Samsung इसी महीने अपनी आगामी फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज से संबंधित कई लीक्स सामने आ चुके हैं, और अब हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार इस सीरीज के Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+, और Galaxy S25 Ultra इन तीनों मॉडल्स में निःशुल्क रूप से Google के Premium Gemini AI को शामिल किया जाएगा, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Air India बनी इन-फ्लाइट WiFi सुविधा वाली पहली Air Line कंपनी, ऐसे कर पाएंगे WiFi का उपयोग
Samsung Galaxy S25 सीरीज में मिलेगा फ्री Gemini AI सब्सक्रिप्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी Google के साथ साझेदारी में अपनी आगामी फ्लैगशिप सीरीज में Gemini AI के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को निशुल्क रूप से शामिल कर सकती है, जिससे यूजर्स अतिरिक्त AI फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं, और ये उनके लिए एक फायदा का सौदा साबित हो सकता है।
इसकी जानकारी Android Authority द्वारा साझा की गई है, जिसने अप्रकाशित Google ऐप बीटा वर्जन में इससे संबंधित कुछ क्लू देखें हैं। ये सुविधा इंट्रोडक्टरी ऑफर के रूप में पेश की जा सकती है, और मॉडल्स के अनुसार इसकी अलग अलग अवधि हो सकती हैं, जैसे अल्ट्रा मॉडल के लिए ये अवधि 3 महीने से लेकर 1 साल तक हो सकती है।
जहां एक ओर Samsung अपने फ्लैगशिप फोन्स में फ्री Gemini AI सब्सक्रिप्शन दे रहा है, वहीं Apple भी कुछ AI फीचर्स को फ्री में प्रोवाइड करता है, ऐसे में दोनों कंपनी के बीच बराबर की प्रतिस्पर्धा होने वाली है। इसके अतिरिक्त, Galaxy S25 सीरीज में कार क्रैश डिटेक्शन फीचर को भी शामिल किया जा सकता है, जिसे One UI के बीटा वर्जन में देखा गया है, और ये अल्ट्रा मॉडल में नजर आ सकता है।
ये पढ़ें: POCO X7 Pro HyperOS 2.0 पर रन होने वाला भारत में पहला फोन होगा, देखें अन्य फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।