Samsung ने इंडिया में अपनी डिजिटल कंटेंट सीरीज Samsung TV Plus को लांच कर दिया है। यह एक फ्री कंटेंट सर्विस है जो Samsung Smart TV रेंज और Galaxy स्मार्टफोनो में एक्सक्लूसिव तौर पर मिलती है।
सैमसंग टीवी प्लस एक ऐड सपोर्टेड सर्विस है जिसमे कोई एक्सटर्नल डिवाइस कॉन्फ़िगरेशन की जरूरत नहीं होती है। अन्य OTT सर्विसों की तहत यहाँ आपको किसी भी तरह के क्रेडिट कार्ड, इमेल से साइनअप करने की जरूरत नहीं है।
सैमसंग की यह सर्विस 2017 के बाद से Samsung Smart TVs और एंड्राइड 8.0 के उपर वाले सैमसंग फ़ोनों में उपलब्ध होगी। टीवी सर्विस इंडिया में मोबाइल के लिए अप्रैल महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी।
Samsung TV Plus आपको कुछ फ्री सेलेक्ट टीवी चैनल्स और कंटेंट को किसी भी सब्सक्रिप्शन के बिना देखने की सुविधा देगी। अभी के लिए 27 चैनल्स इंडिया में इस सर्विस पर उपलब्ध है।कंपनी ने इस सर्विस को और भी बढ़ाने का वादा किया है।
कैसे करे Samsung TV Service का इस्तेमाल?
- सबसे पहले Samsung Smart TV को ऑन करे और टीवी को एक्टिव इन्टरनेट कनेक्शन से कनेक्ट करे।
- Samsung TV Plus एप्प को टीवी पर डाउनलोड करे।
- नीचे दी गयी एप्लीकेशन बार में से Samsung TV Plus को ओपन करे। और फ्री सर्विस का इस्तेमाल करे।
इंडिया में फ्री कंटेंट सर्विस के लांच के साथ अब यह Samsung TV Plus सीरीज 14 देशो में उपलब्ध होगी जिसमे US, कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, स्विट्ज़रलैंड और स्पेन, ब्राज़ील, मेक्सिको में मौजूद होगी।
Samsung TV Plus एप्लीकेशन को डाउन करने के लिए यहाँ क्लिक करे और सैमसंग पर डाउनलोड करने के लिया यहाँ क्लिक करे।