Home न्यूज़ Samsung Galaxy Note 10 होगा 7 अगस्त को लांच: S-Pen होगा और...

Samsung Galaxy Note 10 होगा 7 अगस्त को लांच: S-Pen होगा और भी बेहतर?

0
Samsung Unpacked 2019 event for Galaxy Note 10

Samsung के अगले फ्लैगशिप Galaxy स्मार्टफोन के लांच होने की डेट का आज खुलासा हो गया है। सैमसंग ने मीडिया इनवाइट भेजते हुए Note 10 की की लांच डेट 7 अगस्त होना तय किया है। यह इवेंट न्यू-यॉर्क में होगा और सैमसंग इस इवेंट को अपने आधिकारिक सैमसंग वेबसाइट के अलावा सोशल मीडिया चैनलों पर भी दिखायेगा।

Galaxy Note 10 से जुडी अभी कोई जानकरी अब छुपी नहीं रह गयी है। साउथ कोरिया कंपनी ने दावा किया है की इस डिवाइस के लांच के साथ ही गैलेक्सी एको-सिस्टम को एक अलग लेवल पर ले जाया जायेगा।

इनवाइट टीज़र में संकेत मिलते है की यहाँ नया सेल्फ़ी कैमरा दिया जा सकता है साथ ही S-पेन भी दिखाई देता है तो हम उम्मीद करते है की सेल्फी कैमरा और S-Pen से जुडी कोई नयी ट्रिक्स यहाँ देखने को मिलेंगी।

अगर पीछे इवेंट देखे तो सैमसंग का यह इवेंट उम्मीद है की 4pm EDT या 9pm IST पर शुरू किया जायेगा।

Samsung Galaxy Note 10 में क्या होगा ख़ास?

हर साल ही तरह सैमसंग अपने Galaxy Note से फ्लैगशिप ग्रेड को और भी बेहतर करेगा। सैमसंग Galaxy Note 10 में आपको इस साल 2 मॉडल देखने को मिल सकते है। Note 10 में 6.28-इंच डिस्प्ले और Note 10+ में आपको 6.75-इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। लेटेस्ट ट्रेंड के साथ यहाँ 5G वरिएन्त भी देखने को मिल सकता है।

Samsung अपने डिस्प्ले के चारों और पहली की तुलना में और भी कम बेज़ेल देने की कोशिश करेगा साथ ही इनफिनिटी-O डिस्प्ले का नौच डिस्प्ले के बीच में नज़र आ सकता है। उम्मीद ऐसी भी है कि यहाँ इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।

रेंडर जितने भी सामने आये है उनके हिसाब से 3.5mm ऑडियो जैक और Bixby बटन नहीं दिया जायेगा। अफवाहें ऐसी भी सामने आ रही है की Note 10+ में HTC U12+ की ही तरहर टच-रिस्पोंसिव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जायेगा।

Samsung Galaxy Note 10 और Note 10+ की स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

मॉडल Galaxy Note 10 Galaxy Note 10+
डिस्प्ले 6.28-इंच 3040×1440 रेज़ोलुशन,डायनामिक AMOLED डिस्प्ले, HDR10+  6.75-इंच 3040×1440 रेज़ोलुशन,डायनामिक AMOLED डिस्प्ले, HDR10+
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 पाई आधारितSamsung One UI एंड्राइड 9 पाई आधारितSamsung One UI
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 or Exynos 9820 स्नैपड्रैगन 855 or Exynos 9820
रैम 12GB तक 12GB तक
स्टोरेज 256GB, 512GB तक बढ़ा सकते है 256GB, 512GB तक बढ़ा सकते है
रियर कैमरा
  • प्राइमरी सेंसर
  • टेलीफ़ोटो सेंसर
  • अल्ट्रा-वाइड सेंसर
  • प्राइमरी सेंसर
  • टेलीफ़ोटो सेंसर
  • अल्ट्रा-वाइड सेंसर
  • ToF सेंसर
बैटरी 4500mAh, 45W फ़ास्ट चार्जर 45W फ़ास्ट चार्जर

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version