Home न्यू लांच Samsung Galaxy S21 FE को पहले बुक करने पर आप पा सकते...

Samsung Galaxy S21 FE को पहले बुक करने पर आप पा सकते हैं फ्री Galaxy SmartTag

0

Samsung ने आज भारत में अपना नया फैन एडिशन स्मार्टफोन Samsung Galaxy S21 FE 5G लॉन्च कर दिया है। ब्रैंड का इस साल का ये पहला स्मार्टफोन है, जिसे पहले CES में और अब भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में एक बेहतरीन कैमरा, नया एक्सीनॉस चिपसेट, और काफी अच्छी डिस्प्ले मौजूद हैं। आइये इसके बारे में आपको सभी चीज़ें विस्तार से बताते हैं।

Samsung Galaxy S21 FE 5G कीमत और उपलब्धता

Galaxy S21 FE 5G में दो स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च हुए हैं। 8GB+128GB मॉडल की कीमत 54,999 रूपए है और 8GB+256GB स्टोरेज की कीमत 58,999 रूपए है। लेकिन लॉन्च ऑफर भी यहां कंपनी दे रही है। HDFC क्रेडिट / डेबिट कार्ड के साथ खरीदने पर, सीधे 5,000 रूपए का कैशबैक मिलेगा। इसके बाद फ़ोन की कीमत 49,999 रूपए और 53,999 रूपए होगी।

ये स्मार्टफोन Amazon.in, Samsung.com, और लीडिंग ऑफलाइन रिटेल स्टोरों पर उपलब्ध है। इसे 11 जनवरी से ख़रीदा जा सकता है। इस फ़ोन को आप बैंगनी (Lavender), सफ़ेद (White), ग्रे (Graphite), और ऑलिव (Olive) रंगों में खरीद सकते हैं।

ये पढ़ें: Xiaomi भारत में लेकर आया 15 मिनटों में फुल चार्ज होने वाला पहला फ़ोन; कीमतें करेंगी आपको हैरान

Color Variants

Samsung Galaxy S21 FE 5G प्री-आर्डर

Galaxy S21 FE 5G के प्री-आर्डर पिछले हफ्ते ही शुरू हो चुके हैं। अगर आप फ़ोन की बुकिंग करना चाहते हैं, तो Samsung India’s e-Store पर 999 देकर आप इसकी “प्रायोरिटी डिलीवरी” का एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आपको बुकिंग करने पर 2,699 रूपए का Samsung Galaxy SmartTag भी मिलेगा।

Samsung Galaxy S21 FE 5G के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में आपको एक प्रीमियम डिज़ाइन मिलता है। इसके रियर पैनल पर कैमरा सेटअप को भी एक स्टाइलिश लुक दिया गया है। पिछली साइड आपको एक दम सादी या कहें कि प्लेन मिलती है, लेकिन इसका फील प्रीमियम है। इसमें आपको मैट फिनिश मिलेगी और ऊपर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा हैं और मॉड्यूल के ठीक बाहर एक LED फ़्लैश है।

सामने की तरफ देखने पर इसमें आपको एक 6.4-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलती है। इस 5G फ़ोन में भारत में ओक्टा कोर Exynos 2100 चिपसेट दिया गया है। साथ ही सॉफ्टवेयर साइड पर आपको एंड्राइड 12 के साथ One UI 4.0 है। Samsung Galaxy S21 FE में अंदर 4500mAh की बैटरी है और साथ में 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।

Samsung Galaxy S21 FE Olive color variant live images by Mukul Sharma

अब अगर कैमरा की बात करें तो, इसमें आपको ट्रिपल सेटअप मिलता है। फ़ोन में 12MP का मुख्य कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलीफ़ोटो लेंस फिट किया गया है। सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है, जिसे पंच-होल कटआउट में फिट किया गया है।

इसमें आपको कई सारे शूटिंग मोड भी दिए गए हैं, जिनमें मल्टी-कैमरा रिकॉर्डिंग मोड, नाईट मोड, इत्यादि। इसके अलावा इसमें आपको Samsung की कुछ ऐप्स, bixby असिस्टेंट, USB Type-C पोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC के साथ Samsung Pay, सिंगल/ड्यूल सिम स्लॉट, USB Type-C ऑडियो जैसे फ़ीचर भी दिए गए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version