2022 दिसंबर में आने वाले स्मार्टफोन्स (Upcoming smartphones in December 2022)

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

नवंबर 2022 में Realme 10 Pro सीरीज़ और Oppo Reno 9 सीरीज़ चीन में लॉन्च हुईं। साथ ही Realme 10 नंबर सीरीज़ हमें किफ़ायती दामों पर देखने कको मिली, लेकिन नवंबर के महीने में जितने स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद थी, उतने सामने नहीं आये। हालांकि नवंबर 2022 में Qualcomm का नया चिपसेट Snapdragon 8 Gen 2 लॉन्च होने के बाद, अब कई कंपनियां अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोनों को बाज़ार में उतारने को तैयार हैं, जो हमें आने वाले महीने, यानि दिसंबर 2022 में नज़र आएंगे। दिसंबर में Xiaomi 13, Vivo X90 सीरीज़ और OnePlus 11 जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोनों के अलावा भारत में Redmi Note 12 सीरीज़ के स्मार्टफोन भी देखने को मिलेंगे।

अगर आप भी अपने नए स्मार्टफोन को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो दिसंबर में बाज़ार में कई नए स्मार्टफोन आपको नज़र आएंगे। तो, आइये जानते हैं कि दिसंबर 2022 में आने वाले स्मार्टफोन कौन-से हैं ?

दिसंबर 2022 में आने वाले मोबाइल फ़ोन्स (Upcoming Mobile Phones in December 2022)

Vivo X90 सीरीज़

Vivo X90 सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro Plus चीन में लॉन्च हुए हैं। अब दिसंबर में ये भारत में दस्तक दे सकते हैं। Vivo की ये सीरीज़ अपने कैमरा परफॉरमेंस के लिए काफी पॉपुलर है और इनमें भी आपको काफी ज़बरदस्त कैमरा मिलने वाले हैं। इनमें टॉप मॉडल को Snapdragon 8 Gen 2 के साथ रिलीज़ किया गया है। वहीँ Vivo X90 Pro और बेस मॉडल X90 में लेटेस्ट Dimensity 9200 चिपसेट। यहां आपको 50MP क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसे Sony IMX989 लेंस के साथ यहां फिट किया गया है।

इनमें Vivo X90 और Pro मॉडल दोनों में 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, वहीँ Pro Plus वैरिएंट में 80W फ़ास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है।

ये पढ़ें: Vivo X90 Pro Plus बना Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन, X90 Pro भी हुआ लॉन्च

Xiaomi 13 सीरीज़

Xiaomi भी अपनी नयी फ्लैगशिप Xiaomi 13 स्मार्टफोन सीरीज़ के लॉन्च की घोषणा कर चुकी है। ये लॉन्च 1 दिसंबर 2022 यानि इसी हफ्ते चीन में होने जा रहा है। इनमें भी आपको Snapdragon 8 Gen 2 की ही परफॉरमेंस और Leica के कैमरे मिलेंगे। हालांकि फिलहाल इनके भारत में लॉन्च होने की कोई चर्चा नहीं है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं, कि भारत में ये 2023 के शुरुआत में Xiaomi 14 के नाम से आ सकती है।

इसके अलावा इनमें AMOLED 120HZ डिस्प्ले,  50MP प्राइमरी कैमरा Sony IMX989 सेंसर के साथ, 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 512GB तक के स्टोरेज विकल्प जैसे फ़ीचर आने की सम्भावना है।

ये पढ़ें:

 Realme 10 Pro सीरीज़

भारत में Realme 10 Pro सीरीज़ 8 दिसंबर 2022 को लॉन्च होने जा रही है। इसमें Realme 10 Pro और 10 Pro Plus दो स्मार्टफोन हैं। 10 Pro+ कंपनी का पहला फ़ोन है, जिसमें निचला बेज़ेल इतना पतला (2.33mm) है और ये MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट पर काम करता है। वहीँ Realme 10 Pro में Snapdragon 695 चिपसेट मौजूद है। दोनों स्मार्टफोनों में आपको Android 13 के साथ realme UI 4.0 कस्टम UI मिलती है।

इसके अलावा 10 Pro+ में जहां 120Hz OLED डिस्प्ले , 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 67W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर हैं। वहीँ 10 Pro में 120Hz LCD डिस्प्ले, 108MP ड्यूल रियर कैमरे और 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद हैं।

