अचानक आये लीकों के सिलसिले में, Samsung के बेहद प्रतीक्षित फ़ोन Samsung Galaxy S23 FE की लॉन्च डेट गलती से सामने आ गयी है। सैमसंग अर्जेंटीना की वेबसाइट पर कंपनी ने गलती से इस फ़ोन के लॉन्च की तारीख़ दुनिया के सामने रख दी। इस तारीख़ के साथ साथ कंपनी ने पूरी FE सीरीज़ का राज़ खोल दिया, जो आने वाले महीने, यानि अक्टूबर में लॉन्च होने वाली है।
ये लीक एक तस्वीर के साथ सामने आया है, जो Galaxy Buds FE पेज पर दिखाई गयी है। ये पेज Samsung Argentina के वेबसाइट पर पिछले हफ्ते लाइव था। इस तस्वीर में Galaxy S23 FE और Galaxy Tab S9 FE दोनों की फोटो हैं, जिनसे इनके आने की आधी पुष्टि तो हो चुकी है। हालांकि फ़ोन और टैबलेट के डिटेल स्पेसिफिकेशन अब भी सामने आना बाकी है।

हालांकि Samsung इन डिवाइसों को जल्दी ही लॉन्च करने की योजना बना रहा है, लेकिन इस लीक से इस लॉन्च की तारीख़ सामने आयी है, जो कि 4 अक्टूबर, 2023 है। यानि Galaxy S23 FE की संभावित लॉन्च डेट 4 अक्टूबर हो सकती है। और जैसे कि Amazon और Flipkart पर बड़े सेल इवेंट आने वाले हैं, तो लगता है कि कंपनी ने अक्टूबर का लॉन्च भी इस के अनुसार रखा है, जिससे अपने नए फैन एडिशन (FE) को लेकर ग्राहकों के बीच उत्सुकता बढ़ाई जा सके।
इसी के साथ Samsung ने भारत में भी अपने नए फोन के आगमन को लेकर अधिकारिक टीज़र पेश कर दिया है और इसकी माइक्रोसाइट भी amazon पर लाइव है। इसके अलावा Samsung Galaxy S23 FE को Google Play Console पर भी स्पॉट किया गया है, जिससे ये साफ़ है कि ये फ़ोन विभिन्न देशों में Snapdragon और Exynos चिपसेटों के साथ रिलीज़ किया जायेगा।

Samsung Galaxy S23 FE की कीमत
Samsung Galaxy S23 FE के बेस मॉडल 128GB की कीमत 54,999 रुपए हो सकती है। ये स्मार्टफोन बैंगनी (dark purple), काले (black), सफ़ेद (white) और हरे (light green) रंग के विकल्पों में भारतीय बाज़ार में आ सकता है।
Samsung Galaxy S23 FE स्पेसिफिकेशन (संभावित)
Galaxy S23 FE में 6.4-इंच की फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और एक पंच-होल कटआउट के साथ आ सकती है। फ़ोन को पावर देने के लिए कुछ क्षेत्रों में Snapdragon 8+ Gen 1 और कुछ देशों में Exynos 2200 चिपसेट होगा।
इस नए स्मार्टफोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज आने के आसार हैं। Android 13 आधारित OneUI 5.1 स्किन पर चलने वाले इस फ़ोन में ट्रिपल रियर सेंसर आ सकते हैं। इनमें प्राइमरी कैमरा 50MP का होने के आसार हैं, जिसमें OIS सपोर्ट मिलेगा, सेकेंडरी 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और एक 12MP का टेलीफ़ोटो लेंस मिल सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, इस फ़ोन में आगे 10MP का कैमरा आने की खबरें हैं।
इसके अन्य मुख्य फीचरों में 4,500mAh की बैटरी, 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल हैं। इसके अलावा Galaxy S23 FE में धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP सर्टिफिकेशन भी मिल सकता है और बायोमेट्रिक सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फ़ीचर भी होंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।