Home न्यूज़ Samsung Galaxy S10 में कैसे करे Google Pixel Camera का इस्तेमाल?

Samsung Galaxy S10 में कैसे करे Google Pixel Camera का इस्तेमाल?

0

Samsung Galaxy S10 साल 2019 में सैमसंग द्वारा पेश किया गया सबसे लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसने आने वाले फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोनों के लिए एक अलग ही बार सेट कर दी है। डिवाइस में आपको अक्फी नए और क्रिएटिव कैमरा फीचर भी मिलते है। लेकिन अब आप अपने Galalxy S10 पर गूगल पिक्सेल कैमरे का इस्तेमाल कर सकते है। (Read in English)

यानि की आप सैमसंग के हार्डवेयर और गूगल से सॉफ्टवेयर कॉम्बिनेशन से अआप्को एक बेहतरीन इमेज आउटपुट देखने को मिलेगा।

अभी के लिए यह Google Camera Port स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट वाले S10 में ही इस्तेमाल किया जा सकता है जिसका मतलब है यह इंडिया में उपलब्ध नहीं होगा तो अभी आपको इस फीचर के इस्तेमाल के लिए थोडा इन्तजार करना पड़ सकता है।

लेकिन जो यूजर स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट वाले डिवाइस का इस्तेमाल करते है तो इसका अभी से इस्तेमाल कर सकते है। तो चलिए देखते है पूरी प्रोसेस:

यह भी पढ़िए: 48MP के साथ उपलब्ध साल 2019 के बेस्ट स्मार्टफोन

कैसे करे Goolge Camera Port को इनस्टॉल?

पहला तरीका:

यह नया Google Camera Port APK cstark27 और Arnova8g2 के द्वारा डेवलप्ड किया गया है। यह Beta6 वर्जन हो सकता है।

  • अगर आपने कंप्यूटर पर डाउनलोड किया है तो सबसे पहले APK को फ़ोन में स्टोर करे।
  • APK को इनस्टॉल करे।
  • इनस्टॉल होने के बाद, इसके बाद एप्लीकेशन सेटिंग पर जाये।
  • क्विक सेटिंग्स >> एडवांस्ड >> FIX पर टेप करे।
  • इसके बाद FIX के तहत यह बदलाव करे, Raw Format > Raw Sensor और Viewfinder Format > YUV_420_888
  • अब वापस सेटिंग में जाएँ, थोडा नीचे की तरफ जाये >> Advanced। HDR+ कण्ट्रोल पर टेप करे।
  • कैमरा पर जाये और फिर HDR आप्शन में जाके HDR+ Enchanced को सेलेक्ट करे।

दूसरा तरीको:

आप सिर्फ config file (s10csMar2.xml) को डाउनलोड करे और फिर कैमरा एप्लीकेशन में जाके नीचे दिए स्टेप को फॉलो करे:

  • रूट स्टोरेज में config file को path/internal storage/Gcam/Configs में जाके extract करे।

  • एप्लीकेशन को खोले और शटर बटन के पास ब्लैक एरिया पर टेप करे।

  • s10csMar2.xml को सेलेक्ट करे।

  • restore को सेलेक्ट करे।

यहाँ यह ध्यान देने वाली बात यह है की पोर्ट्रेट मोड इवल ह्यूमन-फेस और एनिमल के साथ ही काम करता है। इसके अलावा धीरे-धीरे पोर्ट और कॉन्फ़िगरेशन फाइल की क्वालिटी भी बेहतर होगी क्योकि डेवलेपर भी एप्प को और बेहतर बनायेंगे।

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy S10+ का रिव्यु: होगा साल का बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन?

Google Camera पोर्ट के फायदे

गूगल कैमरा पोर्ट के Samsung Galaxy S10 में इस्तेमाल करने पर आपको जो फायदे प्राप्त होगे वो है:

  • बेहतर शार्पनेस, डायनामिक रेंज, डिटेल्स, और बेहतर कलर
  • Google के Night Sight से बेहतर नाईट शॉट ले सकते है

तो अपनी डिवाइस पर अगर आप इस गूगल पोर्ट का इस्तेमाल कर पा रहे है तो अपनी एक्सपीरियंस को शेयर करे नीचे कमेंट सेक्शन में।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version