Samsung Galaxy Z Fold 5 रिव्यु: बेहतर परफॉरमेंस, लेकिन कोई सरप्राइज़ नहीं

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Samsung की यात्रा फोल्डेबल स्मार्टफोन की दुनिया में काफी संघर्ष भरी रही है। हालांकि सबसे पहले Galaxy Fold में कई कमियां थीं, लेकिन फिर भी उसे लॉन्च करना, वाकई एक बड़ा कदम था। Samsung ने Galaxy Z Fold 2 के साथ पहले Fold की समस्याओं को सुलझाने की कोशिश की और वो पहले फोल्ड के मुकाबले काफी बेहतर साबित हुआ। तीसरे यानि Z Fold 3 के साथ कंपनी ग्राहकों के लिए अपनी Note सीरीज़ का अनुभव भी लायी, यानि इसे S-Pen के साथ लॉन्च किया गया। इसके बाद Galaxy Z Fold 4 में कैमरा को और सुधारा गया और अब कंपनी ने भारत में Galaxy Z Fold 5 को पेश किया है। इसमें Samsung ने हिन्ज बदलकर बीच में आने वाली खाली जगह को ख़त्म करने की कोशिश की है, ताकि इस बार यूज़र्स का अनुभव और बेहतर हो सके।

हालांकि पिछले 5 सालों में Samsung की इन कोशिशों को देखते हुए, बाकी कंपनियों ने भी फोल्डेबल स्मार्टफोनों के बाज़ार में अपना कदम बढ़ाया है। OPPO, vivo, Honor, और अब OnePlus भी Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोनों को टक्कर देने को तैयार हैं। अब सवाल ये है कि क्या Galaxy Z Fold 5 के साथ Samsung इस साल भी फोल्डेबल फोनों में सबसे आगे बना रहेगा ? या इस समय Galaxy Z Fold 5 बेस्ट फोल्डेबल फ़ोन है, जिसे आप खरीद सकते हैं ? आइये इस रिव्यु में जानते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 5 रिव्यु का संक्षिप्त विवरण

सम्पादक की रेटिंग: 4.2/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

सॉफ्टवेयर

परफॉरमेंस

कैमरा

बैटरी

Rating: 4.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 4.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

सीधे जाएँ..


क्यों खरीदें

  • बड़ी और बेहतर फ्लेक्स स्क्रीन
  • मज़बूत बिल्ड क्वालिटी और हिन्ज का गैप कम होना
  • Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
  • चार साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट
  • पहले से बेहतर कैमरा परफॉरमेंस

क्यों नहीं

  • DEX सपोर्ट नहीं है
  • बैटरी लाइफ और चार्जिंग सपोर्ट एवरेज हैं
  • धुल से सुरक्षा के लिए सर्टिफिकेशन नहीं है

Samsung Galaxy Z Fold 5 की कीमतें


Samsung Galaxy Z Fold 5 रिव्यु: डिज़ाइन

Samsung Galaxy Z Fold 5 में काफी कुछ अपने प्रीडिसेस्सर Galaxy Z Fold 4 जैसा है, ख़ासतौर से इसका डिज़ाइन। जब आप पहली बार दोनों को साथ में देखेंगे, तो ये बिलकुल एक जैसे ही लगते हैं, लेकिन इनमें कुछ छोटे छोटे अंतर हैं, जो इन्हें काफी अलग बनाते हैं। कुछ ध्यान देने वाले बदलाव जो यहां पर हैं, उनमें सबसे पहला है LED फ़्लैश, जिसके कारण इस बार कैमरा बम्प थोड़ा कम हो गया है और कैमरा लेंस थोड़े बड़े। इसके अलावा अगर आप ध्यान दें तो, Galaxy Z Fold 4 के मुकाबले बायीं एज भी थोड़ी पतली हो गयी है और नीचे स्पीकर ग्रिल भी।

लेकिन जब आप इन्हें अनफोल्ड करते हैं, तो इन छोटी छोटी चीज़ों के अलावा भी इनमें कई बड़े अंतर हैं। Galaxy Z Fold 5 में एक नयी हिन्ज है, जिसके कारण अब इस फ़ोन के दोनों साइड पूरी तरह से बंद हो पाते हैं और Fold 4 फोल्ड होने के बाद स्क्रीन के बीच में जो खाली जगह आती है, वो नए Fold में पूरी तरह से ख़त्म हो गयी है। ये बदलाव काफी बड़ा सुधार है। साथ ही नए डिज़ाइन के साथ फ़ोन स्मूथ लगता है। इस नए हिन्ज के साथ ये फ़ोन थोड़ा और पतला भी हो गया है और अब इसे पॉकेट या जेब में रखना भी और आसान हो गया है। इसमें जेब में पड़े पड़े स्क्रीन के गैप में कोई मिट्टी नहीं भरेगी, जैसा पिछले Fold के साथ होता था।

