नया फोन खरीद रहे हैं, तो इन चीजों का रखें ध्यान, नहीं तो पूरा पैसा बर्बाद

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

आप भी एक नया स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं, लेकिन ये ही नहीं पता कि नया फोन लेते समय किन चीजों का ध्यान रखें?, तो अपने लिए एक अच्छा फोन कैसे खरीद पाएंगे? फोन लेते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना आवश्यक होता है, तभी आप लंबे समय तक अच्छे से उस फोन का उपयोग कर पाते हैं। हमारे इस स्मार्टफोन बाइंग गाइड में हमनें इससे संबंधित सारी चीजों को विस्तार से समझाया है, जिससे आपको ये समझ आ पाएं, कि फोन लेते समय क्या चेक करें?

ये पढ़ें: आप भी रखते हैं फोन कवर में पैसे या कार्ड, तो हो जाएं सावधान चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

फोन लेते समय क्या चेक करें?

डिस्प्ले, रिफ्रेश रेट, और ब्राइटनेस

जब भी आप फोन खरीदते हैं, तो इस चीज का ध्यान जरूर रखें, कि फोन में कौनसा डिस्प्ले मिल रहा है, क्योंकि आजकल AMOLED डिस्प्ले फोन्स 16,000 से कम कीमत में मिल जाते हैं, जिनमें आपको बेहतर पिक्चर क्वालिटी और इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट जैसी सुविधाएं मिल जाती है।

इसके अतिरिक्त फोन कितने रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, और डिस्प्ले के कितने nits की पीक ब्राइटनेस है। रिफ्रेश रेट जितना ज्यादा अच्छा होगा, फोन का टच उतना ही स्मूद चलेगा, साथ ही ज्यादा ब्राइटनेस होने से धूप में भी फोन की स्क्रीन में सब अच्छे से दिखेगा। इस चीज का भी ध्यान रखें, कि डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कौनसा ग्लास उपयोग किया जा रहा है।

परफॉरमेंस

अब बारी आती है परफॉरमेंस की, ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है, कि वो जो फोन ले रहें है, उसमें कौनसा प्रोसेसर है, वो सिर्फ फोन की स्टोरेज देख कर ही उसे खरीद लेते हैं। आपको ये चेक करना जरूरी है, कि फोन में प्रोसेसर कौनसा है, और इसके साथ ही इस प्रोसेसर का AnTuTu स्कोर भी चेक करें, ऐसे में दो तीन फोन में से बेहतर परफॉरमेंस वाला फोन चुनने में आसानी होगी। अभी के समय में कम से कम MediaTek Dimensity 7300, या Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर या उससे ज्यादा वाले फोन ही आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

जितना ज्यादा अच्छा चिपसेट होगा, उतना ही सुधार ग्राफिक्स और कैमरा के साथ पॉवर कंसप्शन और परफॉरमेंस में भी होगा। गेमिंग के लिए फोन लेना चाहते हैं, तो इस चीज का ध्यान रखना आवश्यक है, कि BGMI जैसे गेम्स में फोन कितने FPS को सपोर्ट कर रहा है, BGMI 120FPS तक सपोर्ट करता है, ऐसे में यदि आपका फोन 120FPS या 90FPS पर स्टेबल परफॉरमेंस दे रहा है, तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, इसके लिए आप फोन के BGMI टेस्ट वाले वीडियो देख सकते हैं।

सॉफ्टवेयर अपडेट्स

स्मार्टफोन बाइंग गाइड का ये भी एक जरूरी हिस्सा है। अलग अलग कंपनी अलग अलग समय सीमा तक आपको सॉफ्टवेयर अपडेट देती है, कुछ फोन्स में 6 साल तक के OS अपडेट्स मिलते हैं, और कुछ में सिर्फ 2 साल तक के ही OS अपडेट्स मिलते हैं। ऐसे में आपको ये देखना भी आवश्यक है, कि जो फोन आप खरीदने वाले हैं, उसमें कितने साल तक के OS अपडेट्स और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। इससे आप लंबे समय तक नए Android वर्जन और सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे।

