सितम्बर के महीने में हमने कई बड़े लॉन्च देखे, जिनमें नयी iPhone 16 सीरीज़ भी शामिल है और एंड्रॉइड फोनों को देखें तो, इनमें Moto Razr 50, Samsung Galaxy S24 FE, और Vivo V40e जैसे फोन शामिल हैं। लेकिन वहीँ अक्टूबर के महीने में Qualcomm का नया फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 4 और MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर लॉन्च होने वाले हैं, जिनके बाद कई बड़े स्मार्टफोन ब्रैंड इन नए चिपसेटों के साथ अपने आने वाले फोनों की घोषणा करेंगे। इन्हीं के साथ OnePlus 13, iQOO 13 जैसे नाम अक्टूबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन की सूची में शामिल हो सकते हैं।
अक्टूबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones in October 2024
Samsung S24 FE
Samsung Galaxy S24 FE की सेल भारत में आज से शुरू हो रही है। ये नया फैन एडिशन 6.7 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ आया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें Exynos 2400e चिपसेट है, जो सैमसंग के फ्लैगशिप प्रोसेसर Exynos 2400 का हल्का वर्ज़न है।
वहीँ कैमरा की बात करें तो, इसमें वही Galaxy S23 FE वाला कैमरा सेटअप आएगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 8 मेगापिक्सल टेलीफ़ोटो कैमरा शामी होंगे। साथ ही 10 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। फ़ोन में 4,700mAh की बैटरी है, जो वही 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
अच्छी बात ये है कि इसमें आपको शानदार Galaxy AI फीचर्स मिलने वाले हैं, जिनमें Circle to search, Live Translate, Interpreter Browsing Assist जैसे जाई फ़ीचर शामिल हैं।
Xiaomi MIX Flip

Xiaomi MIX Flip के साथ Moto Razr 50 Ultra और Galaxy Flip 6 की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। कंपनी इस फ़ोन को पहले चीन और पिछले महीने विश्व स्तर पर लॉन्च कर चुकी है और अब बारी है इसे भारतीय बाज़ार में लाने की। जी हाँ ! आसार हैं कि ये फ़ोन भी अक्टूबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन की सूची में शामिल हो सकता है। भारत में इस फ़ोन की कीमत लगभग 1,20,000 रुपए तक आंकी जा रही है।
इसमें बाहरी डिस्प्ले 6.86-इंच की है, जो 1.5K रेज़ॉल्यूशन, LTPO पैनल, 1-120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 3000 निट्स तक की ब्राइटनेस, HDR10+, और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आएगी। वहीँ बाहरी AMOLED डिस्प्ले 4-इंच की है और ये भी 1.5K रेज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इसमें भी 3000 निट्स तक की ब्राइटनेस है।
ये पढ़ें: NVIDIA GeForce RTX 4090 के साथ आने वाले लैपटॉप
ये फ़ोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर काम करता है और साथ में LPPDDR5X RAM, UFS 4.0 स्टोरेज और नए 3D कूलिंग सिस्टम के साथ परफॉरमेंस अच्छी मिलती है।
यूज़र को फोटोग्राफी का एक अच्छा अनुभव मिले, उसके लिए यहां Leica Summilux लेंस के साथ 50MP का Light Fusion 800 सेंसर और 50MP 3x Leica फ्लोटिंग टेलीफोटो लेंस है। मुख्य स्क्रीन पर एक 32MP का कैमरा है। इस MIX Flip में 4780mAh की बड़ी बैटरी है, जो कि फिलहाल मौजूद फ्लिप फोनों के अनुसार बड़ी है और साथ ही इसमें 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है।
OnePlus 13

OnePlus 13 भी अक्टूबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट का हिस्सा है। OnePlus चीन के प्रेज़िडेंट लुइस ली (Louis Lee) ने Weibo पर एक पोस्ट में OnePlus 13 की डिस्प्ले को टीज़ किया है। इस पोस्ट के अनुसार इस फ़ोन में दूसरी जनरेशन की BOE “oriental screen” या BOE X2 डिस्प्ले आएगी। इस पोस्ट में ये भी लिखा है कि ये विश्व का पहला सेकेंड जनरेशन BOE “oriental screen” डिस्प्ले के साथ आने वाला फ़ोन है।
इसके अलावा OnePlus 13 के कई फीचरों को लेकर लीक भी आये हैं, जिनके अनुसार इसमें 6.82 इंच की 2K 10-bit LTPO BOE X2 OLED डिस्प्ले हो सकती है। दूसरा बड़ा अपग्रेड ये होगा कि ये फ़ोन आने वाले Qualcomm फ्लैगशिप चिपसेट – Snapdragon 8 Gen 4 के साथ सकता है। साथ ही इसमें 24GB RAM के साथ 1TB तक की स्टोरेज मिल सकती है। इसमें आपको ट्रिपल रियर सेंसर मिलेंगे, जिनमें 50 MP Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 50 MP अल्ट्रावाइड कैमरा, और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 MP टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा इसमें 6,000mAh की बैटरी के साथ 100W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है।
ये पढ़ें : OnePlus Nord 4 रिव्यु: एक दमदार मिड-रेंज स्मार्टफोन ?
Vivo X200 सीरीज़

Vivo X200 सीरीज़ भी 14 अक्टूबर को चीन में लॉन्च हो रही है और ये MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट के साथ आने वाले पहले फ़ोन होंगे। ये चिपसेट भी Snapdragon 8 Gen 4 को सीधी टक्कर देने के लिए, इसी महीने MediaTek द्वारा लॉन्च किया जाना है।
इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन Vivo X200 Pro और Vivo X200 शामिल होंगे। हालांकि कंपनी ने अभी इनके फ़ीचर नहीं बताये हैं, लेकिन X200 Pro में 6.7-इंच की 1.5K 8T LTPO माइक्रो क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले आएगी। इसके अलावा इन स्मार्टफोनों में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 200MP का पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो मैक्रो कैमरा आने के आसार हैं।
बताया जा रहा है कि Pro वैरिएंट में 6,000mAh की बैटरी आएगी। साथ ही इस बार कंपनी ने इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट देने का निर्णय लिया है।


































