Reliance Jio काफी समय से अपने 5G प्रीपेड प्लान्स पर काम कर रहा है, ताकि किफायती कीमत पर ज्यादा से ज्यादा यूजर्स Jio 5G का अनुभव कर पाएं। इसी के चलते कंपनी ने हाल ही में एक नया “Ultimate 5G Upgrade Voucher” पेश किया है, जिसके माध्यम से एक साल तक आपको 5G डेटा मिलने वाला है, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Oppo Reno 13 लॉन्च की तारीख ऑफिशियली रिवील, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
Ultimate 5G Upgrade Voucher की जानकारी
इस वाउचर को 601 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है, और ये अनलिमिटेड 5G डेटा और एक साल की वैलेडिटी के साथ आता है। वाउचर का उपयोग आप MyJio ऐप के माध्यम से कर सकते हैं। ऐप पर इसे “gift” के नाम से मार्क किया गया है।
इस वाउचर के साथ नॉन 5G प्लान वाले यूजर्स भी अनलिमिटेड 5g कनेक्टिविटी का आनंद ले पाएंगे। इस वाउचर का उपयोग सिर्फ 299 रुपए और उससे अधिक कीमत वाले प्लान के साथ ही किया जा सकता है।
इतना ही नहीं, इसके अतिरिक्त कंपनी ने पहले भी नॉन 5G यूजर्स के लिए बूस्टर पैक्स पेश किए हैं, जिनमें कुछ 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G कनेक्टिविटी का भी एक्सेस मिलता है। इन पैक्स की कीमत 51 रुपए, 101 रूपये, और 151 रुपए है, जिनमें आपको 3GB, 6GB, और 9GB 4G डेटा मिलता है।
इन नए प्लान्स को 3 जुलाई, 2024 के बाद पेश किया गया है, जब कंपनी ने अपने सभी टैरिफ की कीमतों में बढोत्तरी कर दी थी, तब सबसे कम कीमत वाले 5G एक्सेस वाले प्लान की कीमत को 249 रूपए से बढ़ा कर 299 रूपए कर दिया गया था, जिससे यूजर्स अन्य टेलीकॉम में स्विच करने लगे थे। हालाँकि, इस कदम के बाद लोगों को काफी राहत मिली है, और अब कंपनी के सब्सक्रिप्शन बेस में फिर से बढोत्तरी देखने को मिल सकती है।
ये पढ़ें: Xiaomi 15 Ultra इंटरनल इमेज लीक, इन धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा तगड़ा कैमरा सेटअप
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।