आ सकता है। अब तक आयी लीक्स की मानें तो, इस बार Galaxy S24 FE के डिज़ाइन में कुछ बदलाव नज़र आ सकते हैं। इस फ़ोन में हमें इस फ़ोन में 6.65-इंच की डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। साथ ही ब्राइटनेस भी 1900 निट्स तक की मिलेगी। हर बार की तरह, इस फ़ोन में भी बाज़ारों के अनुसार Snapdragon 8 Gen 2 और Exynos 2400e चिपसेट देखने को मिल सकते हैं।
ज़ाहिर है कि फ़ोन में कैमरा अपग्रेड भी नज़र आएंगे, लेकिन उनकी जानकारी अभी नहीं आयी है। लेकिन इस बार ये फ़ोन भी Galaxy AI फीचरों से लैस होगा। इसके अलावा 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी। बैटरी यहां थोड़ी बड़ी मिल सकती है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग शायद 25W ही मिलेगी।
Tecno Phantom V Fold 2, V Flip 2
Motorola Razr 50 और Xiaomi MIX Flip के अलावा, Tecno भी इस महीने नए फोल्डेबल फ़ोन पेश कर सकता है। हालांकि फोल्डेबल स्मार्टफोन के बाज़ार में ये नाम अभी थोड़े नए हैं, लेकिन कम कीमतों में ये फ़ोन भी अच्छे फ़ीचर ऑफर करते हैं। Tecno Phantom V Fold 2 और Flip 2 भी आपको जल्दी ही बाज़ारों में नज़र आएंगे और अपने प्रतियोगियों की तुलना में इनकी कीमतें भी काफी कम होंगी।
इस बार Phantom V Flip 2 में हमें एक बड़ी कवर डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। वहीँ Phantom V Fold 2 में पहले से बड़ा कैमरा मॉड्यूल और फीचरों में भी अपग्रेड देखने को मिलेगा। इस बार कंपनी इसके साथ स्टाइलस भी ऑफर कर सकती है। इनके ज़्यादातर फ़ीचर अभी पर्दे के अंदर ही हैं, लेकिन कीमतों को लेकर जानकारी सामने आयी है। Flip 2 और Fold 2 की घाना की कीमत लीक हुई है, जो कि 9,800 GHS (लगभग 52,534 रुपए ) और GHS 16,550 (लगभग 88,716 रुपए ) है और ये Google, Samsung के फोल्डेबल फोनों से काफी कम है।
Mi Mix Flip
Xiaomi का Mi MIX Flip भी भारत में सितम्बर में लॉन्च हो सकता है। ये Xiaomi का भारत में पहला Flip फ़ोन होगा और सीधे सीधे Razr 50 Ultra व Galaxy Flip 6 को टक्कर देगा। हाल ही में इस फ़ोन की कीमतें भी इंटरनेट पर लीक हुई हैं, जिनके अनुसार ये यूरोप में लगभग 1,20,500 रुपए में लॉन्च हो सकता है। चीन में इस फ़ोन की कीमत लगभग 76,000 रुपए है, जिससे आप भारत में इसकी कीमतों का एक अंदाज़ा लगा सकते हैं। टिपस्टर सुधांशु अंबोर ने इसके रिटेल बॉक्स की फोटो भी अपने X अकाउंट के माध्यम से साझा की है।
स्पेसिफिकेशनों की बात करें तो, Mi Mix Flip में 6.86-इंच की मुख्य LTPO डिस्प्ले, बाहरी 4-इंच की AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर जैसे पावरफुल फीचर होंगे। फोटोग्राफी के लिए भी इसमें दो 50MP के कैमरे रियर पैनल पर व एक 32MP का कैमरा मुख्य स्क्रीन में दिए गए हैं। एक चीज़ है जो आपको यहां Flip 6 से बेहतर मिलेगी, वो है फ़ास्ट चार्जिंग। इस फ़ोन में 4780mAh की बैटरी और 67W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।