हाल ही में कंपनी ने ये भी कन्फर्म किया है कि Realme 10 Pro+ की शुरूआती कीमत 25,000 रूपए से कम ही होगी।

Redmi Note 12 सीरीज़

Redmi और Realme की नंबर सीरीज़ हमेशा साथ साथ ही चलती हैं। अब जब Realme 10 Pro सीरीज़ भारत में आ रही है, तो Redmi भी अपनी Note 12 सीरीज़ को दिसंबर 2022 में भारत में लॉन्च करने वाली है। हालांकि लॉन्च की तारीख आना अभी बाकी है। इस सीरीज़ में आपको अब तक की सबसे फ़ास्ट 210W फ़ास्ट चार्जिंग मिलने वाली है। साथ ही ये भी खबर है कि इस सीरीज़ के तीन स्मार्टफोनों Redmi Note 12 Pro, Redmi Note 12 Pro Plus, और Redmi Note 12 Discovery Edition में से कोई एक Poco X5 के नाम से भी भारत में दस्तक देगा।

इनमें Discovery Edition में 210W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जबकि बाकी दोनों स्मार्टफोनों में भी आपको 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। Redmi Note 12 Pro, Note 12 Pro+ और Redmi Note 12 Discovery Edition में 120Hz फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले, Dimensity 1080 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा (Note 12 Pro में), 200MP प्राइमरी कैमरा (Note 12 Pro+ और Redmi Note 12 Discovery Edition में) समेत ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे फ़ीचर मौजूद हैं।

वहीँ बेस मॉडल Redmi Note 12 को Snapdragon 4 Gen 1, 48MP प्राइमरी सेंसर समेत ट्रिपल रियर सेंसर और 33W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर हैं।

ये पढ़ें: Redmi मिड-रेंज फ़ोन में मिलेंगे 200MP कैमरा और 210W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर

iQOO 11 सीरीज़

iQOO 11 सीरीज़ भी मलेशिया में 2 दिसंबर 2022 को लॉन्च होगी, लेकिन भारत में भी इसके दिसंबर में ही लॉन्च होने के आसार हैं। इस सीरीज़ में 2 या 3 स्मार्टफोन –  iQOO 11, iQOO 11 Pro, और iQOO 11 Legend लॉन्च हो सकते हैं। इसके टॉप मॉडल में भी आपको Snapdragon 8 Gen 2 ही नज़र आएगा और इन स्मार्टफोनों में बेहतरीन कैमरा परफॉरमेंस के लिए Vivo V2 इमेज प्रोसेसिंग चिप भी मौजूद होगी।

इसके अलावा इन फोनों में LTPO 144Hz डिस्प्ले, 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5000mAh तक की बैटरी, UFS 4.0 स्टोरेज जैसे फ़ीचर नज़र आएंगे।

OnePlus 11 series

Snapdragon 8 Gen 2 के लॉन्च होते ही, OnePlus ने भी घोषणा कर दी थी, कि OnePlus 11 भी इसी लेटेस्ट चिपसेट के साथ आएगा। तो इसी फ्लैग्शिप प्रोसेसर के साथ OnePlus 11 दिसंबर 2022 में चीन में लॉन्च होने वाला है। हालांकि भारत में आने में इसे थोड़ा समय और लगेगा। इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच की AMOLED QHD+ 120Hz डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा इस फ़ोन में 100W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। फ़ोन को बाज़ार में काले (Volcano Black) और हरे (Emerald Forest) रंगों में उतारा जा सकता है। साथ ही इसमें 16GB तक की LPDDR5 रैम के साथ 512GB तक के UFS 4.0 स्टोरेज वैरिएंट आएंगे।

ये पढ़ें: कन्फर्म: OnePlus 11 Snapdragon 8 Gen 2 के साथ होगा लॉन्च, मिलेंगे पावरफुल स्पेसिफिकेशन

Motorola X40

मोटोरोला ने भी आधिकारिक तौर घोषणा कर दी है कि Snapdragon 8 Gen 2 के साथ जल्दी ही Moto X40 भी लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन को AnTuTu बेंचमार्किंग साइट पर भी देखा जा चुका है। Moto X40 में AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ सकती है। इसके अलावा इसमें 50MP मुख्य कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP का टेलीफ़ोटो लेंस रियर पैनल पर मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें 60MP सेल्फी कैमरा और 68W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने की सम्भावना है।