नए हिन्ज के कारण फोल्ड होने पर भी Galaxy Z Fold 5 पहले के मुकाबले स्लिम है। फोल्ड होने पर ये 13.4mm मोटा है, जबकि Fold 4 की मोटाई 15.8mm की है। इस कारण भी ये फ़ोन देखने में और हाथ में रखकर इस्तेमाल करने में बेहतर लगता है।

Galaxy Z Fold 5 को डिज़ाइन करने में बेहतरीन मटेरियल जैसे आर्मर एल्युमीनियम (Armor Aluminum) फ्रेम और मज़बूत गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का इस्तेमाल फ्रंट और रियर दोनों तरफ हुआ है। IPX8 रेटिंग के साथ ये थोड़े बहुत पानी को भी आसानी से झेल सकता है। बायोमेट्रिक सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर अब भी पावर बटन में ही मौजूद है, जो फ़ोन को आसानी और तेज़ी से अनलॉक करता है। इसके स्पीकर भी काफी अच्छे हैं, जो ऐसा अनुभव देते हैं, जैसे आवाज़ चारों तरफ से आ रही हो, जिसके कारण इस नए फोल्ड पर गेम खेलने और वीडियो देखने में काफी मज़ा आता है।

ये भी देखें: Samsung Galaxy Z Flip5 रिव्यु : फ्लिप फ़ोन की दुनिया में एक कदम और आगे

Samsung Galaxy Z Fold 5 रिव्यु: डिस्प्ले


Galaxy Z Fold 5 में दोनों स्क्रीनों का साइज़ वही है, जो Fold 4 में था। बाहरी कवर स्क्रीन 6.2-इंच की है, और देखने में थोड़ी लम्बी लगती है। जबकि फ़ोन को अनफोल्ड करने पर इसकी स्क्रीन 7.6-इंच की है और ये थोड़ी चौड़ी दिखती है। दोनों में सैमसंग ने Dynamic AMOLED 2X तकनीक का इस्तेमाल किया है, जिसके कारण स्क्रीन पर रंग अच्छे नज़र आते हैं और ब्राइटनेस भी।काफी अच्छी होती है। इसकी मुख्य स्क्रीन में भी अब पहले से ज़्यादा ब्राइटनेस है, तो इसे बाहर इस्तेमाल करना अब और भी आसान है।

स्क्रीन, इस्तेमाल ना करने पर जब बंद हो जाती है, तो जहां से फ़ोन मुड़ता है, वहाँ एक लाइन नज़र आती है। लेकिन जब ये स्क्रीन ऑन रहती है या इसे इस्तेमाल करते हैं, तब ये लाइन नहीं दिखती। ये लाइन आपके फ़ोन इस्तेमाल करने में कोई बाधा नहीं बनती। और फोल्डेबल फोनों में ये लाइन मिलेगी ही, तो हमें इनके कूल डिज़ाइन के साथ इसे भी अपनाना होगा।

अनफोल्ड करना या फ़ोन को खोलने पर मुख्य स्क्रीन लगभग एक चौकोर (स्क्वायर) आकर में नज़र आती है, जिस पर अलग-अलग काम करना काफी मनोरंजक है। Samsung ने यहां इस बात का भी ध्यान रखा है कि स्क्रीन के अनुसार सभी ऐप्स भी अच्छे से काम कर सकें और ये यहां बाकी फोल्डेबल प्रतियोगियों जैसे Pixel Fold से काफी बेहतर है। Google Pixel Fold पर कुछ ऐप्स बड़ी स्क्रीन पर फिर नहीं हो पाती हैं, लेकिन Galaxy Z Fold 5 के साथ आपको ये समस्या नहीं आएगी। ये एक मुख्य कारण है, जिससे इस स्क्रीन पर ऐप्स को इस्तेमाल करने का अनुभव और भी बेहतर होगा। Instagram जैसे ऐप्स इस बड़ी स्क्रीन पर काफी अच्छी लगती हैं, क्योंकि ये पूरी स्क्रीन को कवर करती हैं।

