Home अफवाहे/लीक्स Sennheiser CX 350BT और CX 150BT वायरलेस इयरफोन हुए इंडिया में लांच:...

Sennheiser CX 350BT और CX 150BT वायरलेस इयरफोन हुए इंडिया में लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Sennheiser In-ear wireless earphones

जर्मन ऑडियो कंपनी Sennheiser ने आज इंडियन मार्किट में अपने 2 वायरलेस इयरफोन को लांच कर दिया है। कंपनी ने Sennheiser CX 250BT और CX 150BT इन-इयर वायरलेस इयरफ़ोनों को पेश किया है। इस दोनों ही इयरफ़ोनों की खासियत है इनका 10 घंटे का बैटरी बैकअप और डेडिकेटेड वौइस अस्सिस्टेंट बटन। दोनों ही इयरफ़ोनों को कुछ स्मार्ट फीचरों के साथ पेश किया है जो Sennheiser Smart Control App से इस्तेमाल की जा सकती है।

यह भी पढ़िए: Coronavirus की वजह से Google का I/O 2020 इवेंट भी हुआ कैंसिल

Sennheiser CX 350BT और CX 150 BT वायरलेस इयरफोन फीचर

दोनों ही CX 350BT और CX 150BT इन-इयरफ़ोनों में एक स्लीक और सिंपल नैक-बैंड स्टाइल डिजाईन दिया गया है। डिवाइस के साथ आप 4 अलग-अलग इयर टिप भी दी गयी है ताकि आप अपनी पसंद की फिटिंग और आइसोलेशन का आनंद उठा सके।

यहाँ पर आपको USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट के साथ आपको 10 घंटे का बैटरी बैकअप देखने को मिलता है। दोनों ही मॉडल में डेडिकेटेड वौइस असिस्टेंट बटन भी आता है जो Siri और गूगल अस्सिस्टेंट दोनों को सपोर्ट करता है। Smart Control App के साथ आप दोनों ही इयरफ़ोनों को अपनी पसंद के अनुसार एडजस्ट करने के साथ अपडेट भी कर सकते है।

कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 के सपोर्ट मिलता है जिसके साथ ये एक बार में एक साथ दो डिवाइसों से भी कनेक्ट हो सकते है। इसके अलावा यहाँ ऑडियो कोडेक SBC और AAC का सपोर्ट है तो ऑडियो आउटपुट भी बहुत ही आकर्षक मिलता है।

Sennheiser CX 350BT और CX 150BT इयरफ़ोनों की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने दोनों मॉडल को ब्लैक कलर के साथ वाइट कलर में भी मार्किट में उतारा है। जहाँ पर CX 350 BT की कीमत 7,490 रुपए है वही पर CX 150BT की कीमत सिर्फ 4,990 रुपए तय की गयी है।दोनों ही मॉडलों को आप ऑनलाइन प्लेटफार्म पर Amazon, Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version