Oppo Reno 9 सीरीज़

OPPO Reno 9 सीरीज़ भी चीन में लॉन्च हो चुकी है। इसमें Reno 9, Reno 9 Pro, और Reno 9 Pro+ लॉन्च हुए हैं। सीरीज़ का टॉप-एन्ड मॉडल Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ आया है, वहीँ Reno 9 Pro में Dimensity 8100-Max चिपसेट है,और Reno 9 में Snapdragon 778G मौजूद है। इन सभी स्मार्टफोनों में AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मौजूद है और सभी में ट्रिपल रियर सेंसर है। Reno 9 Pro+ में आपको 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, वहीँ बाकी के दोनों फ़ोन 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।

इनमें बेस मॉडल की कीमत 30,000 के आस-पास से शुरू होकर टॉप मॉडल की कीमत 50,000 रूपए तक जाती है।

Infinix Hot 20 series

Infinix Hot 20 5G सीरीज़ भी 1 दिसंबर 2022 को भारत में लॉन्च होने जा रही है। इसमें आपको Dimensity 810 चिपसेट मिलेगा। इसमें Infinix Hot 20 5G और Infinix Hot 20 Pro 5G दो फ़ोन आ सकते हैं। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 6000mAh तक की बैटरी मिलेगी।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageRealme C65 Dimensity 6300 चिपसेट और 50MP कैमरा के साथ मात्र 9,999 रुपए में लॉन्च

Realme ने अपनी बजट स्मार्टफोन C-सीरीज़ में नया फ़ोन Realme C65 5G पेश किया है। इस स्मार्टफोन में मात्र 10,000 रुपए में 5G सपोर्ट, 120Hz डिस्प्ले, ओक्टा कोर Dimensity 6300 चिपसेट और 5000mAh बैटरी जैसे फ़ीचर मिलेंगे। ये स्मार्टफोन भारत में इस बजट में Galaxy F14 और Poco M6 Pro जैसे स्मार्टफोनों को टक्कर देगा। …

ImageRealme 10 सीरीज़ नवंबर में होगी लॉन्च, तीन मुख्य फीचरों से लैस होंगे फ़ोन

Redmi और Realme के किफ़ायती और मिड-रेंज रेंज में सबसे ज़्यादा पॉपुलर रहते हैं और दोनों में प्रतियोगिता भी टक्कर की है। जहां एक तरफ Redmi अपनी नयी Note 12 सीरीज़ को इसी हफ्ते में लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है, वहीँ Realme ने भी अपनी आने वाली किफ़ायती Realme 10 स्मार्टफोन सीरीज़ का …

Image2022 नवंबर में आने वाले स्मार्टफोन्स (Upcoming smartphones in November 2022)

दिवाली का महीना यानि अक्टूबर अब खत्म हो गया है और साथ ही Amazon और Flipkart की दिवाली सेल भी। इस सेल में हमें कई नए स्मार्टफोन अच्छी कीमतों पर देखने को मिले। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि नवंबर में स्मार्टफोन कंपनियों की गति धीमी होने वाली है। इस महीने काफी नए स्मार्टफोन …

Imageदिसंबर 2023 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones in December 2023

नवंबर 2023 का महीने में नए स्मार्टफोन बहुत ज़्यादा लॉन्च नहीं हुए हैं, लेकिन नए फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 के साथ पहला फ़ोन ज़रूर नज़र आया। इसके अलावा Google Pixel 8 सीरीज़ जैसे प्रीमियम फ़ोन से लेकर Lava Blaze Pro जैसे किफ़ायती फ़ोन हमने नवंबर में देखे। लेकिन आने वाले महीने में, दिसंबर …

Imageअप्रैल 2024 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in April 2024

मार्च में भारतीय बाज़ार में हमने कई बेहतरीन मिड-रेंज स्मार्टफोन जैसे Realme Narzo 70 Pro, Samsung Galaxy A55, iQOO Z9, Nothing Phone 2a के साथ Xiaomi 14 जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन भी लॉन्च होये देखे। अब बारी है अप्रैल 2024 की, जिसमें कई स्मार्टफोन ब्रैंड अपने नए स्मार्टफोनों के साथ बाज़ार में उतरने वाली हैं। अप्रैल …

Discuss

Be the first to leave a comment.