कुल मिलाकर, Samsung Galaxy Z Fold 5 में Z Fold 4 के मुकाबले बेहतर स्क्रीन हैं। हालाँकि इनका आकार एक ही है, लेकिन अब डिस्प्ले पहले से ब्राइट हैं और ऐप्स इन पर और बेहतर तरीके से काम करती हैं। कुछ चीज़ें अब भी हैं, जैसे डिस्प्ले के बीच में आने वाली लाइन या क्रीज़ और बाहरी स्क्रीन का डिज़ाइन, जो थोड़ा और बेहतर हो सकता था। लेकिन फिर भी इसकी बड़ी स्क्रीन और जिस तरह से ऐप इस पर काम करती हैं, ये Z Fold 5 को एक बेहतर फोल्डेबल फ़ोन विकल्प बनाती हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 5 रिव्यु: कैमरा

Galaxy Z Fold 5 के कैमरा को Galaxy S23 Ultra के कैमरे से टक्कर लेने के उद्देश्य से डिज़ाइन नहीं किया गया है। Galaxy Z Fold 5 का कैमरा सेटअप अपने आप में बेहतरीन है। हालांकि Z Fold 5 का कैमरा पिछले साल के Fold मॉडल के जैसा है, लेकिन कैमरा सॉफ्टवेयर में कुछ बदलाव ज़रूर किये गए हैं और साथ ही Snapdragon 8 Gen 2 जो कि नया है, वो भी यहां कैमरा परफॉरमेंस को और बेहतर बनाता है।

इसका मुख्य कैमरा 50MP का है, जो काफी बारीक डिटेल और लगभग सटीक रंगों के साथ तस्वीरें क्लिक करता है। अगर आप ज़ूम करना चाहते हैं, तो Z Fold 5 में एक स्पेशल लेंस है, जिसके साथ तीन गुना ज़ूम करके (3X optical zoom) तस्वीरें ले सकते है। इसके अलावा अगर आप डिजिटल ज़ूम का इस्तेमाल करना चाहें, तो आप वाकई काफी क्लोज़ शॉट ले सकते हैं, लेकिन ये उतना क्लियर नहीं होगा, क्योंकि ये 3X ऑप्टिकल ज़ूम के मुकाबले दस गुना ज़्यादा है। हालांकि ये काफी दूर की चीज़ों को कैप्चर करने में काफी अच्छा है। इसके अलावा अगर आप बैकग्राउंड ब्लर करके, पोर्ट्रेट लेना चाहते हैं, तो Z Fold अपने प्राइमरी कमर और ज़ूम कैमरा के साथ ये भी काफी अच्छे से कर सकता है।

इसका अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी काफी अच्छी तस्वीरें लेता है, जैसे लैंडस्केप में तस्वीरें लेनी हों या फिर ग्रुप फोटो लेना चाहें। वाइड एंगल कैमरा काफी अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है, लेकिन इसमें रंग उतने अच्छे नहीं हैं और कायो जगहों पर शार्पनेस भी थोड़ी कम नज़र आती है, ख़ासतौर से तस्वीर के कोनों में। इसके लिए यहां सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है, जिससे तस्वीर को थोड़ा बेहतर किया जा सके।

सेल्फी के लिए भी इसमें दो कैमरा हैं। जो कैमरा फ़ोन के बाहर की तरफ, यानि कवर स्क्रीन पर है, वो काफी अच्छी सेल्फी लेता है, जिसमें स्किन टोन भी ठीक दिखती है और डिटेल भी। लेकिन ये तस्वीर को थोड़ा ज़्यादा ही शार्प कर देता है, ख़ास तौर से चेहरे पर दिखने वाले बाल। इसके अलावा मुख्य स्क्रीन का सेल्फी सेंसर, वीडियो कॉलिंग के लिए ज़्यादा बेहतर है, लेकिन ये फोटो उतनी अच्छी नहीं ले पाता, शायद यहां मेगापिक्सल कम हैं, इसीलिए। और अगर वीडियो के बारे में बात करें तो, Z Fold 5 शार्प और अच्छे रंगों के साथ वीडियो रिकॉर्ड है। साथ ही अगर आपके हाथ थोड़े बहुत हिल भी रहे हैं, तो भी ये वीडियो को स्टेडी (ठहराव) के साथ कैप्चर करता है।

