Home Uncategorized Smasung Galaxy S9 और S9+ होंगे Flipkart Exclusive: टीज़र पेज हुआ लाइव

Smasung Galaxy S9 और S9+ होंगे Flipkart Exclusive: टीज़र पेज हुआ लाइव

0

सैमसंग 25 फरवरी को अपने बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पेश करेगी जिनका नाम सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9+ होगा। लेकिन लांच से पहले ही फ्लिपकार्ट ने एक टीज़र पेज पेश कर दिया है जिसपर लिखा है “9OnFlipkart”, जिस से यह सुनिश्चित हो जाता है की सैमसंग के यह दोनों फ्लैगशिप फोन भारत में इसी प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगे।(Read in English)

फ्लिपकार्ट के टीज़र पेज पर आपको सैमसंग द्वारा जारी की गयी ‘reimagine camera’ विडियो के साथ-साथ एक GIF और एक बैनर इमेज भी दी गयी है जिसपर लिखा है ” 25.02.2018 को आ रहा है अपडेट के लिए जुड़े रहे”।

सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9+ के इतने सारे लीक्स, रिपोर्ट, रेंडर समाने आ चुके है जिनसे इन दोनों ही फोनों के अधिकतर सभी स्पेसिफिकेशन पता लग चुके है। रेंडर और लाइव इमेज के द्वारा यह भी साफ़ हो चूका है की इन फोन का डिज़ाइन अपने पुराने साथियों से अलग नहीं होगा .

दोनों ही फोनों की खासियत कैमरा होगा जिसको कंपनी ‘reimagine camera” टेगलाइन के साथ पेश कर रही है। फोटोग्राफी के लिए 12MP का ड्यूल कैमरा दिया जायेगा जो ऑप्टिकल-इमेज-स्टेबिलाइजेशन के साथ आएगा। यह 720p HD रेसोलुशन पर 960fps की स्लो-मो विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी देता है .

S9 की लीक हुई इमेज से पता चलता है की यह फ़ोन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आएगा और हार्डवेयर की बात करे तो फ़ोन में पहली बार स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट दिया जा सकता है। लेकिन भारत में यह फ़ोन Exynos 9810 प्रोसेसर के साथ लांच किया जा सकता है।

अगर चल रही सभी अफवाहे और रिपोर्ट सच साबित होती है तो यह फ़ोन अपने ग्लोबल लांच (16 मार्च) के साथ ही भारत में भी उपलब्ध हो जायेगा आपको इन्तजार नहीं करना पड़ेगा। हम उम्मीद करते है की सैमसंग अपने इन फ्लैगशिप फ़ोनों के लिए प्री-बुकिंग ऑफर की भी घोषणा कर सकता है।

9 Expected Samsung Galaxy S9 and S9+ Features That Make Them Exciting

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version