Samsung अपने किफ़ायती फ्लैगशिप फोनों में एक और नया नाम जोड़ने को तैयार है। कंपनी इस साल के अंत में नया Samsung Galaxy S23 FE (Fan Edition) लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन के बारे में कई रिपोर्ट आयीं हैं, जिनमें अलग अलग बातें हैं। लेकिन इन सभी के बीच आज सामने आयी इसकी तस्वीरों से आज हम कह सकते हैं कि ये रिपोर्ट कुछ हद तक सही हैं, क्योंकि कंपनी इस स्मार्टफोन पर काम कर रही है। OnLeaks के साथ मिलकर Smartprix पर आज हम Galaxy S23 FE की पहली झलक दिखा रहे हैं। इन तस्वीरों में आप Galaxy S23 FE का डिज़ाइन समझ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जुलाई 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in June 2023
Samsung Galaxy S23 FE फिएर्स लुक – 360o व्यू
ये लीक हुई तस्वीरें बताती हैं कि Samsung Galaxy S23 FE में आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है और इनका डिज़ाइन भी S23 सीरीज़ के स्मार्टफोनों जैसा ही है।

इन तीन कैमरों में एक टेलीफ़ोटो सेंसर भी शामिल हो सकता है, जो अक्सर इस कीमत पर नहीं मिलता है। इससे पहले 2021 में Galaxy S21 FE आया था, जो इसका प्रीडिसेस्सर है और इसके मुकाबले यहां कैमरा डिज़ाइन में काफी अंतर देखा जा सकता है।

अगर हम Samsung के इस साल आये स्मार्टफोनों से Galaxy S23 FE की तुलना करें तो, ये काफी हद तक Galaxy A54 जैसा दिखता है। इस स्मार्टफोन में आपको एक फ्लैट डिस्प्ले मिलने के आसार हैं, जो लगभग 6.4 इंच की हो सकती है।

स्क्रीन में ऊपर बीच में पंच-होल कैमरा मिलेगा और नीचे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर। वहीँ रियर पैनल पर Galaxy S23 FE में एक साफ़ और सादा डिज़ाइन है, जिसमें तीन कटआउट में तीन कैमरे हैं, जो सतह से थोड़ा ऊपर आते दिखते हैं और नीचे कंपनी की ब्रैंडिंग है।

Galaxy S23 FE का माप 158 x 76.3 x 8.2mm होगा जिससे ये साफ़ है कि ये एक कॉम्पैक्ट और पतला स्मार्टफोन है, जिसे एक हाथ से आसानी से चलाया जा सकेगा।
Samsung Galaxy S23 FE: अभी तक सामने आयी सारी जानकारी ?
परफॉरमेंस की बात करें तो, Samsung Galaxy S23 FE में Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट आ सकता है। हालांकि ये पिछले साल का चिपसेट है, लेकिन परफॉरमेंस के मामले में ये आपको एक फ्लैगशिप फ़ोन का अनुभव देने में सक्षम है। लेकिन कुछ रिपोर्टों का कहना ये भी है कि Galaxy S23 FE ओक्टा कोर Exynos 2200 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। इसके अलावा इसमें 6.4 इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले आने के आसार हैं।
Samsung Galaxy S23 FE में कंपनी आपको दो स्टोरेज वैरिएंट ऑफर कर सकती है। फ़ोन में 6GB और 8GB के रैम विकल्प और 128GB और 256GB के स्टोरेज विकल्प मिलने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसके अलावा इसमें 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी मिल सकती है।
- Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 के पूरे स्पेसिफिकेशन और रेंडर लीक
- OnePlus 12 एक नई चिपसेट के साथ हो सकता है दिसंबर में लॉन्च
- भारत में इस दिन लॉन्च होंगे OnePlus Nord 3, Nord CE 3 और Nord Buds 2r
अब अगर कैमरा की बात की जाए, तो ये स्मार्टफोन 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ आ सकता है और सूत्रों का कहना है कि इसमें वही प्राइमरी सेंसर होगा, जो कंपनी ने Galaxy S22 और Galaxy S23 स्मार्टफोनों में इस्तेमाल किया है। जबकि अगर आप Galaxy S21 FE को देखें, तो उसमें 12MP का मुख्य कैमरा मौजूद है।
हालांकि Samsung की तरफ से इस स्मार्टफोन को लेकर किसी तरह कोई चर्चा नहीं है, लेकिन इन नयी तस्वीरों के आधार पर हम ये कह सकते हैं कि 27 जुलाई को Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को लॉन्च करने के बाद कंपनी इस नए S23 FE स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी करेगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।