Samsung Galaxy Z Fold 5 रिव्यु: सॉफ्टवेयर

पिछले कुछ सालों में Samsung ने अपने फोल्डेबल फोनों के अनुसार सॉफ्टवेयर में काफी सुधार किये और एक भरोसेमंद सॉफ्टवेयर अनुभव दिया और अब नए फोल्डेबल फोनों के साथ भी ऐसा ही है। Galaxy Z Fold 5 में Android 13 आधारित One UI 5.1.1 है, जो इस समय ढेरों फीचरों के साथ उपलब्ध सबसे बेहतरीन और स्मूथ कस्टम यूज़र इंटरफ़ेस है।

Galaxy Z Fold 5 में दो अलग अलग स्क्रीन हैं। इनमें जब ये बंद होते है, तो एक साधारण स्मार्टफोन स्क्रीन नज़र आती है और जब आप इसे खोलते हैं, तो इसके डिस्प्ले एक स्पेशल टास्कबार के साथ टैबलेट के आकार का नज़र आता है। Samsung ने इस बार टास्कबार को भी और बेहतर किया है। इसमें आप सेटिंग्स में Upto 4 apps के ऑप्शन के साथ यहां 4 रीसेंट ऐप्स देख सकते हैं।

कंपनी ने यहां कई पॉपुलर ऐप्स को भी इसके अनुसार ढाला है, जिसके बाद वो इस स्क्रीन पर काफी अच्छे से काम करती हैं। इनमें Instagram, Twitter, और कुछ Microsoft ऐप्स जैसे PowerPoint, Outlook, और Word शामिल हैं। एक और फ़ीचर भी जोड़ा गया है, जिसके साथ आप कोई भी चीज़ या फाइल दो उँगलियों से ड्रैग करके ऐप्स के बीच और स्क्रीन पर शिफ्ट कर सकते हैं।

यहां लगभग जो भी नए फ़ीचर दिए गए हैं, वो इसे इस्तेमाल करने में और आसान बनाते हैं, फिर चाहे वो ऐप्स के बीच में आसानी से स्विच करना है, एक ही समय में कई ऐप्स को एक साथ इस्तेमाल करना ही या स्क्रीन पर फ्लोटिंग विंडोज में काम करना हो। इस बड़ी स्क्रीन पर ये सभी काम और आसानी से हो जाते हैं और इसका भरपूर इस्तेमाल होता है।

नया “Flex Mode” भी काफी कुछ लेकर आया है। जब आप फोन को एक अलग तरह से फोल्ड करते हैं, तो ये स्क्रीन को दो हिस्सों में बाँट देता है। ऊपर की स्क्रीन ऐप को दिखाती है और नीचे की स्क्रीन को वीडियो या ऐप के बटन या माउस की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह से ये आपका मिनी लैपटॉप बन जाता है।

इसके अलावा इसमें एक और अनोखा फ़ीचर है Dex mode। जब आप फ़ोन को बड़ी स्क्रीन, कीबोर्ड और माउस से कनेक्ट कर लें तो ये एक पूरा कंप्यूटर का काम करता है। कुछ लोगों का मानना भी है, कि Z Fold 5 में वो सब है, जो उन्हें अपने लिए एक कंप्यूटर में चाहिए।

यहां पर Z Fold 5 को सैमसंग के सॉफ्टवेयर से जो सपोर्ट मिल रहा है, वो बहुत ज़रूरी चीज़ है। इस स्मार्टफोन को कंपनी 4 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देगी, यानि Android 17 भी इस फ़ोन पर आएगा और पांच साल तक इसमें सिक्योरिटी पैच मिलेंगे।

Samsung Galaxy Z Fold5 रिव्यु: परफॉरमेंस

नया Galaxy Z Fold 5 अपने प्रीडिसेस्सर के मुकाबले काफी तेज़ और पावरफुल है, क्योंकि इसमें Snapdragon 8 Gen 2 मौजूद है। सैमसंग ने अपने फोल्डेबल फ़ोन के लिए एक हाई क्लॉक स्पीड वाले 8 Gen 2 प्रोसेसर को चुना है। रेगुलर से ज़्यादा स्पीड के साथ आने वाले 8 Gen 2 के साथ यहां चीज़ें फ़ास्ट भी होंगी और बाकी एंड्राइड फोनों से बेहतर भी। Samsung ने मार्च में आये Galaxy S23 Ultra में भी इसी चिपसेट को चुना है और वो काफी अच्छा काम करता है। ज़ाहिर है कि इस फोल्डेबल फ़ोन में भी आपको वही अनुभव मिलेगा।