कैमरा

फोटोग्राफी या सेल्फी का ट्रेंड काफी ज्यादा है, ऐसे में फोन लेते समय कैमरा को भी प्राथमिकता जी जाती है। जब भी फोन लें, तो चेक करें, कि उसमें कितने कैमरा हैं, किसी में ड्यूल कैमरा सेटअप आता है, तो किसी में ट्रिपल कैमरा सेटअप। बजट ज्यादा है, तो बैक रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी के साथ कितने मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड है, और कितने जूम सपोर्ट के साथ पेरिस्कोप टेली फोटो कैमरा मिल रहा है। फ्रंट में सेल्फी कैमरा कैसा है?

कभी कभी सिर्फ कैमरा के मेगापिक्सल पर भरोसा करके ही फोन न खरीदें। Samsung का 10MP सेल्फी कैमरा भी कई Android के 20MP, 32MP कैमरा से अच्छा होता है। ये फोन के प्रोसेसर या सिस्टम पर भी निर्भर करता है। इसके लिए भी आप उस फोन के रिव्यू Smartprix पर देख सकते हैं, जिससे आपको कैमरा का अंदाजा हो जाएगा।

बैटरी और चार्जिंग

अब बात आती है बैटरी की, फोन लेते समय ये भी जानना जरूरी है, कि फोन में कितने mAh की बैटरी दी गई है। आज के समय में आमतौर पर 5000mAh से 6000mAh की बैटरी मिल रही है। हालांकि, इसके साथ ही आपको चार्जिंग सपोर्ट का ध्यान रखना भी आवश्यक है। जॉब या काम की वजह से काफी ज्यादा व्यस्त होते हैं, तो ज्यादा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला फोन ले ताकि कम समय में ज्यादा चार्ज हो कर लंबे समय तक चल पाएं। कोशिश करें, कि 67W या 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला फोन ही लें।

5G कनेक्टिविटी

अभी के समय में 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध है, और Airtel, Jio जैसी टेलीकॉम कंपनी तो फ्री में 5G कनेक्टिविटी की सुविधा भी दे रही है। इससे आपको काफी तेज डाउनलोड और अपलोड स्पीड मिल जाती है, और इंटरनेट काफी तेज चलता है। इसलिए, फोन लेते समय इस चीज का भी ध्यान रखना आवश्यक है, कि आपका फोन 5G को सपोर्ट करता है या नहीं।

इसके अतिरिक्त, अब तो सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाले फोन भी बाजार में आने लगे हैं, जो पहाड़ों या ऐसे इलाकों से भी लोगों से संपर्क बनाने के लिए ऑडियो और वीडियो कॉल तक की सुविधा दे देते हैं, जहां साधारण फोन में नेटवर्क मिलना भी मुश्किल है, इसलिए बजट अच्छा हो तो आप सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाला फोन भी ले सकते हैं। फिलहाल ये सुविधा OnePlus 13 में उपलब्ध है।

RAM और स्टोरेज टाइप

फोन लेते समय क्या चेक करें? इसका आखिरी पॉइंट RAM और स्टोरेज टाइप है। आज के समय में बाजार में UFS 4.0 फोन्स और UFS 3.1 फोन्स उपलब्ध है, और ऐसे में यदि आप UFS 2.2 फोन्स लेते हैं, तो उसका कोई मतलब नहीं, क्योंकि फोन के काम करने की स्पीड उसकी स्टोरेज पर भी निर्भर करती है, जितना अच्छा स्टोरेज टाइप होगा, फोन उतना ही तेजी से काम करेगा। ये बिलकुल लैपटॉप में उपयोग होने वाली SSD और HDD के अंतर जैसा है।