Z Fold 5 में 12GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज के साथ काफी स्टोरेज है। इसका मतलब है कि आप इसमें एक बार में कई ऐप्स इस्तेमाल कर सकते हैं और ढेर सारे फोटो और वीडियो भी रख सकते हैं। इस प्रोसेसर और स्टोरेज के साथ Z Fold 5 काफी तेज़ी और कुशलता से काम करता है। बेशक इसमें वही बैटरी है, जो पुराने Fold में है, लेकिन इस साथ ये बैटरी भी थोड़ी और लम्बी चलती है। तो Z Fold 5 मल्टी-टास्किंग, हो या हैवी ऐप्स का इस्तेमाल या गेमिंग, पूरी तरह से तैयार है, आप जो भी करना चाहें, ये आसानी से करेगा।

हार्डवेयर में एक और जो बड़ा बदलाव है, वो ये कि इसमें बड़ा वेपर चैम्बर दिया है। ये नया चैम्बर, Fold 4 के कूलिंग चैम्बर से लगभग 38% बड़ा है। इस बदलाव के साथ फ़ोन गर्म होने से बचा रहता है। इस बड़े चैम्बर के साथ आप फ़ोन पर काफी समय तक हैवी ऐप्स का इस्तेमाल करें, तो भी ये टेम्परेचर को नियंत्रित रखता है।

चाहे आप Z Fold 5 की स्क्रीन पर तीन ऐप्स को एक साथ इस्तेमाल कर रहे हों, ये स्लो नहीं होता। Fold 5 हमारे इस्तेमाल के दौरान एक बार भी ज़्यादा गर्म नहीं हुआ, फिर चाहे हमने गेम खेले या लम्बे समय तक टेस्टिंग की। हमने इस पर बेंचमार्क रन किये हैं, जिसके नतीजे आप नीचे देख सकते हैं।

PhoneGeekbench 6 single-coreGeekbench 6 multicoreGeekbench 6 GPU3D Mark Wild Life Extreme
Samsung Galaxy Z Fold 52,0535,4279,494 (OpenCL)
9,562 (Vulkan)
3,708
Samsung Galaxy S23 Ultra15955,0099003 (OpenCL)
9,574 (Vulkan)
3,802
Samsung Galaxy Z Flip51,9995,0666,194 (OpenCL)3,287

Samsung Galaxy Z Fold 5 रिव्यु: बैटरी और चार्जिंग

Galaxy Z Fold 5 में 4400mAh की बैटरी है, जो कि अन्य फ्लैगशिप फोनों के बराबर तो बिल्कुल नहीं है। हालांकि फ़ोन जितनी कुशलता से पावर का इस्तेमाल करता है, उससे इसकी बैटरी काफी लम्बी चलती ज़रूर है। इसका मतलब है कि बिना बड़ी बैटरी के भी आप इस पर घंटों तक अपना काम कर सकते हैं।

हालांकि अंदर की बड़ी स्क्रीन पर आप सिंगल चार्ज के बाद काफी समय बिता सकते हैं, लेकिन ये इस बात पर निर्भर करता है कि इस स्क्रीन की ब्राइटनेस कितनी है और आप कितने समय के लिए इसे लगातार इस्तेमाल करने वाले हैं। अगर आप अंदर की स्क्रीन पर Netflix या YouTube से कुछ स्ट्रीम कर रहे हो, तो ये बैटरी लगभग आधा दिन ही चलेगी। हालांकि ब्राइटनेस को कम रखकर और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आप इसे थोड़ा लम्बा और चला सकते हैं। वहीँ अगर आपका काम ज़्यादातर काम कवर स्क्रीन से ही हो जाता है, तो ये एक दिन तक चल जाता है

हालांकि Z Fold 5 में एक बड़ी कमी ये है कि ये काफी धीरे चार्ज होता है। इसमें केवल 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस स्पीड के साथ इस फ़ोन को चार्ज होने में लगभग 1 घंटे और 45 मिनटों का समय लगता है, जो आज के समय में काफी ज़्यादा है और इतने महंगे फ़ोन में इस समय ये चार्जिंग स्पीड एक बहुत बड़ी कमी ही है।

रिव्यु वर्डिक्ट :क्या आपको Samsung Galaxy Z Fold 5 खरीदना चाहिए?

इस समय Samsung Galaxy Z Fold 5 भारत में खरीदने के लिए एक बेस्ट फोल्डेबल फ़ोन ही है। जो भी अन्य विकल्प उपलब्ध हैं, ये फ़ोन आपको उन सभी के मुकाबले एक अच्छा और भरोसेमंद सॉफ्टवेयर अनुभव देता है। Galaxy Z Fold 5 एक कुशलता से भरपूर पावरहाउस है, जिस पर आप किसी भी काम को आसानी से कर सकते हैं। Z Fold 5 बेहद आसानी से सभी डिमांडिंग टास्क को संभाल लेता है। इसके अलग अलग तरह के फ़ीचर, आपके द्वारा दिए गए विभिन्न कामों को आसानी से पूरा करने में मदद करते हैं। विशेष रूप से, यह एक अनोखा डिस्प्ले हमें देता है, जो फोल्ड होकर आसानी से हमारी किसी भी जेब में चला जाता है। नयी और बेहतर हिंज डिज़ाइन के साथ अब ये पूरी तरह से बंद हो जाती है, जिसमें कोई गैप नहीं है और जिससे ये थोड़ा और आकर्षक बन गया है। अब सवाल ये है कि क्या आपको Galaxy Z Fold 5 खरीदना चाहिए? तो हाँ ! बिल्कुल, ख़ासतौर से वो लोग इसमें ज़रूर दिलचस्पी लेंगे, जिनके पास पहले से हीGalaxy Fold 2 या Z Fold 3 है। इसके अलावा जो लोग पहली बार फोल्डेबल फोनों की दुनिया में कदम रखेंगे, उन्हें भी ये एक बहुत अच्छा और स्मूथ अनुभव देगा।

क्यों खरीदें

  • बड़ी और बेहतर फ्लेक्स स्क्रीन
  • मज़बूत बिल्ड क्वालिटी और हिन्ज का गैप कम होना
  • Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
  • चार साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट
  • पहले से बेहतर कैमरा परफॉरमेंस

क्यों ना खरीदें

  • DEX सपोर्ट नहीं है
  • बैटरी लाइफ और चार्जिंग सपोर्ट एवरेज हैं
  • धुल से सुरक्षा के लिए सर्टिफिकेशन नहीं है
Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

ImageSamsung Galaxy Fold होगा सितम्बर महीने में होगा लांच: जाने क्या होंगे बदलाव

कुछ समय पहले स्मार्टफोन मार्किट में फोल्डेबल स्मार्टफोनों की काफी ख़बरे सामने आती थी जिसके बाद Samsung और Huawei ने अपनी-अपनी डिवाइसों को पेश भी किया था लेकिन कुछ परेशानियों की वजह से ये ऑफिसियल मार्किट में लांच नहीं हो पाई। लेकिन आब सैमसंग ने आज आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है Galaxy Fold …

ImageSamsung ने SDC 2019 में दिखाई एक और फोल्डेबल फोन की झलक: हो सकता है Galaxy Fold 2

Samsung Developer Conference 2019 इवेंट को San Jose Convention Center में आयोजित किया। इवेंट में कंपनी ने अपने एक नए फोल्डेबल फोन डिजाईन को शो-ऑफ किया जिसमे इस बार वर्टीकल डायरेक्शन में डिवाइस को फोल्ड किया गया है। देखने में ये डिजाईन आपको फ्लिप फोन की याद दिलवाता है। सैमसंग ने अभी इसके आधिकारिक रूप …

ImageSamsung Galaxy Z Flip 5 Vs Galaxy Z Flip 4: कौन सा फ्लिप आपके लिए बेहतर ?

इसमें कोई दोराहे नहीं हैं, कि फोल्डेबल स्मार्टफोन के बाज़ार में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी Samsung ही है, लेकिन अब इस बाज़ार में प्रतियोगिता बढ़ती जा रही है। अभी Samsung ने अपने Unpacked इवेंट में Fold 5 के साथ Galaxy Z Flip 5 को भी पेश किया है और ये भी अच्छे फोल्डेबल स्मार्टफोनों की लिस्ट …

Imageएक्सक्लूसिव: Samsung Galaxy Z Fold 6 के 360-डिग्री वीडियो और 5K रेंडरों में देखें आकर्षक डिज़ाइन

Galaxy Z Fold 6 के लीक और अफवाहें और धीरे धीरे ज़ोर पकड़ रहे हैं। हाल ही में ये भी सामने आया है कि Samsung इस बार अपने फोल्डेबल फोनों की नयी जनरेशन, Galaxy Ring और Galaxy XR को अगस्त नहीं बल्कि जुलाई में ही लॉन्च कर सकती है। पिछले साल आया Galaxy Z Fold 5, …

Discuss

Be the first to leave a comment.