इसी तरह RAM में भी अलग अलग टाइप्स आते हैं, जिसमें सबसे बेहतर LPDDR5X और LPDDR4X RAM टाइप सबसे बेस्ट है। ये आपके फोन की टेंपररी मेमोरी होती है, जिस पर सब ऐप्स रन होते हैं, इसलिए ये जितनी अच्छी और ज्यादा होगी फोन में ऐप्स को उतने ही अच्छे तरीके मैनेज कर पाएगी , जैसे उन्हें ओपन करना या रन करना।

निष्कर्ष

इस स्मार्टफोन बाइंग गाइड को पढ़ने के बाद आपको समझ आ ही गया होगा, कि फोन लेते समय क्या चेक करें?, हालांकि इन सब के अतिरिक्त आपको फोन की कीमत, और उस पर मिलने वाले ऑफर्स पर भी गौर करना चाहिए। थोड़ी सी कीमत के अंतर में यदि आपको एक अच्छा फोन मिल रहा है, तो आप उसे ही खरीदें।

ये पढ़ें: आपने भी अभी तक नहीं किया स्मार्ट टीवी को अपडेट, तो जान लें ये फायदें और नुकसान, नहीं तो पछताएंगे

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Akash SharmaAkash Sharma
आकाश शर्मा BCA ग्रेजुएट हैं टेक्नोलॉजी की दुनिया में होने वाली डवलपमेंट को काफी बारीकी से फॉलो करते है | वह पिछले दो वर्षों से एक content writer के रूप में काम कर रहे हैं।

Related Articles

ImageOppo Find X9 Series भारत में लॉन्च: 2 दिन चलने वाली बैटरी और धमाकेदार फीचर

Oppo ने चीन में अपनी प्रीमियम Oppo Find X9 Series को पेश करने के लगभग 20 दिन बाद ही, इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया है। Find X9 और Find X9 Pro में दमदार चिपसेट, फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन और ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचरों के साथ बड़ी बैटरी भी हैं, जिनके साथ ये लगभग 2 दिन तक …

Imageगेमिंग फोन खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होगी बड़ी दिक्कत

भारत में BGMI के लॉन्च के बाद गेमिंग का क्रेज काफी बढ़ गया है, और यदि आप भी मोबाइल पर गेमिंग का शौक रखते हैं, तो उसके लिए आपको एक बेहतर गेमिंग फोन की आवश्यकता होगी। इस लेख में हमनें बताया है, कि गेमिंग फोन खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें? आगे इसके बारे …

Imageहोगा 40,000 से ज्यादा का फायदा, अभी खरीद लें Samsung के इस फोल्डेबल फोन को

यदि आप भी Samsung का फोल्डेबल फोन यूज करना चाहते हैं, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको बता दें, कि Samsung Galaxy Z Flip 7 लॉन्च होने के बाद Samsung Galaxy Z Flip 6 की कीमत में भरी गिरावट आ गई है, जिसके बाद इस फोन पर …

Imageवॉटर प्रूफ फोन्स 20,000 से कम कीमत में, पानी में गिरने पर भी नहीं होंगे खराब

एक अच्छा फोन लेने का सोच रहे हैं, तो सिर्फ उसके कैमरा, डिस्प्ले, या प्रोसेसर पर ही फोकस न करें। इसके साथ साथ इस चीज का भी ध्यान रखें, कि फोन वॉटर प्रूफ है या नहीं? बाजार के वॉटर प्रूफ फोन उपलब्ध है और फिर भी आप ऐसा फोन खरीद लेते हैं, जिसमें पानी से …

ImageUpcoming Phones in November 2025: OnePlus से iQOO तक धमाकेदार लॉन्च की लिस्ट देखें

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो नवंबर 2025 आपके लिए बहुत ही मज़ेदार होने वाला है। अक्टूबर में हमने कई बड़े लॉन्च, जैसे iQOO 15, Realme GT 8 Pro, और Vivo X300 series जैसे दमदार फोन मार्केट में आते देखे। इतना ही नहीं, Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products